गौतमी पाटिल, महाराष्ट्र की फेमस लावणी डांसर है जो अपने गंदे डांस मूवमेन्ट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर है, Gautami Patil Biography

Gautami Patil Biography:गौतमी पाटिल फ़िलहाल अपने गंदे डांस मूवमेंट को लेकर चर्चा में है और महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि दूसरे जगहों से भी वो इसका विरोध झेल रही है. लेकिन इस घटना के पहले से ही वो अपने बेहतरीन लावणी डांस के काऱण सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पुरे देश में फेमस है. गौतमी पिछले कई सालों से देश और विदेश में अपने डांस का परफॉर्मेंस देती आयी है.
पहले वो टिक टोक पर भी अपने डांस वीडिओज़ अपलोड किया करती थी. टिक टोक के बैन होने के बाद वो फ़िलहाल इंस्टाग्राम पर अपने डांस का शार्ट वीडिओज़ अपलोड करती है. यहाँ पर आपको बता दे की महाराष्ट्र में लावणी डांस सबसे ज्यादा फेमस है. इस स्टोरी में अब बात करते हैं डांसर गौतमी पाटिल के बारे में विस्तार से.
गौतमी का शुरुआती जीवन
 
गौतमी पाटिल का जन्म साल 1996 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक हिन्दू फॅमिली में हुआ था. फिलहाल उसकी age 27 साल है. शिक्षा की बात करे तो गौतमी फिलहाल ग्रेजुएट है.
 
गौतमी पाटिल नेटवर्थ 
गौतमी पाटिल का नेटवर्थ फिलहाल 20 lacs से ज्यादा है, जिसका अधिकांश हिंसा उसके स्टेज पर डांस परफॉरमेंस से आता है.
Interesting Facts About Gautami Patil 
  • गौतमी पाटिल के इंस्टाग्राम पर फिलहाल 199K से ज्यादा फॉलोवर्स है और ये तेजी से बढ़ रहा है.
  • गौतमी काफी ज्यादा डिवोशनल है और वो स्वामी समर्थ पुण्यतिथि को फॉलो करती है.
रिलेशनशिप स्टेटस ऑफ़ गौतमी पाटिल
फ़िलहाल गौतमी unmarried है और प्राप्त सुचना के अनुसार अभी उसका कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है.
 
Bad (Controversial) Dance Movements of Gautami Patil
 

Gautami Patil’s Solid Lavani Dance Performance in Maharshtra#Bahubali #disappointed pic.twitter.com/QJf80jGJzr

— News4Life Media (@news4lifemedia) October 2, 2022

अब बात करते हैं Gautami Patil से जुड़े Controversy के बारे में. जैसा कि आपने इस वीडियो में देखा गौतमी पाटिल स्टेज पर लावणी डांस परफॉर्म करते हुए कुछ समय के लिए एक छोटा सा अश्लील स्टेप करती है और कोई इसे वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है. जिसके बाद इस डांस को लेकर बड़े-बड़े नेता, क्लासिकल डांसर, एक्टर और दूसरे कलाकार अचानक से इस स्टेप के विरोध में आ जाते हैं. फिर उसके बाद जब मामला ज्यादा तूल पकड़ता है तो गौतमी पाटिल एक वीडियो जारी करती है और उसमे वो कहती है कि मुझे माफ़ कर दो. आगे से मैं ऐसे स्टेप्स नहीं करुँगी. और लोगों से अपील करती है कि इस वीडियो को और ज्यादा ना फैलाएं और इस  वीडियो को डिलीट कर दे.
डांसर गौतमी पाटिल से जुड़ा ये कंट्रोवर्सी पिछले महीने यानि की सितम्बर 2022 में हुआ था. आप इस बारे में क्या सोचते हैं, कमेंट करके जरुर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *