Medha Shankar Biography: मेधा शंकर एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका और मॉडल हैं. मेधा शंकर, अपनी नयी फिल्म “12th फेल” में दमदार एक्टिंग के लिए खूब चर्चा में है. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ’12th फेल’ फिल्म को भी खूब तारीफ मिल रही है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने जहां मनोज कुमार शर्मा के लीड रोल में गजब का काम किया है, वहीं पर्दे पर उनकी गर्लफ्रेंड बनी श्रुति जोशी का किरदार निभा रही मेधा शंकर ने अपनी एक्टिंग और मासूमियत से दिल जीतने का काम किया है।
श्रुति के किरदार में वो सब है, जो एक सच्चे जीवनसाथी में होना चाहिए। फिल्म का एक सीन वो भी है, जब श्रुति का किरदार मनोज से कहता है, ‘तुमने कहा था कि अगर मैं हां कह दूं तो तुम दुनिया उलट-पुलट कर दोगे। मनोज मैं आज मैं कहती हूं कि आई लव यू… जाओ अब दुनिया पलट दो।’
मनोज इसके बाद जोश के साथ एग्जाम की तैयारी करता है और इंटरव्यू क्लीयर भी क्लियर करता है. मेधा शंकर ने जिस अंदाज में श्रुति का किरदार निभाया है, उसमें एक रूमानियत तो है ही, एक दोस्त और एक साथी का एहसास भी है। यकीनन आप भी यह जानना चाहते होंगे कि आखिर मेधा शंकर कौन हैं?
Medha Shankar Biography
मेधा कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं, जिनमें “मैक्स, मिन और मेवज़ाकी,” “शादीस्थान,” और “बीचम हाउस” शामिल हैं।
मेधा शंकर का जन्म 16 जनवरी 1997 को नोयडा में हुआ था. ’12वीं फेल’ की श्रुति पहाड़ों की रानी मसूरी की रहने वाली है। जबकि इस किरदार को निभाने वाली मेधा शंकर महाराष्ट्रीयन परिवार से हैं और वह दिल्ली-एनसीआर के नोएडा की रहने वाली हैं। इनके परिवार में इनके माता पिता और इनके भाई है. इनके पिता का नाम अभय शंकर, माँ का नाम रचना राज शंकर और भाई का नाम अपूर्व शंकर है.
मेधा शंकर ने अपनी स्कूलिंग नोएडा के विद्या भारती पब्लिक स्कूल से पूरी की। मेधा दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट है. बाद में, उन्होंने नई दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री पूरी की। वह एक प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय गायिका भी हैं और मॉडलिंग में आने से पहले नियमित रूप से प्रतियोगिताओं में भाग लेती थीं।
मेधा शंकर का एक्टिंग करियर
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मेधा एक सिंगर और मॉडल भी हैं। फिल्म “12th फेल” में भी विधु विनोद चोपड़ा ने उनकी इस काबिलियत का बखूबी इस्तेमाल किया है। दिल्ली हाट में फिल्माए गए एक सीन में हम मेधा को सुरीली आवाज में गाते हुए सुन सकते हैं।
मेधा शंकर को लाइट्स-कैमरा और एक्शन की दुनिया में आए हुए अभी 6 साल हुए हैं। उन्होंने एंटरटेनमेंट और मॉडलिंग की दुनिया में साल 2017 में कदम रखा। जबकि साल 2021 में मेधा ने कीर्ति कुल्हड़ी की फिल्म ‘शादीस्तान’ से डेब्यू किया। बचपन में बेहद शर्मीली स्वभाव की मेधा डॉक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं, फैशन और ग्लैमर की दुनिया उन्हें ज्यादा पसंद आई।
मॉडलिंग की दुनिया से एक्टिंग में आने वाली मेधा कई टीवी विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2019 में अपने एक्टिंग करियर को परवान देने के लिए वह मुंबई शिफ्ट हुईं। कई ऑडिशन के बाद उन्होंने ब्रिटिश हिस्टोरिकल ड्रामा टीवी सीरीज ‘बीचम हाउस’ से एक्टिंग में डेब्यू किया। इसमें उनके किरदार का नाम ‘रोशनारा’ था। इस सीरीज में उसके एक्टिंग की खूब तारीफ़ हुई है.
इसके दो साल बाद 2021 में मेधा शंकर की पहली हिंदी फिल्म ‘शादीस्तान’ रिलीज हुई। जबकि उसी साल वह OTT पर ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ की सीरीज ‘दिल बेकरार’ में भी एक्टिंग करती हुई नजर आईं।
5 फ़ीट 5 इंच लम्बी मेधा शंकर को डांस का भी बड़ा शौक है। उन्होंने हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगिंग और डांस की ट्रेनिंग भी ली है। वह स्कूल और कॉलेज के दिनों में गायिकी और नृत्य से जुड़े कई कंपीटिशन भी जीत चुकी हैं। मेधा फिटनस फ्रीक भी हैं और खुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं, जिम जाती हैं। मेधा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिलहाल 27K से ज्यादा फॉलोवर्स है.
इसे भी पढ़ें:
इंडियन टीम के ICC ट्रॉफी का सूखा कब ख़त्म होगा?Indian Cricket Team & Drought of ICC Trophy