सुभ्रांशु सेनापति का बायोग्राफी, CSK Player Subhranshu Senapati Biography in Hindi

CSK Player Subhranshu Senapati Biography in Hindi

Subhranshu Senapati Biography: जिस भी किसी व्यक्ति के पास प्रतिभा होती है। वह व्यक्ति अवश्य सफल होता है। इसकी सफलता निश्चित हो जाती है क्योंकि इसने इमानदारी से परिश्रम किया है। ऐसे ही आज मैं एक ऐसे क्रिकेटर के जीवन परिचय से आप सब को रूबरू कराने वाला जिसका नाम है शुभ्रांशु सेनापति।

दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कितने संघर्षों के बाद इसे आईपीएल में खेलने के लिए अवसर मिला आईपीएल में विशेष योगदान तो नहीं रहा हालांकि लेकिन घरेलू क्रिकेट में शुभ्रांशु सेनापति का काफी योगदान रहा है.

CSK Player Subhranshu Senapati Biography in Hindi

CSK Player Subhranshu Senapati Biography in Hindi

सुभ्रांशु सेनापति एक ऐसे स्थान से आते हैं जहां पर लोग दो वक्त की खाने के लिए संघर्ष करते हैं ऐसे में इस प्रतिकूल परिस्थिति में यह क्रिकेटर संघर्ष की आंच में ऐसा तपा कि आज वह चमकता हुआ सोना बनकर के निकला है। इस चमकते सोने को चेन्नई सुपर किंग ने ₹200000 में खरीदा है। पिछले संस्करण में भी ₹2000000 में खरीदा गया था और 2023 के संस्करण में भी।

सुभ्रांशु सेनापति का जन्म कब और किस स्थान पर हुआ था-

उड़ीसा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शुभ्रांशु सेनापति का जन्म 30 दिसंबर 1996 को भारत के उड़ीसा राज्य के केंदुझर नामक स्थान पर हुआ था शुभ्रांशु सेनापति एक ऐसे स्थान से आते हैं जो अति पिछड़ा हुआ है जो समाज के मुख्यधारा से कटा हुआ है वहां पर गरीबी भुखमरी कुपोषण अपने चरमोत्कर्ष सीमा पर है।

सुभ्रांशु सेनापति के माता और पिता का नाम क्या है?

सुभ्रांशु सेनापति के माता का नाम आराधना सेनापति है। जो पेशे से एक हाउसवाइफ हैं और इसके अलावा वह कोल माइंस में भी काम करती हैं। इसके अलावा इनके पिता का नाम प्रदीप सेनापति है वह भी एक कोल वर्कर हैं।

सुभ्रांशु सेनापति की शिक्षा किस विश्वविद्यालय से हुई थी-

5 फीट 6 इंच की हाइट वाला क्रिकेटर सुभ्रांशु सेनापति की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से हुई थी और उसके बाद की शिक्षा उन्होंने भुवनेश्वर से की। इतना ही नहीं पढ़ाई के साथ वह पार्ट टाइम जॉब भी करते थे। जिससे परिवार के ऊपर उनके खर्चों का बोझ ना पड़े और जो पैसे बच भी जाते थे उससे परिवार की मदद भी करते थे।

सुभ्रांशु सेनापति क्रिकेट कैरियर कैसा रहा है?-

सुभ्रांशु सेनापति अपने गिरिराज उड़ीसा की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं उन्होंने अक्टूबर 2016 में रणजीत साथी के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। सुभ्रांशु सेनापति ने प्रथम श्रेणी के कुल 35 मैच खेले हैं। जिनमें से उनका हाईएस्ट स्टोर 173 रन का है और इसके अलावा उन्होंने प्रथम श्रेणी में 5 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 1853 रन बनाया है।

इतना ही नहीं वह उड़ीसा की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 2018 के रणजी मैच में 617 रन भी बनाए थे। वही बात करें उनकी लिस्ट ए क्रिकेट की उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट के कुल 22 मैच खेले हैं। इन 22 मैचों में लगभग 35 के औसत से 549 रन बनाए हैं 5 49 रनों में 1 शतक शामिल है और 2 अर्धशतक शामिल है।

3 फरवरी 2017 को टी-20 क्रिकेट में T20 क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने कुल T20 मैच 21 खेले हैं और 30 के औसत से 499 रन बनाए हैं। जिनमें 2 अर्धशतक शामिल है और उनका हाईएस्ट स्कोर टी20 का 64 रन का है।

सुभ्रांशु सेनापति का आईपीएल का सफर कैसा रहा है?

शुभ्रांशु सेनापति 2022 के आईपीएल में 2000000 रुपए में खरीदे गए थे और इस सत्र के आईपीएल में भी ₹2000000 खरीदे गए हैं। सौभाग्य बात यह है कि वह सबसे सफल टीम चेन्नई टीम के हिस्सा है।

अपने अनुभव को साझा करते हुए शुभ्रांशु सेनापति ने बताया कि सूरत में फ्री कैंप सीजन के मैच में माही भाई ने कैसे उन्हें अपनी कमियों को सुधारने के लिए प्रेरित किया और इसके अलावा किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाना है और किस गेंदबाज के खिलाफ रक्षात्मक रूख दिखाना है। यह सब बारीकिया माही भाई ने मुझे बताया।

https://news4life.in/team-that-never-win-in-ipl-history/

सुभ्रांशु सेनापति का नेटवर्थ कितना है-

सुभ्रांशु सेनापति का नेटवर्थ ₹5000000 है। इनके आय का प्रमुख स्रोत डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल है इसके अलावा उन्हें कुछ पैसे की कमाई एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से भी हो जाती है।

सुभ्रांशु सेनापति का रिलेशनशिप स्टेटस-

क्रिकेटर शुभ्रांशु सेनापति का रिलेशनशिप स्टेटस कुछ विशेष नहीं है। विशेष इसलिए नहीं है क्योंकि वह किसी भी एक्ट्रेस या मॉडल को डेट नहीं कर रहे हैं। ऐसा कोई न्यूज़ भी नहीं आया है अभी रीसेंट में। वह खुद ही अपने साक्षात्कार में बता चुके हैं कि वह सिर्फ अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहते हैं। उनका ड्रीम है अभी इंडिया टीम में खेलना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *