Five Spoiled Brats of Bollywood Stars: बी टाउन और उनके घर शीशे की महल की तरह है। बाहर से जितने ही साफ और सुंदर दिखते हैं, अंदर से उतने ही गहरे और काले हैं. आए दिन इन महलों में कोई ना कोई controversies चलते ही रहता है। पहले तो ये स्टार अपने controversy में खुद उलझे रहते थे और अब उनके बच्चे भी मानो इस प्रथा को आगे बढ़ा रहे हो।
Five Spoiled Brats of Bollywood Stars
Table of Contents
कई ऐसे स्टार किड्स है जिनका नाता अभी से विवादों से जुड़ गया है। जिसमें शाहरुख खान के बेटे से लेकर अमिताभ बच्चन की बेटी तक का नाम है। Five Spoiled Brats of Bollywood Stars टाइटल के इस नए स्टोरी में हम आपको इन फाइव स्टार किड्स के 5 सबसे बड़ी controversy के बारे में बताने वाले हैं।
नंबर 5 पर है आर्यन खान (Controversies of Aryan Khan)
दोस्तों बॉलीवुड में अब तक के सबसे popular actor यानि कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को तो पूरी दुनिया जानती है और आर्यन खान कई बार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं अपने controversies को लेकर। लेकिन दोस्तों दो बार कुछ ऐसा हुआ था कि जिसमें इन्हें सबसे ज्यादा controversial star kid में से एक बना दिया था।
पहली बार ऐसा हुआ कि इनका और अमिताभ बच्चन की नातिन “नव्या नवेली नंदा” का एमएमएस leak हुआ था जो कि आगे जाकर दोनों परिवारों द्वारा fake बताया गया. लेकिन इसके इन दोनों के image को बहुत ही ज्यादा चोट पहुँची थी और सबसे ज्यादा आरोप तो आर्यन खान पर लगा कि इन्होंने जानबूझकर इस वीडियो को लीक करवाया था। दोस्तों इस बात को तो उस समय बहुत ज्यादा दबा दिया गया था. जिससे किसी को इतना कुछ ज्यादा पता नहीं चला पर कुछ महीने पहले कुछ ऐसा हुआ था जिसे दबाना impossible हो गया था और लगभग हर एक को पता चल गया था।
दोस्तों हम उस yatch पार्टी की बात कर रहे हैं जिसमें बहुत ही ज्यादा ड्रग्स और कोकिन का इस्तेमाल करते हुए लोगों को पकड़ा गया था और इसमें से एक आर्यन खान भी थे। लेकिन इनका कहना था कि वो सब मस्ती मजाक था और इन्होंने ड्रग्स नहीं लिया था। पर इनकी व्हाट्सएप चैट कुछ और ही बता रही थी जिस वजह से इन्हें अरेस्ट करके कुछ दिन तक जेल में भी रखा गया था.
नंबर 4 पर है नव्या नवेली नंदा (Controversies of Navya Naveli Nanda)
बॉलीवुड के बिग बी यानि कि अमिताभ बच्चन की नव्या नवेली नंदा वैसे तो फिल्मों की दुनिया से बहुत ही ज्यादा दूर है. इन्हें acting में इतना ज्यादा रूचि नहीं है जिसके वजह से अब तक कोई भी फिल्म में नहीं दिखी है और ना ही इन्होंने कोई एड की है. लेकिन इसके बावजूद कुछ वक्त पहले एक बहुत ही खतरनाक controversy शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का एक एमएमएस स्कैंडल हुआ था जिसमें नव्या नवेली नंदा का भी नाम शामिल था और उस वायरल हुए एमएमएस वीडियो में यह दोनों स्टार kids आपस में private moment share करते हुए दिख रहे थे.
दोस्तों उस वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया पर बहुत ही जल्दी, बहुत ही ज्यादा वायरल करवा दिया था। जिसके बाद इन दोनों स्टार किड और इनके फेमस फॅमिली की बहुत ही ज्यादा बदनामी हुई थी. लोग इन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा परेशान कर रहे थे. उसी के साथ इनको बहुत ही भला-बुरा भी कर रहे थे। लेकिन इसके बाद आगे जाकर यह बात पता चला कि वह जो वीडियो था, उसमें यह नहीं बल्कि इनकी हम शक्ल थे। क्योंकि वीडियो बिल्कुल भी क्लियर नहीं था। इसलिए एकदम बराबर से किसी को पहचान पाना मुश्किल था।
लेकिन दोस्तों आज भी कई लोग मानते हैं कि वो रियल वीडियो था। पर इनकी सच्चाई को छुपाया गया. खैर आपने इनकी उस वीडियो को देखा या नहीं? कमेंट करके जरूर बताइएगा।
ये भी पढ़ें:
Tunisha Sharma Life Story:सफलता से दुःखद अंत तक की कहानी
नंबर 3 पर है सूरज पंचोली (Controversies of Suraj Pancholi)
बॉलीवुड के अभिनेता आदित्य पंचोली का बेटा है, सूरज पंचोली। आदित्य पंचोली भी अपने समय में बहुत ही ज्यादा controversial actor में से एक रहे हैं, जब ये acting किया करते थे और बिल्कुल वैसे ही सूरज पंचोली भी काफी ज्यादा controversy में रह रहे हैं. दोस्तों आपको आमिर खान की गजनी की फिल्म में काम करने वाली यह actress के बारे में तो पता ही होगा, इनका नाम था जिया खान। यह भी बहुत ही ज्यादा मशहूर थी अपने पहले ही फिल्म से जिसमें इसने अमिताभ के साथ परदे पर रोमांस किया था. लेकिन फिर एक दिन इन्होंने suicide कर लिया था।
ये वीडियो जरूर देखें:
दोस्तों आपको बता दें कि सूरज पंचोली और जिया एक दूसरे के काफी करीब रहा करते थे और एक दूसरे को date भी किया करते थे। इसलिए सूरज पंचोली के ऊपर इल्जाम लगा कि जिया को इन्होंने ही मारा है और जब जिया का suicide letter मिला तो तब पता चला कि इसमें सूरज पंचोली का कोई ना कोई हाथ तो जरूर था। जिस वजह से लोगों ने इनसे बहुत ही ज्यादा नफरत की। इस घटना के बाद दोस्तों जब सूरज पंचोली ने फिर से acting की दुनिया में आने लगे तो इन्हें लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया। जिसके बाद इनका फ़िल्मी करियर पूरी तरीके से समाप्त हो चूका है.
नंबर 2 पर है फरदीन खान (Controversies of Fardeen Khan)
दोस्तों अपने समय के दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक फिरोज खान के बेटे फरदीन खान एक बहुत ही ज्यादा potential वाले upcoming एक्टर थे. अपनी एक्टिंग की वजह से ये धीरे-धीरे इंडस्ट्री में मशहूर हो रहे थे. पर कुछ साल पहले ये कोकीन खरीदने के जुर्म में पकड़े गए थे और उसके बाद काफी ज्यादा कार्यवाही भी चली थी. लेकिन इनका कहना था कि पहली बार वो ऐसा कुछ करने जा रहे थे और फिर lie detector टेस्ट करने के बाद ये पता चला कि ये सच बोल रहे थे। दोस्तों इसलिए इनसे कुछ चार्जेज लेने के बाद में इन्हें छोड़ दिया गया था।
ये वैसे तो कई दिनों तक जेल में रहे थे. लेकिन बाहर निकलने के बाद सब कुछ नॉर्मल नहीं हुआ। क्योंकि आप कह सकते हैं कि बाद इनके करियर का downfall शुरू हो गया. इन्हें अब लोग ज्यादा पसंद नहीं कर रहे थे। इसी के साथ इनको अब बहुत ज्यादा कम रोल मिल रहे थे। इसके अलावा जिस भी फिल्म में ये काम कर रहे थे वह धीरे-धीरे फ्लॉप हो रही थी. ऐसे करके इनका कैरियर खत्म हो गया और इसलिए आजकल किसी भी फिल्म में ये नहीं दिखते हैं। दोस्तों अब फरदीन खान बस एक पुराने भूले हुए स्टार बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
Alia Bhatt’s Duplicate Celesty Bairagi Biography in Hindi
नंबर 1 पर है अनन्या पांडे (Controversies of Ananya Pandey)
दोस्तों स्टार किड्स की बात है और उसमें अनन्या पांडे का नाम ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये एक ऐसी स्टार किड्स है जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है और इन्हें सबसे ज्यादा ट्रोल भी गया था। कई महीनों तक इन्हें struggle वाले memes से भी परेशान किया गया था और आज भी अपने किसी न किसी स्टेटमेंट और कई बार तो ये अपनी खूबसूरती के लिए भी चर्चा में बनी रहती है।
दोस्तों पहले इन्होंने एक बार कहा था कि एक फेमस यूनिवर्सिटी में पढ़ने जा रही है। लेकिन फिर आगे जाकर बाद पता चला कि ये बात पूरी झूठ है। जिसके बाद फैंस ने इन्हें बहुत ही ज्यादा परेशान किया था। इसी के साथ अनन्या पांडे को कई बार अपने टैलेंट ना होने के लिए भी परेशान किया ही जाता है।
दोस्तों कई लोग मानते हैं कि इन्हें बिल्कुल भी टैलेंट नहीं है और ये बस अपने फादर और उनके कनेक्शन के वजह से इस industry में टिकी हुई है। वैसे आपको क्या लगता है? कमेंट सेक्शन आपके लिए ही है तो अपनी राय जरूर दें।
दोस्तों यही थे वो Five Spoiled Brats of Bollywood Stars और उनका controversy. वैसे इन लोगों के बारे में आपका क्या राय है comment में जरूर बताइएगा।