Daizy Aizy Biography: इस बायोग्राफिकल आर्टिकल में हम बात करेंगे फेमस सोशल मीडिया influencer and मेकअप आर्टिस्ट डेज़ी एजी उर्फ़ मेनका ठाकुर के बारे में. डेजी एजी (Daizy Aizy) देखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही उनके वीडियोज भी बहुत खूबसूरत होते हैं.
लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है, अपने आप को हमेशा single बताने वाली डेजी की शादी हो चुकी है तो फिर कहाँ है इनके पति? क्यों कभी वो नजर नहीं आए और क्यों डेजी एजी अपने पति का कभी जिक्र नहीं करती। वो सब कुछ हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
Know More About Make-Up Artist and Social Media Influencer Daizy Aizy
Birthplace of Daizy Aizy
दोस्तों Daizy Azee का real name Maneka Thakur है. इनका जन्म 21 March 1997 को Manali, Himachal Pradesh में, एक middle class family में हुआ था.
Family of Daizy Aizy
बात करें Daizy Aizy की family की तो इनकी family में इनके mom, dad और इनकी एक sister है. इन लोगों के अलावा इनकी family में दादा, दादी, चाचा, चाची और cousins भी है. Daizy की माँ का नाम China Thakur है और उनके पिता का नाम Ram Thakur है. इनकी sister का नाम है Sunaina Thakur जो अक्सर videos में नजर आती रहती है। सुनैना भी सोशल मीडिया पर काफी famous है, उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 750K+ followers है।
Education of Daizy Aizy
डेज़ी ने अपनी स्कूली पढ़ाई भारती secondary स्कूल, कुल्लू से complete की और graduation district institute of education training कुल्लू से ही complete की. जन्म और पढ़ाई तो की कुल्लू से हुई, लेकिन फिलहाल ये चंडीगढ़ में रहती है। बात करें डेज़ी एजी के सोशल मीडिया सफर की तो इन्होंने टिकटॉक पर short videos बनाना start किया ये लगातार मेहनत करती रही और इसी वजह से उनके कुछ videos viral हो गए और वो famous होती चली गयी.
डेज़ी टिकटॉक पर काफी famous हुई. उनके Tik Tok पर 6 million plus followers हो गए थे. लेकिन तभी इंडिया में Tik Tok ban हो गया. फिर कुछ दिनों बाद इंस्टाग्राम पर reels का option आया तो वो reels बनाने लगी. लेकिन उनकी रील्स पर कोई views नहीं आते थे. फिर Daizy के एक फ्रेंड ने बताया तुम्हारी आईडी freeze हो चुकी है. तुम दूसरी आईडी बना लो, पहले तो डेज़ी ने उसकी बात seriously नहीं ली. लेकिन जब काफी दिनों तक उनकी videos नहीं चली तो उन्होंने दूसरी आईडी बना ली. दूसरी आईडी पर कुछ दिनों बाद अच्छे व्यूज आने लगे और वीडियो वायरल होने लगे और वो फेमस होती चली गई.
Daizy Aizy Career as Social Media Influencer
रील्स के अलावा यूट्यूब पर भी अपने short videos और vlogs वीडियो डालने लगी जहाँ उन्हें काफी अच्छा response मिला। डेज़ी की इंस्टाग्राम id itsdaizy_aizy के name से है. जिस पर उनके 2 मिलियन प्लस followers हो चुके है. इनका यूट्यूब चैनल daizy aizy vlogs के name से है जिस पर इनके 50K+ subscribers हो चुके है.
Relationship Status of YouTube Vlogger Daizy Aizy
बात करे डेज़ी के marital status की तो फिलहाल वो खुद को पूरी तरह से single बताती है. लेकिन ये सच नहीं है, daizy aizy की शादी साल 2017 में राहुल ठाकुर नाम के लड़के के साथ हुई थी. शादी के बाद इन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं रहा. धीरे-धीरे डेज़ी और राहुल का रिश्ता बहुत ज्यादा खराब हो गया और फिर दोनों का divorce हो गया. डेज़ी शायद अपनी जिंदगी के उस हिस्से को याद रखने लायक नहीं मानती। इसीलिए वो अपनी शादीशुदा लाइफ का कभी भी जिक्र नहीं करती।
Interesting Facts About Daizy Aizy
दोस्तों बात करें डेज़ी के favorite things की तो उन्हें makeup करना, dance करना, गाने सुनना, travel करना और अपनी फैमिली के साथ time spend करना बहुत ज्यादा पसंद है। इसके अलावा डेजी को modeling, making वीडियोज और फोटो शूट में भी काफी interest है।
डेज़ी ऐजी (Daizy Aizy) को इतना फेम क्यों मिला
डेजी को ज्यादातर फेम उनके मेकअप और अलग-अलग ब्यूटीफुल looks की वजह से मिला है। डेजी कहती है कि उन्हें हर वीडियो के लिए तैयार होने में आधे से एक घंटा लग जाता है. इसलिए वो एक दिन में एक या दो video ही बना पाती है.
Body Measurements of Daizy Aizy
बात करें Daizy की height की तो उनकी height पाँच feet दो inch और body weight फिलहाल लगभग fifty-two kg है. इनका hair color और eye color black है. Daizy का favorite color red और black है. Daizy के favorite singer Rohanpreet Singh है.तो फ़्रेंड्स ये थी लाइफ स्टोरी Daizy Aizy उर्फ़ मेनका ठाकुर
की। उम्मीद है आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।