अब्दु रोज़िक के संघर्ष की कहानी आपको रुला देगी, Abdu Rozik Untold story, अब्दु रोजिक की असली कहानी, Big Boss Contestent Abdu Rozik Biography, Who is Abdu Rozik

Who is Abdu Rozik: बिग बॉस 16 के सबसे छोटे और cute contestant अब्दु रोजिक को आप सभी ने देख लिया होगा। अब्दुल एक तजाकिस्तानी singer है जो पिछले दिनों अपने हिंदी songs गाने के चलते काफी वायरल हुए थे और आप में से काफी लोगों को शायद पता हो कि अब्दु 18 साल के हैं और एक medical condition से जूझ रहे हैं जिस कारण उनके शरीर का विकास नहीं हो पाया।

हालांकि अब्दु एक काफी चर्चित नाम है और एक popular face बन चुके हैं। लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में एक आम आदमी के मुकाबले काफी ज्यादा struggle किया है चाहे वो अपनी medical condition के कारण लोगों द्वारा मजाक बनना हो या अपनी बीमारी के चलते daily face की जाने वाली problems. कैसे अब्दू ने अपनी इस weakness को अपनी ताकत बनाया और आज केवल तजाकिस्तान और इंडिया में ही नहीं बल्कि all over world में अपना नाम बना लिया है। और अब्दु की इसी कहानी को इस स्टोरी के through जानने वाले हैं।

आज के इस स्टोरी में हम बात करेंगे singer, rapper, boxer, blogger in fact all rounder अब्दु रोजिक के बारे में जानेंगे। अब्दु के struggle की इस कहानी को और इनकी ज़िंदगी से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

जहाँ एक तरफ लोग छोटी सी बीमारी के कारण लाचार हो जाते है वहीं Abdu ने इतनी बड़ी medical condition के बावजूद वो सब हासिल किया है जो एक normal इंसान में कम ही कर पाते है .

Abdu का जन्म 3 September 2003 को Tazakistan Panjakant के गाँव में एक middle class family में हुआ. Abdul जब मात्र 4 साल के थे तभी एक medical condition wickets नाम की बीमारी से diagnose हुए थे जिस disease में body का bone development सही से नहीं हो पाता और इसी वजह से Abduकी height भी तभी से नहीं बढ़ पायी।

इनकी height आज three feet two inch है और weight इनका 15 KG’s है. Abdul को बचपन में गाने सुनने का काफी शौक था और ये cassettes लाकर song सुना करते थे और फिर धीरे धीरे सुनने के साथ साथ गाने गुनगुनाने भी लगे और ये इनकी hobby इनके passion में बदल गयी. जहाँ अब्दु अपने गांव के एक बाजार में जाकर लोगों को गाना सुनाया करते थे और लोग भी इनके गाने को और इनके लुक को काफी पसंद किया करते थे और फिर तभी से ही अब्दुल ने अपने इस छोटे कद को अपनी ताकत बना लिया और आगे सिंगिंग में ही अपना कैरियर बनाने का सोच लिया। तभी 2019 में अब्दुल को एक सॉन्ग गाने का मौका मिला।

जो था ओ दिली जोर जो कि एक तजाकिस्तानी सॉन्ग था और लोगों ने इनके इस गाने को काफी पसंद किया जिससे तजाकिस्तान में काफी पॉपुलर हो गए। इनका यूट्यूब पर है Avlod  media नाम से जिस पर ये अपने songs upload करते थे. जिस पर आज पाँच लाख से ज्यादा subscribers है Abdul Tajikistan में popular होने के बाद Dubai shift हो गए और अब बात करें इस बात की कि Abdul India में कैसे popular हुए.

दरअसल इन्हें Hindi song गाने के चलते India में popularity मिली थी जो की था इन्ना सोना song by Arjit Singh और इनकी cute सी आवाज ने Indians को काफी impress कर दिया भले ही Abdu को Hindi नहीं आती. लेकिन ये Hindi songs काफी अच्छे से गाते हैं और हाल ही में कुछ months पहले जब Dubai में two thousand twenty-two का event हुआ था इस event को Abdul Rozik ने भी attend किया था जहाँ पर इनकी काफी Indian celebrities के साथ मुलाकात हुई और Salman Khan के लिए तो Abdul ने एक dedicated song गाया था जिसके बाद SalmanKhan ने इन्हें गले लगा लिया था.

जो social media पर काफी viral रहा था और हाल ही में सलमान खान ने Bigg Boss के introducing round में बताया कि Abdu ने उनकी हाल ही में आने वाली movie किसी का भाई और किसी की जान में भी काम किया है Abdu favourite actors की बात करें तो सलमान और Shahrukh Khan इन्हें  दोनों ही बहुत पसंद है और Bigg Boss के एक episode में Abdul  Sajid Khan से अपनी struggle की कहानी को share करते भी नजर आते है जहाँ वो कहते है कि एक time पर उनकी आर्थिक स्थिति बिलकुल भी सही नहीं थी और यहाँ तक की के घर में बारिश का पानी तक टपकता था।

बचपन से ही स्कूल टाइम में मजाक बनते हुए और बॉडी शेम के चलते उनकी पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाई। लेकिन आज वो काफी struggle कर और अपनी मेहनत के दम पर एक बेहतर lifestyle जी पा रहे हैं और जल्दी वो अपने parents के लिए एक नया घर भी बनाएंगे।

चलिए अब्दु से तो आपकी सारी wish पूरी हो और आप लोगों को ऐसे ही entertain करते रहें। इसी wish के साथ मैं इस video को यहीं end करना चाहेंगे। आप comment जरूर बताना कि आपको अब्दुल रोज़ी कैसे लगते हैं और इनकी personality आपको Bigg Boss में कितनी पसंद आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *