Body Fit Social Media Influencer From India: इस आर्टिकल में 20 ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer With Fit Body) और फिटनेस मॉडल (Fitness Model of India) के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हे अपनी खूबसूरती के अलावा, उनके फ़िट बॉडी, लुक और खूबसूरती से भी काफी ज्यादा फैन फोल्लोविंग मिली है. इन इन्फ्लुएंसर को चेहरे की खूबसूरती के साथ ही उन्हें उनके फिगर और फिटनेस की वजह से भी काफी पसंद किया जाता रहा है।
List of Top 20 Best Body Figure Female Social Media Stars in India
1. प्रिया मग्गू (Priya Maggu):
प्रिया profession से एक सोशल मीडिया influencer और मॉडल है. प्रिया का जन्म 1 अगस्त साल 1999 को हरियाणा में हुआ था. प्रिया ने अपने सोशल मीडिया सफर की शुरुआत टिक-टोक से की थी. टिक-टोक बैन होने के बाद वो रील्स पर अपने videos पोस्ट करने लगी. प्रिया देखने में खूबसूरत है लेकिन वो काफी टाइट कपड़े पहनती है. इसीलिए शक्ल से ज्यादा fans उनके figure पर आकर्षित है। प्रिया के इंस्टाग्राम पर फिलहाल 902K से ज्यादा followers हो चुके हैं।
2. फिजा चौधरी (Fiza Chaudhary):
फिजा सोशल मीडिया influencer होने के साथ-साथ fitness मॉडल भी हैं। फिजा का जन्म 6 फरवरी 1999 को हिसार हरियाणा के एक गाँव में, एक किसान family में हुआ था। टिक-टोक से अपने fitness की वीडियो शेयर करके उन्होंने अपनी सोशल मीडिया सफर की शुरुआत की.जिसके बाद उन्हें बहुत प्यार और सपोर्ट मिला। उन्हें गवर्नमेंट द्वारा इंडियन फिटनेस यूथ आइकॉन भी बनाया जा चुका है। अभी फिजा इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज पोस्ट करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 996K से ज्यादा followers हो चुके हैं। फिजा कई music videos में भी काम कर चुकी हैं।
3. कृतिका डागर (Kritika Dagar):
कृतिका profession से fitness model, social media influencer and vlogger है, कृतिका का जन्म 23 मई 1996 को गुरुग्राम, हरियाणा में हुआ था. 26 वर्षीय कृतिका का figure काफी खूबसूरत है. कृतिका ने social media की शुरुआत टिक-टोक से की थी और वहाँ से ही इन्हें इनके figure measurement की वजह से बहुत पसंद किया गया. अभी वो इंस्टाग्राम पर short videos बनाती है जहाँ कृतिका के 1.6 million followers हो चुके है. कृतिका यूट्यूब पर भी अपना कंटेंट पोस्ट करती हैं।
4. प्रियंका ड्राल (Priyanka Drall):
प्रियंका ड्राल भी पेशे से fitness मॉडल, सोशल मीडिया influencer and यूट्यूब vlogger है। प्रियंका का जन्म 27 अगस्त 1996 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। प्रियंका ने भी सभी creators की तरह टिक-टोक से ही अपने सफर की शुरुआत करी और अभी वो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर active रहती हैं। इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 1.5 million followers हो चुके हैं।
5. सोनिया हुडा (Soniya Huda):
सोनिया हुड्डा पेशे से सोशल मीडिया influencer, यूट्यूबर and फिटनेस मॉडल है, सोनिया का जन्म 19 नवंबर 1999 को हरियाणा में हुआ था. सोनिया बचपन से ही जिम लवर रही. इसलिए उन्होंने अपने figure को हमेशा अच्छे से maintain रखा और ये उसी का नतीजा है कि जब सोनिया ने सोशल मीडिया पर अपने figure और fitness के वीडियोज पोस्ट किए तो सभी ने इन्हें काफी पसंद किया और figure की वजह से ही इन्हें लोगों की काफी attention मिली। सोनिया फिलहाल इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर active रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.1 million followers हो चुके हैं और उनके यूट्यूब channel पर 90K से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.
6. कनिष्का शर्मा (Kanishka Sharma):
कनिष्का प्रोफेशन से डांसर, actress, यूट्यूबर and सोशल मीडिया influencer है। कनिष्का का जन्म 26 मार्च 1998 को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ था। कनिष्का बचपन से ही कमाल की डांसर रही है। उन्होंने डांस कवर वीडियोज यूट्यूब से start किया। जहाँ वो काफी grow करती गई. फिर उन्होंने टिकटॉक और रील्स पर अपना टैलेंट दिखाया। बचपन से ही डांस का शौक रखने वाली कनिष्का का इसी वजह से figure हमेशा से ही maintain रहा है। उनको देखकर कोई नहीं बोल सकता कि वो शादीशुदा हैं। कनिष्का कई music videos में भी काम कर चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर कनिष्का के 256K प्लस followers हो चुके हैं। वहीं यूट्यूब पर उनके लगभग 2.73 million subscribers हो चुके हैं।
7. नीतू बीष्ट (Neetu Bisht):
नीतू बिष्ट पेशे से fashion मॉडल, सोशल मीडिया influencer and youtuber है, नीतू का जन्म 30 अप्रैल 1997 को उत्तराखंड के एक गाँव में हुआ था. सोशल मीडिया ज्वाइन करने से पहले नीतू event management का business किया करती थी. नीतू को उनकी cuteness, couple वीडियो और figure के लिए हमेशा से ही खूब पसंद किया गया. नीतू लखन के साथ couple वीडियो बनाती है जो खूब पसंद किए जाते है. नीतू के इंस्टाग्राम पर 2.9 million plus followers है साथ ही उनका और लखन का joint यूट्यूब चैनल है. जिस पर 1.33 million से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.
8. आर्यांशी शर्मा (Aaryanshi Sharma):
आर्यंशी पेशे से सोशल मीडिया influencer and मॉडल है। आर्यन्सी का जन्म 9 अक्टूबर 1999 को मण्डी, हिमाचल प्रदेश में हुआ था. आर्यंशी का face और figure दोनों ही काफी खूबसूरत हैं. इसलिए उन्हें शुरू से ही लोगों का support मिलता चला गया और वो सोशल मीडिया की एक famous influencer बन गई। आर्यंशी के इंस्टाग्राम पर 4.6 million plus followers हो चुके हैं.
9. गुनगुन गुप्ता (Gungun Gupta):
गुनगुन भी पेशे से एक सोशल मीडिया influencer हैं. गुनगुन का जन्म 20 जून साल 2004 को राजधानी दिल्ली में हुआ था. टिक टॉक से शुरुआत करने वाली गुनगुन को इंस्टाग्राम पर ज्यादा प्रसिद्धि मिली। जितना गुनगुन का face cute है उतना ही perfect उनका figure भी है और यही वजह रही कि उन्हें social media पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. गुनगुन के इंस्टाग्राम पर 4.9 million plus followers हो चुके हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 30K से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.
10. Kritika Malik (कृतिका मलिक):
कृतिका मलिक एक fitness मॉडल, मेकअप artist और सोशल मीडिया influencer है। कृतिका का जन्म 20 मई 1994 को दिल्ली में हुआ था। कृतिका को फेम टिक-टोक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक से मिला है। कृतिका के gym outfit वाले वीडियोज बहुत वायरल रहते हैं। कृतिका famous यूट्यूबर and influencer अरमान मलिक की दूसरी बीवी है। उनकी पहली वाइफ पायल मलिक है वो भी काफी फेमस है। इन लोगों का family fitness नाम से एक बड़ा यूट्यूब चैनल भी है। जिस पर 8.84 मिलियन से ज्यादा subscribers हो चुके हैं और कृतिका के इंस्टाग्राम पर लगभग 5.3 million followers हो चुके हैं।
11. निशा भट्ट (Nisha Bhatt):
निशा fashion mode,l actress and social media influencer है. निशा का जन्म 5 सितंबर 1996 को Mohali, Punjab में हुआ था. Nisha को fame उनके looks जिनमें face and figure और उनकी खूबसूरत video से मिला है. TikTok पर तो Nisha famous रही थी और बाद में वैसा ही fame उन्हें Instagram से भी मिला। इसी fan की वजह से उन्हें बहुत सारे music videos में काम करने का मौका मिला। Nisha के Instagram पर 5.7 million से ज्यादा followers हो चुके हैं.
