आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे कोई नही तोड़ सकता, Unbreakable Records of IPL

Unbreakable Records of IPL

Unbreakable Records of IPL: इस समय आईपीएल का सोलवा सीजन खेला जा रहा है। बता दे कि आईपीएल में कई खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं ऐसे में कई रिकॉर्ड बनते हैं तथा कई रिकॉर्ड टूटते हुए दिखाई देते हैं। आज हम आपको पांच ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन नहीं है पर मुश्किल जरूर है।

Unbreakable Records of IPL

Unbreakable Records of IPL

विराट कोहली 975 रन

IPL 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान आईपीएल में केवल विराट कोहली का ही नाम गूंज रहा था दरअसल 2016 में विराट कोहली ने पूरे सीजन गेंदबाजों की जमकर क्लास ली थी। इस दौरान उन्होंने आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया था बता दे कि विराट कोहली ने आईपीएल 2016 सीजन में 16 मुकाबले खेलते हुए 975 रन बना डाले थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए थे। बता दें कि आईपीएल इतिहास के एक सीजन में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए यह सबसे ज्यादा रन है।

क्रिस गेल 175 रन

वही इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिस गेल का आता है जिन्होंने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी। बता दें कि आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल के बनाए 175 रन सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

चेन्नई के नाम यह बड़ा रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के नाम भी आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। जिसके आसपास भी कोई टीम नहीं दिखाई दे रही है। दरअसल आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा प्लेऑफ पहुंचने वाली एकमात्र टीम है। बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है तो वही चार बार आईपीएल का खिताब भी जीता है।

कोलकाता के गेंदबाजों का रिकॉर्ड

साल 2017 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी टीम को आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया था। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात्र 49 रनों पर ही ढेर कर दिया था जो कि आईपीएल इतिहास का अभी तक का सबसे छोटा स्कोर है

गेल ने बनाए 1 ओवर में 37 रन

आईपीएल 2011 सीजन में कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ क्रिस गेल ने 1 ओवर में 37 रन बना डाले थे। यह आईपीएल इतिहास का अभी तक का सबसे महंगा ओवर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *