Shocking Reality of Tina Dutta: लंबे समय से टीवी पर लोगों की favorite बहु रही टीना की कौन सी हरकत उनके fans को बहुत बुरी लगी? टीना के gold digger होने का आरोप सृजिता ने क्यों लगाया? एक बंगाली family में पैदा होकर बिग बॉस तक की उनकी journey कैसी रही? कितनी है उनकी net worth और कैसे रहे उनके पुराने रिश्ते? इस स्टोरी में हम टीना दत्ता के बारे में यही सब जानेंगे।
Tina Dutta का जन्म 27 नवंबर 1991 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में एक middle class family में हुआ. Tina की स्कूली पढ़ाई कोलकाता के ही Saint Pauls Boarding and Day School से पूरी हुई. यहाँ से schooling पूरी करने के बाद Tina ने University of Calcutta से अपनी graduation पूरी की.
Tina बहुत छोटी थी तब से ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें acting field में ही है क्योंकि उन्हें actress बनना था. इसलिए बचपन से ही Tina Bengali भाषा के अलावा Hindi और English language पर भी काम करने लगी और जल्द ही उन्होंने Hindi और English पर भी अच्छी पकड़ बना ली.
दोस्तों Tina Dutta का acting debut तब हो गया था जब वो केवल 5 साल की थी. दरअसल Tina का कोई relative television industry में काम करता था. तो जब Sister Nivedita नामक TV show के makers एक child artist की तलाश कर रहे थे. तभी makers को Tina को वो role देने के लिए suggest किया गया. यहाँ उन्हें audition के बाद role मिल गया.
फिर Tina Dutta जब केवल 6 साल की थी तब उन्हें एक Bengali film पिता माता संतान में child artist के तौर पर cast किया गया. Tina को 12 साल की उम्र में Tharak और Chokharbali movie में भी काम करने का मौका मिला। साल 2005 में जब Tina 14 साल की थी तब उनका हिंदी फिल्मों में debut हुआ. ये movie थी परिणीता जिसमें उन्होंने young Lalita का role play किया था.
इसके बाद Tina को Hindi और Bengali फिल्मों में छोटे-मोटे काम मिलने लगे. लेकिन Tina को सबसे बड़ी पहचान दिलाने वाला show रहा, Hindi TV show Uttaran. Tina ने Uttaran में साल 2009 से 2015 तक काम किया। इतने लंबे समय तक एक role करना Tina की पहचान बन गयी और बहुत से लोग Tina को इच्छा नाम से ही जानने लगे. इस show में Tina के साथ famous TV actress रश्मि देसाई ने भी काम किया था और ये दोनों actress को success दिलाने में Uttaran Show ने मुख्य भूमिका निभाई।
Tina looks और acting दोनों से ही वो role में बहुत perfect रही. इसलिए Tina TV industry में एक star actress बन गयी. Uttaran के बाद Tina करम, फल दाता, रानी डायन और खतरों के खिलाड़ी season 7 का भी हिस्सा रही. साल 2020 में Tina ने एक web series नक्सलबारी में Ketki नाम का role play किया। फिर साल 2022 में Tina को मौका मिला India के सबसे बड़े reality show Bigg Boss 16 का हिस्सा होने का. Bigg Boss के घर में Tina एक strong contestant बनकर सामने आयी और यहाँ से भी Tina को बहुत बड़ी fan following मिली है.
दोस्तों बात करें टीना दत्ता के net worth की तो एक report के मुताबिक Tina की net worth लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए है.
दोस्तों Tina का फिलहाल relationship status single है. लेकिन past में south के एक फिल्म maker महेश जायसवाल के साथ relationship में रह चुकी है. इन दोनों की खबरें ये भी आई कि दोनों शादी करने वाले हैं. लेकिन अचानक ही दोनों में दूरियाँ आ गई और फिर इनका breakup हो गया. इसके बाद टीना के रिश्ते की खबरें बिजनेसमैन परेश मेहता के साथ भी आई. लेकिन इस रिश्ते पर दोनों ने ही मोहर नहीं लगाई और हमेशा एक दूसरे को अपना दोस्त बताया।
चलिए दोस्तों टीना के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. लोगों की favourite बहू बन चुकी टीना दत्ता ने जब न्यूड फोटो शूट कराया तो उनके बहुत से fans नाराज हो गए और इस चीज के लिए उन्हें काफी negativity का सामना करना पड़ा था। किसी time पर टीना की अच्छी दोस्त रही actress Srijita ने टीना पर आरोप लगाए कि वो बहुत बड़ी gold digger है. वो अमीर लोगों से जल्दी impress हो जाती है.
बिग बॉस के घर में टीना दत्ता एक्टर शालिन भनोट के साथ लगभग relationship में आ गई थी. लेकिन show के end आते-आते relationship तो क्या दोस्ती भी नहीं रही और दोनों में लड़ाई भी हुई.
दोस्तों बात करें टीना की height की तो उनकी height 5 फीट 1 इंच और body weight फिलहाल लगभग 48 kg है. टीना दत्ता का nick name tinzy है. टीना के favourite कलर black and pink हैं. तो friends ये थी biography Tina Dutta की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।