Neeharika Roy Biography in Hindi: 21 साल की ये TV की हसीना अपने से 22 साल बड़े एक्टर से फरमाती हैं इश्क, ‘सौभाग्यवती’ बनकर रखा था छोटे पर्दे पर कदम. टीवी शो राधा मोहन’ फेम एक्ट्रेस निहारिका रॉय कम समय में ही छोटे पर्दे पर छा गई हैं. आइये आज की कहानी में जानते हैं निहारिका रॉय के बारे में विस्तार से. निहारिका रॉय एक अभिनेत्री के साथ-साथ मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है. इस वीडियो में हम निहारिका रॉय के बचपन, फॅमिली, एजुकेशन, टेलीविज़न करियर के अलावा उनसे जुड़े कुछ इन्टरेस्टिंग्स फैक्ट्स भी जानेंगे।
Neeharika Roy Biography in Hindi

निहारिका रॉय का प्रारंभिक जीवन एवं फैमिली
निहारिका रॉय का जन्म 9 नवंबर 2002 को मुंबई में हुआ था. निहारिका के माँ का नाम डोलन रॉय है और पिता का नाम मिहिर रॉय है. निहारिका रॉय के पिता बिज़नेस मेन हैं वही इनकी माँ एक हाउसवाइफ है. निहारिका ने अपनी स्कूलिंग Gyan Ganga Education Trust School कम्पलीट की है.
निहारिका रॉय का एक्टिंग करियर
निहारिका रॉय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में सोनी टीवी के टीवी शो “भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप” से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। बाद में वह सब टीवी के कॉमेडी शो “तेरा यार हूं मैं” और कई अन्य टीवी विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं।
2022 में, उन्होंने ज़ी टीवी के शो “प्यार का पहला नाम राधा मोहन” में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने राधा वशिष्ठ की भूमिका निभा रही है। ये सीरियल दिनोंदिन सफलता की नयी कहानी लिख रही है.
निहारिका ने ‘सावधान इंडिया’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. वह एक ट्रेंड डांसर भी हैं. उन्होंने ‘बॉडी कोड’ और ‘मैक्स प्रोटीन’ जैसे एड्स में भी काम किया है.
“प्यार का पहला नाम राधा मोहन” शो में निहारिका का किरदार
ज़ी टीवी का शो “प्यार का पहला नाम राधा मोहन”, जो आधुनिक वृन्दावन पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है, अपने लॉन्च के बाद से ही यह दर्शकों का पसंदीदा रहा है। आकर्षक कहानी और मोहन (शब्बीर अहलूवालिया), राधा (निहारिका रॉय), और दामिनी (संभाना मोहंती) जैसे भरोसेमंद किरदारों के साथ इस शो ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है। इस सीरियल में निहारिका रॉय का राधा का किरदार घर-घर में पसंद किया जा रहा है.
निहारिका रॉय का हाइट और वेट
निहारिका रॉय का height 5 feet 3 inches और weight 47 kilograms है.
रिलेशनशिप स्टेटस ऑफ़ नीहारिका रॉय
निहारिका की उम्र अभी काफी कम है और फिलहाल वो किसी के भी साथ भी रिलेशनशिप में नहीं है. वो फ़िलहाल अपने एक्टिंग करियर पर ही फोकस करना चाहती है.
निहारिका रॉय का नेट वर्थ
निहारिका रॉय की कुल संपत्ति लगभग 7.5 करोड़ भारतीय रुपये है। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि निहारिका रॉय की कुल संपत्ति में उनके एक्टिंग प्रोजेक्ट्स, ब्रांड कोलैबोरेशन और आय के अन्य स्रोतों के आधार पर उतार-चढ़ाव हो सकता है।
निहारिका रॉय की सोशल मीडिया पर उपस्थिति
इंस्टाग्राम पर निहारिका काफी फेमस है, जहां उनके 162K के ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अभी तक सिर्फ 58 बार पोस्ट किया है। अपने सोशल मीडिया के माध्यम से, निहारिका ने अनुश्री अग्रवाल, DRESSESHUB100, पावर गमीज़ और बॉडी कोड सहित विभिन्न ब्रांडों का या तो समर्थन किया है या उन्हें बढ़ावा दिया है।
निहारिका रॉय से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
निहारिका रॉय एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हैं, इन्हे डांस परफॉरमेंस करना काफी अच्छा लगता है. इसलिए इन्हें जब भी मौका मिलता है, हमेशा डांस परफॉरमेंस देने के लिए तैयार रहती है.
निहारिका को कम उम्र में ही अभिनय में रुचि हो गई थी और उन्होंने विभिन्न नृत्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया है। निहारिका रॉय चौथी कक्षा में थीं जब उन्होंने एक्टिंग के लिए ऑडिशन देना शुरू किया।
उन्होंने साल 2016 में ‘सात कदम” नाम के थिएटर में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इससे पहले, उन्हें 2013 में भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप में सौभाग्यवती के रूप में अपने पहले टीवी शो में एक्टिंग करते हुए देखा गया था।
निहारिका रॉय को अपने फॅमिली के साथ रहना और फेस्टिवल सेलिब्रेट करना पसंद है. इन्हें पहाड़ों पर घूमना काफी पसंद है, जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर जैसी जगहें।
इन्हें भारतीय परिधान पहनना ज्यादा अच्छा लगता है. इसलिए इन्हें आप ज्यादातर जगहों पर साड़ी, लेहेंगा और सलवार सूट में देखा जाता है.
Leave a Reply