12. सना खान (Sana Khan):
सना खान पेशे से actress, model, social media influencer, vlogger and youtuber है. सना का जन्म 9 जुलाई 1998 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. सना ने भी बाकी creators की तरह TikTok से ही short videos की शुरुआत की थी. जहां उनके looks और body measurement को काफी पसंद किया गया. सना दानिश अल्फाज के साथ couple videos से भी काफी famous हुई. लेकिन बाद में दोनों का breakup हो गया. सना कई music videos में भी काम कर चुकी हैं। फिलहाल सना इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियोज डालती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5.2 million plus followers हो चुके हैं और यूट्यूब channel पर उनके बारह हजार से ज्यादा subscribers ही हुए हैं क्योंकि वहां वो ज्यादा active नहीं रहती।
13. सृष्टि शुक्ला (Shrishti Shukla):
सृष्टि पेशे से fitness मॉडल, इंजीनियर, सोशल मीडिया influencer और dancer हैं। सृष्टि का जन्म भोपाल मध्यप्रदेश में हुआ था। बचपन से dance का शौक रखने वाली सृष्टि पढ़ाई में भी एक bright स्टूडेंट रही और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद कॉलेज से ही उनका placement हो गया था. इसलिए उन्होंने कुछ साल बैंगलोर में job की और कुछ साल हैदराबाद में. फिर सृष्टि ने short videos बनाना शुरू कर दिया। सृष्टि का शक्ल के साथ-साथ physics भी बहुत लाजवाब है और उनके अच्छे figure की वजह से उनके बहुत सारे videos viral हो गए। सृष्टि अपने short videos Instagram पर post करती है जहाँ उनके 5.4 million followers हो चुके है.
14. धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma):
धनश्री पेशे से doctor, social media influencer, dancer, choreographer and YouTuber है. Dhanshree का जन्म 27 सितंबर 1996 को Dubai में हुआ था. YouTube पर dancer के तौर पर film पाने वाली 25 वर्षीय Dhanashree की एक पहचान ये भी है कि वो cricketer Yuzvendra Chahal की wife है. Yuzvendra Chahal, Dhanashree के dance video देखकर उनपर फिदा हो गए थे और social media पर ही दोनों की दोस्ती हुई. Dhanshree में फुर्ती, flexibility और stamina बहुत ज्यादा है इसीलिए उनका figure भी top सोशल मीडिया influencers में आता है। धनश्री के इंस्टाग्राम पर 5.2 million प्लस followers और यूट्यूब पर उनके 2.64 million plus subscribers हो चुके हैं।
15. प्रियंका मोंगिया (Priyanka Mongia):
प्रियंका profession से social media influencer, dancer and model है. प्रियंका का जन्म 23 सितंबर 1997 को जालंधर पंजाब में हुआ था. लेकिन उनके जन्म के कुछ साल बाद उनकी family दिल्ली shift हो गई. 24 वर्षीय प्रियंका को बचपन से ही dance और acting का शौक था. उन्होंने TikTok के जरिए अपने talent को लोगों के सामने रखा. प्रियंका देखने में बहुत खूबसूरत है और उनकी fitness भी उनकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा देती है. Tik Tok से धीमी शुरुआत के बाद प्रियंका बाद में बहुत तेजी से famous हुई. टिक-टोक ban होने तक उनके 20 million plus followers हो चुके थे. अभी वो इंस्टाग्राम reels पर videos बनाती है जहाँ उनके 8.7 million plus followers हो चुके हैं. इनका एक यूट्यूब channel भी है जिस पर उनके 98.6K से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.
16. अंजली अरोरा (Anjali अरोड़ा):
अंजलि पेशे से dancer, actress and सोशल मीडिया influencer हैं। अंजलि का जन्म 3 नवंबर साल 2000 को पंजाब में हुआ था. अंजलि की भी टिक टॉक पर शुरुआत स्लो रही थी. लेकिन जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ तो वो वायरल ही होती चली गई. टिक टॉक के बाद reels पर भी उनका फेम बरकरार रहा और उनका एक वीडियो कच्चा बादाम तो बहुत ज्यादा वायरल हुआ. जिसके बाद उन्हें टीवी reality शो में भी invite किया गया. साथ ही वो बहुत से म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 11.8 मिलियन प्लस followers हो चुके हैं और अंजलि का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर उनके 308K से ज्यादा subscribers हो चुके हैं।
17. नीता शिलीमकर (Nita Shilimkar):
नीता professionally एक model और influencer है. नीता का जन्म 5 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ. नीता टिक टॉक से famous हुई जहाँ उनके और रोहित के slow motion and couple वीडियो बहुत viral रहे और टिक टॉक के बाहर reels पर भी उन्हें खूब fame मिला. Instagram पर नीता के 11.5 million plus followers हो चुके हैं और इनके यूट्यूब channel पर इनके 1.49 million से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.
