Jiya Khan and Jeet Love Story: आज की नए में हम बात करेंगे जिया और जीत की शादी और love story के बारे में. उन्होंने हाल ही में अपनी शादी का खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया। कुछ समय पहले तक इन दोनों ने ये तक खुलासा नहीं किया था कि इन दोनों में सिर्फ दोस्ती ही है या कोई प्यार वगैरह भी है। हालाँकि उनकी bonding से ज़रूर समझ आता था कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है।
Jiya Khan and Jeet Love Story
बहुत से लोग इनके relation को लेकर confuse ही थे. पर उन्होंने तो शादी करके सबको हैरान ही कर दिया। हालांकि Jia और Jeet को साथ में लोगों ने हमेशा ही पसंद किया है तो. दोस्तों कब और कैसे हुई इनकी शादी क्या है जीत का religion, क्या है इनकी love story और शादी के लिए इन्हें क्या क्या करना पड़ा। आज के video में हम यही सब जानेंगे।
जिया खान का जन्म 13 जनवरी साल 2004 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में एक middle class मुस्लिम family में हुआ. जिया का पूरा नाम तो जिया खान है पर जीत उन्हें प्यार से भुटकी बोला करते हैं. जिया की family में इनके माँ-पापा और एक बड़े भाई हैं. जिया की स्कूली पढ़ाई भगवती देवी बालिका विद्यालय से पूरी हुई. फिलहाल जिया college स्टूडेंट हैं.
बात करें जीत की तो 26 मार्च 2002 को मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल में उनका जन्म हुआ. जीत भी एक मुस्लिम family से belong करते हैं. जीत की family में उनके माँ-पापा और जीत की एक बड़ी बहन है जिनकी शादी हो चुकी है. जीत की स्कूली पढ़ाई मुर्शिदाबाद से ही complete हुई और इस time ये graduation कर रहे हैं.
जीत ने अपने social media पर videos बनाने की शुरुआत टिक टॉक से की. वहीं जिया ने Likee app से short videos बनाना start किया। Likee app पर जिया काफी famous थी. जब जिया की cousin sister जो beauty खान के नाम से famous है उन्होंने TikTok पर fame हासिल किया। तब से ही Jiya भी TikTok से जुड़ गयी और वो भी famous होती चली गयी.
जीत ने Jiya को TikTok पर ही देखा था उन्हें Jia काफी cute लगी. उन्होंने Jiya को Instagram पर DM किया। क्योंकि Jeet भी TikTok पर थोड़े से famous थे. इसलिए Jiya उन्हें जानती थी पर फिर भी Jiya ने उन्हें दो दिन बाद reply दिया। ये बात साल 2020 की है धीरे धीरे online ही दोनों chat करने लगे उनकी bonding अच्छी होती गयी और दोनों दोस्त बन गए.
फिर एक दिन Jeet ने Jiya से मिलने के लिए बोला उन्होंने बोला चलो हम लोग मिलकर एक साथ videos बनाएँगे। Jiya इस बात पर मान गयी वो दोनों मिले और फिर साथ में videos भी बनाने लगे. पहले ये दोनों Instagram reels पर couple videos बनाते फिर वो दोनों YouTube पर vlog video बनाने लगे.
इन दोनों की जोड़ी और bonding लोगों को काफी पसंद आ रही थी और सबको लग भी रहा था कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है. वो लोग ये बता तो नहीं रहे थे. पर सच में ये दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे. हालांकि उन दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई खुलासा नहीं किया। लेकिन साल 2022 में इनके hometown Kolkata और Murshidabad में ये अफवाह फैल गयी कि दोनों ने शादी कर ली है. शादी की बात दोनों के घर वालों के पास भी पहुँच गयी. जिसे सुनकर उनके घर वाले बहुत ज्यादा नाराज होने लगे.
Jiya ने तो कैसे भी करके अपने घर वालों को समझा दिया कि ये झूठ है और वो मान भी गए. पर Jeet के घर वाले इसको सच मान बैठे थे वो Jeet के लाख समझाने पर भी Jeet का विश्वास नहीं कर रहे थे. Jeet के घर वाले चाहते थे कि Jeet Jia से अलग हो जाए. लेकिन Jeet Jia से अलग नहीं हो सकते थे. इसलिए घर वालों के pressure की वजह से Jeet depression में जाने लगे. Jeet ने फिर अपनी दीदी से बात की जो Dubai में रहती थी.
Jeet ने बोला दीदी आ जाओ नहीं तो मैं मर जाऊँगा। ये सुनकर उनकी दीदी आ गयी. फिर Jeet और Jiya दीदी से बात करने गए. Jeet तो अपनी दीदी से ज्यादा नहीं बोल पाए पर Jia ने उनसे बात की और दोनों के सच्चे प्यार का यकीन दिलाया और Jia ने ये भी कहा कि हम दोनों शादी करना चाहते हैं. Jeet की दीदी को पहले तो हैरानी हुई पर उन दोनों ने बोला कि कुछ भी हो जाए हम दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते। इसके अलावा उन्होंने दीदी को और भी बहुत बातें बताई। इतना सब कुछ सुनकर Jeet की दीदी मान गयी पर शादी के लिए घरवालों को भी मनाना था. Jeet की sister और जीजू ने Jeet के papa से बात की. पर उनके papa ने साफ मना कर दिया।
फिर Jeet की बुआ ने उनकी बहन ने उनके जीजू ने उनके papa को बहुत समझाया। काफी मशक्कत के बाद वो मान गए. इसके बाद Jeet के घर वाले जब Jiya के घर रिश्ता लेकर गए तो Jiya के papa ने भी साफ मना कर दिया उनका कहना था कि शादी तो मैं तुमसे ही कर दूँगा पर 5 साल बाद फिर सभी लोगों ने Jiya के papa को खूब मनाया और थोड़े दिन बाद ही सही पर उनके papa मान गए और अपने बच्चों की खुशी के लिए शादी के लिए हाँ बोल दिया।
फिर क्या था 18 मई 2022 को दोनों की शादी हो गई। फिर भी इन लोगों ने अपना रिश्ता सबसे छिपाकर रखा और उसकी वजह रही जीत की शादी के लिए legal age का ना होना। जिया तो तब तक 18 साल की हो चुकी थी पर जीत 21 साल के नहीं हुए थे। फिर जब साल 2023 में जीत 21 साल के हुए तब इन्होंने शादी की videos और photo post करके अपना रिश्ता जगजाहिर कर दिया। ये थी love story Jeet और Jia Khan की उम्मीद है इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।