Surya Kumar Yadav Biography: क्रिकेट के एशिया कप में हांगकांग टीम के खिलाफ भारत की शानदार जीत की कहानी लिखने वाले धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने अपनी पारी में बहुत तरह के ऐसे शॉट लगाए और राण बटोरे, जिनका जिक्र क्रिकेट की किसी किताब में तो बिलकुल भी नहीं है. लेकिन उनकी इस जबर्दस्त और धुआंधार पारी के बाद उनका जिक्र हर क्रिकेट के फैंस की जुबान पर जरूर है.
एशिया कप 2022 में सूर्य कुमार यादव का शानदार प्रदर्शन
क्रिकेट के क्षेत्र में नौसिखिया मानी जाने वाली हांगकांग टीम के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बारे में किसी को संदेह तो बिलकुल भी नहीं था. लेकिन वहीँ सूर्य कुमार यादव की 26 गेंद पर 68 रन की चमकदार और धमाकेदार पारी ने जीत का मजा दोगुना कर दिया था। 6 चौके और 6 छक्के की इस धुआंधार पारी ने भारतीय क्रिकेट के इस ‘‘सूरज’’ की चमक को कई गुना तक बढ़ा दिया।
इस आर्टिकल में हम जानेगे की कैसे उनके क्रिकेट के सफर की शुरुआत हुई और कैसे उन्होंने लगातार अच्छा परफॉरमेंस करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की साथ ही जानेंगे इनकी लव स्टोरी भी.
मैच में एक समय के एल राहुल (K L Rahul) और फिर विराट कोहली (Virat Kohli) खुलकर बिलकुल भी खेल नहीं पा रहे थे. लेकिन 14वें ओवर में जैसे ही सूर्य कुमार मैदान में उतरे तो वैसे ही मौसम ही बदल गया और हर तरफ से रनों की बरसात होने लगी। पिच पर खेलना एकदम आसान हो गई और विरोधी टीम के गेंदबाजों की गेंद दिशाहीन लगने लगीं। अंतिम 3 ओवर में 50 से ज्यादा रन बने। हालांकि भारतीय टीम के दो विकेट पर 192 के स्कोर में विराट कोहली के 44 गेंद में बनाए 59 रन भी शामिल थे, लेकिन बात सिर्फ सूर्य कुमार यादव के इनिंग की हो रही थी।
सूर्य कुमार यादव के क्रिकेट में शुरआत
Surya Kumar Yadav Biography: साल 2010-11 में सूर्य कुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। उस सीजन में वह मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ रणजी सीजन खेलने उतरे थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार तरीके से आगाज करते हुए मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। फिर उसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा बने रहे।
मुंबई इंडियंस टीम और KKR के साथ सूर्य कुमार यादव
SKY के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही आईपीएल के 2012 के सीजन के लिए मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें अनुबंधित कर लिया। आईपीएल के 2013 के सीजन तक वह मुंबई इंडियंस के साथ रहे और फिर उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ गए। आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल की खिताबी जीत में Surya Kumar Yadav का बड़ा योगदान रहा और उन्होंने अपनी टीम के लिए इस सीजन के सभी मैच खेला।
सूर्य कुमार यादव का मुंबई इंडियंस के शानदार प्रदर्शन
साल 2018 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके साथ करार किया और इस आईपीएल सीजन में सूर्य कुमार ने 500 से ज्यादा रन बनाकर बाकी सारे बल्लेबाजों को पीछे ही छोड़ दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 133.33 की सट्राइक रेट के साथ 36.57 के औसत से कुल 512 रन बना डाले। यह सीजन भले ही मुंबई के टीम के लिए कोई खास अच्छा नहीं रहा, लेकिन सूर्य कुमार ने अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम को इस सीजन को याद रखने की एक वजह दे ही दी थी।
14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ सूर्य कुमार यादव ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला और 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शहीद अफरीदी द्वारा SKY की तारीफ
हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद सूर्य कुमार यादव (SKY) के बल्ले का कद उस समय और बढ़ मया, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले बेहतरीन क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह तो विराट कोहली की पारी देखने के लिए बैठे थे और विराट उस समय ठीक-ठाक खेल रहे थे. लेकिन जैसे ही Surya Kumar Yadav मैदान पर आया उसने पहली बॉल पर चौका लिया, दूसरी बॉल पर फिर से गेंद को बॉउंड्री पार भेजा तो ऐसा लग रहा था कि जैसे वह लाइसेंस लेकर आया था कि उसको कुछ छोड़ना नहीं है।
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर गौतम गंभीर द्वारा सूर्य कुमार यादव की तारीफ
भारत में अब घरेलू क्रिकेट और आईपीएल का ढांचा इतना ज्यादा मजबूत हो गया है कि पिछले कुछ सालों में बेखौफ खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाकर वरिष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती देते रहते है। पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने सूर्य कुमार यादव को तीसरे नंबर पर उतारने की बात कहकर खतरे की एक और घंटी बजा दी है।
सूर्य कुमार यादव का जन्म और परिवार
क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव का जन्म मायानगरी, मुंबई में 14 सितंबर 1990 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। सूर्य कुमार यादव के पिता का नाम अशोक कुमार है और वह पेशे से एक इंजीनियर हैं। सूर्य कुमार अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। SKY के माँ का नाम सपना यादव है। सूर्य कुमार यादव की पत्नी का नाम देविशा शेट्टी है।
सूर्य कुमार यादव की शिक्षा
सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। स्कूलिंग कम्पलीट करने के बाद सूर्य कुमार ने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, मुंबई से B. Com की डिग्री कम्पलीट करी।
वह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और वह अपनी स्कूल की क्रिकेट टीम से भी खेलते थे। सूर्य कुमार के क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए उनके चाचा विनोद कुमार यादव ने उन्हें क्रिकेट के शुरुआती ट्रेनिंग दी। सूर्य कुमार यादव के पहले कोच उनके चाचा विनोद कुमार यादव ही थे।
सूर्य कुमार यादव और देविशा शेट्टी की प्रेम कहानी
सूर्य कुमार यादव (SKY) ने 7 जुलाई 2016 को अपनी प्रेमिका देविशा शेट्टी से दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ शादी की। सूर्य और देविशा शेट्टी की मुलाकात साल 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी। देविशा एक डांसर हैं और सूर्य कुमार उनके डांस पर ही फिदा हो गए थे। उनकी लव स्टोरी करीब 4 सालों तक चली.