18. गीमा आशी यानी गरिमा चौरसिया (Gima Ashi):
गरिमा भी पेशे से इंजीनियर, एक्ट्रेस, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल एंड यूट्यूबर है। गरिमा का जन्म 28 अगस्त 1996 को हरिद्वार उत्तराखंड में हुआ था। गरिमा लंबे टाइम तक वीडियो डालने पर भी फेमस नहीं हुई पर साल 2019 में उनका एक फ्रेंड के साथ के “मचाएंगे सॉन्ग” पर किया “बहुत हार्ड” डांस वीडियो वायरल ही नहीं रहा बल्कि बहुत ज्यादा ही वायरल हो गया. जिसके बाद गरिमा को फैन्स ने नाम दिया “बहुत हार्ड गर्ल”. इसके बाद गरिमा famous ही होती चली गई. अभी गरिमा के इंस्टाग्राम पर 14.7 million plus followers हो चुके हैं और उनके यूट्यूब channel पर 134K से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.
19. Angel Rai (एंजेल राय):
एंजेल राय पेशे से एक सिंगर, डांसर, मॉडल and सोशल मीडिया influencer है. 7 मार्च साल 2001 को मुंबई, महाराष्ट्र में उनका जन्म हुआ. एंजेल actress रीता राय की बेटी है। बचपन से ही एंजेल को सिंगिंग और डांस का बहुत शौक था और उन्होंने कई सिंगिंग competition भी जीते। सोशल मीडिया पर एंजेल ने अपनी एक्टिंग और डांस से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया ही साथ ही उनके looks और figure से भी खूब फैन following मिली। एंजेल अभी इंस्टाग्राम पर ज्यादा active रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 22.6 मिलियन से ज्यादा followers हो चुके हैं। एनजेल का एक यूट्यूब channel भी है जिस पर उनके 1.79 मिलियन से ज्यादा subscribers हो चुके हैं।
20. जन्नत जुबेर (Jannat Zubair Rahmani):
जन्नत जुबैर पेशे से एक actress, मॉडल, सोशल मीडिया influencer and youtuber है। जन्नत का जन्म 29 अगस्त साल 2000 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। जन्नत जब छोटी थी तब से ही उनके फादर ने ऑडिशन दिलाना start कर दिया। इसलिए जन्नत ने child artist के तौर पर बहुत से सीरियल में काम किया और वो एक फेमस टीवी personality बनी। short videos की शुरुआत जन्नत ने अपने छोटे भाई अयान जुबैर (Aayan Zubair Rahmani) के कहने पर की थी. इन दोनों को ही short videos में बहुत पसंद किया गया. इसीलिए जन्नत सबसे बड़ी सोशल मीडिया influencer बन गई।
जन्नत की acting, lip sync, expression, dance, smile और figure सब कुछ बेहतरीन है. Jannat कई सारे music videos में भी काम कर चुकी है और वो Bollywood में भी child artist के तौर पर काम कर चुकी है. Jannat के Instagram पर 44.1 million से ज्यादा followers हो चुके है. Jannat का एक यूट्यूब चैनल भी है। जिस पर वो beauty tips and vlog वीडियो बनाती है. जन्नत के उस channel पर 3.54 million से ज्यादा subscribers हो चुके है. तो friends ये थी social media की 20 ऐसी female creators जो खूबसूरत होने के साथ साथ खूबसूरत और फिट body की मालिकन भी है. इन सबका body figure god gifted ही नहीं है, ये लोग maintain रखने के लिए बहुत मेहनत भी करते है. दोस्तों इनमें से कौन सी creator आपकी favourite है. हमें comment करके जरूर बताए।