घर से बगावत और फिर लम्बा संघर्ष, राखी सावंत के सफलता की कहानी, Rakhi Sawant Biography in Hindi

Rakhi-Sawant-Biography-in-Hindi

Rakhi Sawant Biography: Indian dancer and actress Rakhi Sawant हमेशा चर्चा में रहती है. media और industry में Rakhi की अलग तरह की पहचान है. आज Rakhi जितनी famous है वो उनका luck नहीं, उनकी कड़ी मेहनत है.

लेकिन एक वक्त ऐसा था जब Rakhi को खाना तक नसीब नहीं होता था. इतना ही नहीं Rakhi की जिंदगी से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें है जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाओगे। तो Rakhi की childhood से लेकर married life तक की पूरी कहानी जानने के लिए जुड़े रहे हमारे स्टोरी के साथ अंत तक.

25 नवंबर 1978 को Mumbai में एक बच्ची का जन्म हुआ जिसका नाम Neeru Bheda रखा गया. जी हाँ दोस्तों पहले Rakhi का नाम Neeru Bheda था. लेकिन जब Rakhi के पहले पिता ने उनकी माँ को छोड़ दिया तो Rakhi की माँ ने Anand Sawant जोकि एक police constable थे. उनसे दूसरी शादी कर ली Rakhi की माँ hospital में आया का काम करती थी. उस वक्त राखी एक चाल में रहती थी. जहाँ लड़कियों को अलग नजरिए से रखा जाता था. वहाँ के कायदे और कानून बहुत सख्त थे.

Rakhi Sawant Biography in Hindi

वहाँ माँ बाप जब अपने काम के लिए बाहर जाते थे तो अपने बच्चों की safety के लिए घर से बाहर ताला लगाकर जाते थे. कभी-कभी तो ऐसा भी होता था कि Rakhi के घर खाना खाने को नहीं होता था और पड़ोसी जो खाना फेंक देते थे. राखी उसी को उठाकर खा लेती थी अब Rakhi बड़ी हो रही थी और वो अपनी माँ से जिद करने लगी कि मुझे भी सारे बच्चों की तरह school जाना है.

इसके बाद Rakhi की माँ ने उनका admission तो करा दिया लेकिन वो वक्त रहते fees भी जमा नहीं कर पाती थी. Rakhi को बचपन से ही dance करने का बहुत शौक था और चाहत थी कि मैं TV पर दिखूँ। लेकिन उस चाल में रहकर सपने देखना भी गुनाह था. लेकिन Rakhi ने सपने देखे। Rakhi जब कभी भी dance करती तो Rakhi के माँ पापा Rakhi को बहुत मारते थे.

Rakhi सपने देख रही थी heroine बनने के. लेकिन उनकी family वाले बिलकुल भी नहीं चाहते थे कि Rakhi ऐसा कुछ करें। Rakhi ने एक दिन अपने माँ-पापा के पैसे चोरी किए और घर से भाग गयी और दो-तीन लड़कियों के साथ किराए के घर में रहने लगी. Rakhi जहाँ भी audition देने जाती थी. उन्हें वहीं से reject कर देते थे और बोल देते थे कि तुम कुछ नहीं बन सकती। तुम्हारी शक्ल और अक्ल दोनों में ही दम नहीं है. ना तुमसे dance होगा ना acting.

Rakhi इन rejection के बाद बिलकुल भी चुप बैठने वालों में से नहीं थी. उन्होंने dance सीखना शुरू कर दिया। Rakhi कभी-कभी अकेले बैठकर सोचती थी कि कितने खुशनसीब होते है वो लोग जिनकी family उन्हें support करती है. उस वक्त Rakhi को कहीं से भी support नहीं मिला।

लेकिन Rakhi ने हिम्मत नहीं हारी और सोच लिया था कि industry में अपनी पहचान बनानी है ताकि papa भी आकर सामने से ये बोले कि Bollywood में जाने का फैसला तुम्हारा सही था. बहुत मेहनत करने के बाद Rakhi को film अग्नि चक्र में काम करने का मौका मिला। इसके बाद Rakhi को कुछ फिल्मों में item song करने के लिए चुना गया. जैसे “जिस देश में Ganga रहता है”, जोरू का गुलाम और ये रास्ते हैं प्यार के.

लेकिन Rakhi को अपने career का सबसे बड़ा break तब मिला जब उन्होंने song Mohabbat Hai Mirchi के लिए चार बार audition दिया और इन्हें वहाँ select कर लिया गया. इस song को करने के बाद Rakhi ने बड़ी-बड़ी फिल्मों में जैसे Masti और मैं हूँ ना में छोटे-मोटे role किए. इन फिल्मों को करने के बाद Rakhi को पहचान मिलने लगी और उनकी fan following बढ़ने लगी.

फिर राखी का एक रीमिक्स म्यूजिक वीडियो परदेसिया रिलीज हुआ जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े। इसके बाद राखी को स्टार वर्ड पर आने वाला फेमस टॉक शो कॉफी विद करण में भी बुलाया गया. अब राखी को काफी पहचान मिल चुकी थी और इसीलिए उन्होंने अपने चैट शो की शुरुआत की. जिसका नाम था द राखी सावंत शो और गेस्ट की लिस्ट में शामिल हुए, कई बड़े-बड़े बॉलीवुड एक्टर जैसे आमिर खान और शिल्पा शेट्टी।

साल 2006 की बात है, जब Rakhi पहली बार controversy का हिस्सा बनी. दरअसल हुआ ऐसा कि Bollywood singer Mika Singh ने अपने birthday पर Rakhi Sawant को जबरदस्ती kiss कर लिया था. लेकिन ये करके वो media की नजरों से नहीं बच पाए. जिसके बाद Rakhi ने Mika Singh के खिलाफ police में complaint कराई। इन सबके बाद Rakhi Colors पर आने वाले controversial show Bigg Boss का भी हिस्सा बनी और उन्होंने कैमरे के सामने खूब controversy बटोरी और drama किया। लेकिन फिर वो चार हफ्तों में eliminate हो गयी. कुछ ही दिनों बाद Rakhi की wild card से फिर से Bigg Boss के घर में entry हुई और वो इस season top four में भी पहुँची थी.

दोस्तों उस time Rakhi, Abhishek Awasthi के साथ relationship में थी. Rakhi ने Abhishek Awasthi के साथ नच बलीये season four में participate किया। इनकी जोड़ी इस show की first runner up रही. राखी और Abhishek ने कई सालों तक एक दूसरे को date किया जिसके बाद किसी कारण की वजह से दोनों अलग हो गए.

साल 2018 राखी के लिए most controversial साल साबित हुआ क्योंकि actress तनुश्री दत्ता ने me too movement में नाना पाटेकर का नाम लिया और वही राखी सावंत ने नाना पाटेकर को support किया। राखी ने अपने बयान में बोला कि तनुश्री दत्ता लेसबियन है. वो नाना पाटेकर को फंसाना चाहती है. उस time राखी बहुत सुर्खियों में रहीं।

राखी का एक और show काफी famous हुआ था. जिसमें उन्होंने अपना स्वयंवर रखा था. हालांकि ये स्वयंवर सिर्फ TRP के लिए था. वहाँ उन्होंने किसी से शादी नहीं की. एक time Rakhi Deepak Kalal के साथ भी relationship में आ गयी. जिसके बाद Rakhi ने media introduction के दौरान Deepak Kalal के साथ अपनी शादी का ऐलान किया। इतना ही नहीं Rakhi ने live सुहागरात का भी ऐलान कर दिया।

हालांकि सभी लोग ये समझ रहे थे कि Rakhi ऐसा media attention और लोगों की attention के लिए कर रही है और फिर अचानक साल 2019 में Rakhi ने business and NRI Ritesh के साथ शादी कर ली. फिर दोनों ही 2020 में Bigg Boss 14 में नजर आए. धीरे-धीरे इनके रिश्ते में दरार आने लगी और 2022 में दोनों अलग हो गए.

इसी साल Rakhi ने Adil को date करना शुरू कर दिया था. हाल ही में Rakhi Bigg Boss मराठी में नजर आ रही थी. लेकिन उनकी mummy की तबियत ठीक ना होने के कारण Rakhi Big Boss के घर से बाहर आ गयी और hospital में ही अपनी माँ के साथ एक video share किया। जिसमें Rakhi बहुत ज्यादा रो रही थी.

Rakhi ने बताया कि उनकी माँ को cancer है. जिस वजह से वो अभी hospital में admit है. इसी के साथ Rakhi ने ये खुलासा भी किया कि उनकी और Adil की शादी हो चुकी है. सबूत के तौर पर Rakhi ने fans के साथ शादी किए हुए photos share किए. जिसमें वो Adil से शादी कर रही थी. साथ ही दोनों वरमाला भी पहने थे. इसके बाद जब media वालों ने Adil से इस बारे में पूछा तो Adil ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद कई लोग उन photos को fake भी बताने लगे.

Rakhi को इस सब की उम्मीद नहीं थी. इसीलिए उनका emotional breakdown हो गया. वो काफी टूट कर रोती हुई नजर आयी और वो रोते हुए बोल रही थी. मेरा कोई नहीं है इस दुनिया में. तो friends ये थी Life Story Rakhi Sawant की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। कमेंन्ट करके जरूर बताना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *