Who is Vanshika: 10वीं की स्टूडेंट हैं Farmani Naaz के ‘चढ़ती जवानी’ गाने की ‘हीरोइन’ Hapur की Vanshika, रातों रात ऐसे चमकी किस्मत, Dancer Vanshika Biography

Dancer Vanshika Biography

Dancer Vanshika Biography: ‘हर हर शंभू’ गाना गाकर फेमस हुई सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने अब अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. ‘चढ़ती जवानी मेरा लुट गया चैन’ फरमानी के नए गाने का नाम है और इस गाने में आवाज फरमानी नाज ने ही दी है. लेकिन फरमानी के इस नए गाने की हीरोइन कहे या फिर डांसर कहे वो वंशिका हैं. वायरल डांस गर्ल वंशिका फ़िलहाल 10वीं की छात्र हैं और आगे फिल्मों में काम करना चाहती हैं.

Dancer Vanshika Biography

Chadti Javani song Vansihka | Chadti Javani new song | pakka badam vansihka | farmani Naaz singer

अकसर ऐसा कहा जाता है कि अगर इंसान में टैलेंट हो और कुछ करने और आगे बढ़ने जज्बा हो तो फिर कोई मुश्किल भी उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है. फरमानी नाज के हालिया रिलीज नए गाने की हीरोइन वंशिका (Viral Girl Vanshika) भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जो तमाम मुश्किलों और संघर्ष के बाद भी अपनी खास पहचान बनाने की कोशिश में लगातार लगी हुई हैं.

फरमानी नाज़ के गाने की हीरोइन कौन?

जी हां, दोस्तों हापुड़ की रहने वाली वंशिका ने ही Farmani Naaz के नए गाने चढ़ती जवानी गाने में एक्टिंग की है. इस गाने के अंदर ट्रेडिशनल आउटफिट में वो (Vanshika) काफी स्टनिंग और खूबसूरत लग लग रही हैं. इस गाने में वंशिका के डांस को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

गौरतलब है कि यह वहीं वंशिका हैं, जिन्हें आप अक्सर फरमानी नाज के वीडियोज में देखते हैं. फरमानी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Vanshika के साथ ही ज्यादातर वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. कई सारे वीडियो में तो फरमानी लिप सिंक करती दिखती हैं, जबकि वंशिका उसी वीडियो में अपने डांस से फैंस को इंप्रेस करती हैं.

यहां पर देखें इस नए गाने का वीडियो 

 

वंशिका के एक डांस के वायरल होने के बाद फरमानी नाज के घर पहुंची थीं. वंशिका ने अपने वीडियो फरमानी के घर का टूर भी कराया था और उनके स्टूडियो में किस तरीके से काम होता है, ये भी अपने फैंस को दिखाया था. वंशिका ने फरमानी नाज़ के स्टूडियो में गाना गाकर, स्टूडियो में गाने का अनुभव लिया था.

शानदार डांस मूव करती हैं वंशिका

वंशिका डांस गजब का करती हैं और उनका ये टैलेंट बचपन से है. उसने डांस के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली है.  Vanshika के डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वायरल होते रहते हैं. वंशिका के डांसिंग टैलेंट से इंप्रेस होकर फरमानी नाज और उनकी पूरी टीम वंशिका को आगे बढ़ाने में फिलहाल पूरा सपोर्ट कर रही है. इस सम्बन्ध में फरमानी की टीम ने अपने लेटेस्ट वीडियो में यह जानकारी दी थी.

वंशिका के बारे में बहुत सारी बातें यहाँ पर हो ही गई हैं तो आइए आपको उनके बारे में कुछ और खास चीजें आपको  बताते हैं. वंशिका सोशल मीडिया पर वायरल गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. दरअसल, कुछ महीने पहले उन्होंने अपना एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था. फिर कुछ दिनों में वंशिका का वो डांस वीडियो तेजी से रातों रात वायरल हो गया और तब से लोग वंशिका और उसके डांस को जानने लगे हैं.

अब यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं वंशिका (Vanshika)

वंशिका आजकल अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर अपने डांसिंग वीडियोज को शेयर करती हैं. Vanshika Hapur Official Vk के नाम यूट्यूब पर वंशिका का चैनल है. वंशिका फिलहाल 10वीं क्लास में सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं और वे उत्तर प्रदेश के हापुर की रहने वाली हैं.

वंशिका ने कुछ दिनों पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग करने के लिए जाना चाहती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मौका मिला तो फिल्म इंडस्ट्री में अपने मां-बाप को मदद करने के लिए जाऊंगी, क्योंकि मैं बहुत गरीब परिवार से हूं.

फरमानी नाज के म्यूजिक वीडियोज में दिखने के बाद से से वंशिका अब और ज्यादा हर जगह छाई हुई हैं. इस गाने के रिलीज़ के बाद से फरमानी के साथ वंशिका भी काफी ज्यादा फेमस हो रही हैं. अब लोग वंशिका और उसके डांसिंग टैलेंट को को जानने लगे हैं. फिलहाल Vanshika भी सोशल मीडिया के जरिए मेहनत करते हुए कायमाबी की सीढ़ी चढ़ने की लगातार कोशिश कर रही हैं. अब देखते हैं कि उनके कौन से कौन से और कितने सपने पूरे होते हैं.

अगर वंशिका के बारे और भी डिटेल में जानना चाहते हैं तो इस इस आर्टिकल को भी पढ़ें:

 

काली साड़ी वाली वायरल डांसर Vanshika है जो Hapur की रहने वाली है और Kiran Nayak उर्फ़ Akanksha का दावा गलत है जो Mainpuri से है, Viral Dancer Vanshika Real Biography and Lifestyle

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *