शक्ति मोहन की जीवन का पूरा सच, कैसे बनी इंडिया की लीडिंग डांसर और कोरियोग्राफर, Choreographer Shakti Mohan Biography

Choreographer Shakti Mohan Biography

Choreographer Shakti Mohan Biography: डांस इंडिया डांस  शो को देखने वालों के लिए  शक्ति मोहन कोई नया नाम नहीं है. लेकिन  पद्मावत , रौड़ी राठौर, धूम 3, जैसी बड़ी फिल्मों के साथ अपने आर्ट और टैलेंट को पहचान दिला चुकी शक्ति मोहन की तरफ बॉलीवुड की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं।

शक्ति मोहन एक contemporary dancer के साथ-साथ actress और choreographer भी हैं। इसके अलावा वो कई dance reality show में जज की भूमिका में भी नजर आ चुकी हैं। आज की आर्टिकल में हम शक्ति मोहन की लाइफ से संबंधित सभी बातों को जानेंगे।

दिल्ली में शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को हुआ था. शक्ति के मा का नाम कुसुम और पिताजी का नाम बृजमोहन है. शक्ति की तीन बहने और है, नीति मोहन, मुक्ति मोहन और कृति मोहन। शक्ति की बहन मुक्ति मोहन भी भरतनाट्यम, जेज बैले और हिप-हॉप डांसर है.

Struggle Story of Choreographer Shakti Mohan

शक्ति ने साल 2011 में नृत्य शक्ति नाम के एक डांस ब्रांड की शुरुआत की। चारों बहनों में सबसे बड़ी नीति है जो कि बॉलीवुड में एक सफल singer के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनमें इश्क वाला लव और जियारे शामिल है। अब बात करते हैं मोहन sister’s में सबसे छोटी बहन कृति मोहन के बारे में. कृति ने बॉलीवुड की दुनिया में तो अपना कदम नहीं बढ़ाया, लेकिन वे इंजीनियरिंग की दुनिया में अपना नाम कमा रही है. कृति बतौर software इंजीनियर अपना career बना चुकी है.

शक्ति का बचपन अपने hometown दिल्ली में बीता। लेकिन साल 2006 से ये मुंबई में रह रही है. शक्ति ने अपनी लाइफ का काफी समय Pilani में ही बिताया है. जहाँ पर Shakti का boarding school था. हालाँकि Shakti बचपन से ही साहसी और मेहनती रही है और Shakti का परिवार भी उन्हें हमेशा सपोर्ट करता आया है। दोस्तों शक्ति के बचपन में accident के कारण उन्हें पैर में चोट लग गई थी और तब डॉक्टर ने कह दिया था कि वह कभी नहीं चल सकेंगी। लेकिन अपने परिवार के support और प्रोत्साहन से शक्ति ना केवल वापिस अपने पैरों पर चलने लगी, बल्कि dance की दुनिया में एक बहुत बड़ी dancer बनी।

शक्ति मोहन की शिक्षा

अब चलिए बात करते हैं शक्ति मोहन के education के बारे में. शक्ति ने अपने education की शुरुआत एक boarding स्कूल बिरला बालिका विद्यापीठ से की. इसके बाद शक्ति ने  political science में masters of arts किया और ये पढ़ाई शक्ति ने Saint Xavier College Mumbai से की. शक्ति पहले IAS officer बनना चाहती थी लेकिन उम्र बढ़ने के साथ उनका interest dance में आता गया और मेहनत और किस्मत ने उन्हें dance India dance के रास्ते से Bollywood और TV तक पहुँचा दिया। Shakti ने साल 2009 में Terrence Louis Dance Foundation scholarship से dance में diploma भी किया है.

शक्ति का फिल्म और टेलीविज़न में करियर

अब चलिए बात करते है Shakti के TV और reality show में करियर के बारे में. शक्ति मोहन डांस में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद एक contemporary डांसर तो बन गई थी. इसलिए शक्ति ने डांस इंडिया डांस competition में participate किया और यहाँ उनका डांस शुरू से ही पसंद किया गया और शो के end आते-आते उनकी अच्छी खासी फैन following बन गई और फिर डीआईडी सीजन 2 की शक्ति विजेता रहीं। इस जीत से Shakti को लगभग 50 लाख रुपए cash prize के रूप में मिले। साथ ही Shakti ने Wagon R car भी इस program के winner के रूप में हासिल की. इस तरह Shakti का confidence और बढ़ गया. वो देश के सबसे बड़े माने जाने वाले dance reality show से एक चमकता सितारा बनकर उभरी। इसके बाद Shakti ने झलक Dikhlaja में participate किया जो कि Colors channel पर प्रसारित किया जाता है. Jhalak Dikhlaja में Shakti top three contestant में शामिल रही।

इसके बाद Shakti ने पॉपुलर dance show dance plus में धर्मेश लांडे और पुनीत पाठक के साथ इस शो को judge किया। इस शो को भारत में slow motion dance के लिए famous राघव जोयल ने host किया था. शक्ति मोहन ने इसके बाद नृत्य शक्ति नाम का program भी किया। जिसमें वो कई dance workshop tour भी करती थी. शक्ति ने 2011 से साल 2015 के तीन season में दिल दोस्ती dance में काम किया है. इन सबके अलावा शक्ति ने Saroj Khan के नचले वे, राम मिलाई जोड़ी, पुनर्विवाह, मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की, एक हजारों में मेरी बहना है, डांसिंग सुपर स्टार, डांस इंडिया डांस, सुपर मोम्स, बूगी-बूगी, डांस सिंगापुर डांस, डांस प्लस, डांस प्लस टू, डांस प्लस थ्री में भी काम किया है।

बात करें शक्ति के फ़िल्मी career की तो शक्ति ने इसके बाद फिल्मों में अपना भाग्य आजमाने का सोचा और बॉलीवुड की तरफ अपना कदम बढ़ाया। शक्ति ने जिन बड़ी फिल्मों में काम किया उनमें 2010 में आई high school musical 2, और तीस मार खां के नाम शामिल है. शक्ति ने जिन फिल्मों में काम किया उनमें 2010 में आई high school musical 2 ने Bollywood में एक platform दिया। Shakti ने राउडी  Rathore में आ रे Pritam Pyare नाम से एक item number किया है. Shakti ने साल 2012 में Rowdy Rathore और सुकून में काम किया।  फिर साल 2013 में आयी Dhoom 3 movie में Shakti ने assistant choreographer के तौर पर काम किया। ये एक बड़ी फिल्म थी. इस film में काम करने से Shakti को बड़ी पहचान मिल गयी.

इसके बाद साल 2015  Shakti के लिए एक नए अनुभव का समय लेकर आया. Shakti ने कांची फिल्म की मेलोडी सांग कंबल के नीचे में काम किया। इसके बाद Shakti ने Samrat & Co के item song में भी काम किया। Shakti ने साल 2018 की बड़ी film Padmaavat में एक गाने को choreograph किया है, गाना था Naino Wali ने. Shakti ने एक बार BBC के साथ collaboration culture project में भी काम किया। इसमें Shakti ने चार minute की live performance दी थी.

Shakti Mohan जुडी हुई controversies और affairs की बातें 

चलिए दोस्तों अब बात करते है Shakti Mohan की controversies और affairs के बारे में. Shakti Mohan को लेकर ये अफवाह थी कि Dance India Dance season two के shoot के बाद वो Punit Pathak को date कर रही थी और ये खबर भी आयी थी कि Punit Pathak Shakti को DID season two में propose करने वाले थे. लेकिन Shakti ने इन सभी अफवाहों को गलत बताया और कहा कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त है. इससे ज्यादा उन दोनों के बीच और कुछ नहीं है.

इसके साथ साथ Shakti का नाम Amar Kunwar के साथ भी जुड़ा लेकिन Shakti ज्यादातर किसी भी विवाद में नहीं उलझी। दोस्तों Shakti Mohan को सबसे ज्यादा नाम Raghav Joyal के साथ जोड़ा जाता है. बहुत से लोग इन दोनों को couple समझते हैं। क्योंकि इनकी bonding टीवी shows के दौरान couple जैसी ही होती है. लेकिन शक्ति मोहन कई बार interviews में ये clear कर चुकी है कि राघव बहुत शरारती है और वो मेरे भाई जैसे हैं। हम दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है लेकिन लोग फिर भी उन दोनों को couple समझते हैं।

डांस प्लस शो के दौरान ही मोहनजोदड़ो फिल्म release हुई। इस मूवी के प्रमोशन के लिए ऋतिक रोशन इस शो पर आए थे। तब शक्ति ने ऋतिक के लिए अपनी दीवानगी का इज़हार किया था. शक्ति ने बताया कि उन्हें अपने teenage के दिनों की याद आ जाती है. जब वो नीली आँखों वाले Hrithik Roshan की ना वो केवल fan थी बल्कि Hrithik तब Shakti के crush भी हुआ करते थे. अपने crush के बारे में Shakti ने बहुत ही उत्साह के साथ कहा था कि दूसरी लड़कियों की तरह मैंने भी Hrithik sir की बहुत बड़ी fan थी. मेरे boarding school के hostel room की दीवारों पर Hrithik के बहुत सारे poster लगे हुए थे. जिन्हें मैं किसी को छूने तक नहीं देती थी और जब Hrithik ने शादी की तब मेरा दिल ही टूट गया था. लेकिन आज जब वो मेरे सामने खड़े है तो कुछ और तरह की feeling आ रही है. ये शूट हमेशा मेरे जेहन में एक अच्छी और मीठी याद बनकर रहेगा।

इस मौके का फायदा उठाते हुए Shakti ने Hrithik को घुटनों पर बैठकर propose किया। फिर Hrithik ने Shakti के साथ dance किया और उनके प्यार को देखते हुए Shakti के dance की तारीफ की और कहा कि वो Shakti के dance को बहुत पसंद करते है और  जल्द ही अपने कमरे की दीवार पर Shakti का poster लगवाएँगे।

जानिये वर्तिका झा कैसे बनी इंडिया की सबसे अच्छी डांसर और इनकी सक्सेस स्टोरी, इस वीडियो में: 

अब चलिए दोस्तों बात करते है Shakti के net worth  और fan following के बारे में Shakti Mohan की income का source dance और choreography के साथ साथ acting और reality shows है. Shakti judge के तौर पर per episode लगभग 2.5 लाख रुपए charge करती है. Shakti social media पर भी काफी active रहती है.

वो अपने social networking site, Twitter, Instagram और Facebook को update करती रहती है. इस कारण उनके followers की संख्या किसी Bollywood celebrity से कम नहीं है. इनके Instagram पर  15 मिलियन से ज्यादा followers, ट्विटर पर आठ लाख से ज्यादा followers और फेसबुक पर seven मिलियन से ज्यादा followers हो चुके हैं।

तो friends ये थी लाइफ story शक्ति मोहन की उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। शक्ति मोहन का dance आपको कैसा लगता है हमें comment करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *