Isha Malviya Biography: इस आर्टिकल में हम बात करेंगे fashion influencer, model, actress and dancer, Isha Malviya के बारे में. Isha ने अपनी 17 साल की उम्र में TV industry में अपनी जगह बनायी। लेकिन इन सब के लिए ईशा ने बहुत मेहनत की है और लोगों के negative thoughts का भी सामना किया है.
यहाँ Isha की माँ चाहती थी कि Isha को एक्टिंग की दुनिया में छोटी सी पहचान मिल जाए. वही आज TV की दुनिया में Isha ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम ईशा की live story तो बताएंगे ही साथ ही बताएंगे इनसे जुड़ी कुछ ऐसी interesting सी बातें जिनसे शायद आप अभी तक अनजान होंगे।
Isha Malviya का जन्म 2 नवंबर 2003 को Hoshangabad Narmadapuram Madhya Pradesh में हुआ। Isha की family में उनके अलावा उनके parents हैं. Isha के father का नाम Ashish Malviya है जो कि state education department में job करते है. Isha की माँ का नाम Mamta Malviya है जो कि एक housewife है. लेकिन क्या आपको पता है कि Isha की माँ अपने younger days में actress बनने का सपना देखा करती थी.
लेकिन ये मुमकिन नहीं हो सका, क्योंकि कम उम्र में उनकी शादी कर दी गयी थी. लेकिन Isha की माँ ने तय कर लिया था कि आगे अगर मेरी बच्ची होगी तो मैं उसे acting field में जरूर भेजूँगी। Isha अपनी schooling quanti model institution Madhya Pradesh से complete कर चुकी है. Isha ने अपने carrier की शुरुआत छोटी सी उम्र से ही कर दी क्योंकि Isha के माँ पापा ने उन्हें बचपन से ही dance की training दिलाई।
Isha जब ग्यारह या बारह साल की थी तो इन्होंने “डांस के दीवाने” में audition दिया। Isha बताती है कि मेरे माँ पापा मुझे गोद में लिए खड़े थे, एक लंबी line में सुबह से रात, और रात से सुबह तक. वो काफी थक गए थे. मैंने first part clear किया second part clear किया लेकिन third में मुझे out कर दिया गया. उस वक्त मुझे बहुत रोना आ रहा था कि मेरे माँ पापा मेरे लिए कितना कुछ करते हैं. लेकिन मैं उनके लिए एक audition भी clear नहीं कर पायी।
starting में Isha काफी dance perform दिया करती थी. Isha ने बहुत सारे reality shows में participate किया है, लेकिन ज्यादातर उन्हें rejection का सामना करना पड़ता रहा. Isha जिस society में रहा करती थी. उस society के लोग Isha के पास बहुत सारे negative comments करते थे. वो बोलते थे Isha तुमसे नहीं होगा और इस acting में क्या है. मेहनत करो और कोई अच्छी job ढूँढो। तुम कभी actress या dancer नहीं बन पाओगी।
Isha ने जब लोगों की बातों पर ध्यान देना शुरू किया तो Isha की माँ ने बोला, तुम सिर्फ अपने काम पर focus करो क्योंकि तुम्हें अपना career acting में ही बनाना है और अगर लोगों की बातों पर ध्यान दोगी तो सिर्फ simple life जियोगी और लोगों के सामने बोलना सीखो। तब Isha ने अपनी society के लोगों को mention करते हुए बोला कि acting करना कोई आसान बात नहीं है. इसमें भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे ही कोई star नहीं बन जाता है. Isha ने dance की training लेने के साथ साथ 13 साल की उम्र में modeling and beauty pageant में participate करना start कर दिया था. इन्होंने साल 2012 में reality show bogie bogie में participate किया।
Isha ने साल 2017 में miss Madhya Pradesh का टाइल अपने नाम किया। इन्होंने 2018 में Shan of Madhya Pradesh और फिर दो हज़ार अठारह में ही Miss LNCT open competition में वो second position पर रही और फिर से Isha ने Miss Teen icon India Bhopal का title अपने नाम किया। इसके बाद साल 2019 में ये एक और beauty pageant Miss Teen India worldwide में फिर से second runner up रही.
Isha आगे भी 2022 में एक और beauty pageant का हिस्सा बनना चाहती थी. लेकिन उसी time इन्हें TV के लिए एक अच्छा offer मिला और फिर Isha को उड़ारियां serial में Jasmine का character दिया गया तो Isha ने कुछ भी नहीं सोचा और उसके लिए तुरंत हाँ बोल दिया। लेकिन इन्हें ये नहीं पता था कि इन्हें इतना ज्यादा रोल play करने को मिलेगा। कभी इसमें उन्हें हँसना, तो कभी रोना, ये सब करने में Isha को बहुत अच्छा लगा. इस show में Isha को काफी पसंद किया गया और वो तेजी से famous होती चली गयी और TV industry की एक जानी मानी नाम बन गयी.
चलिए दोस्तों अब जान लेते है ईशा मालवीय के बारे में कुछ और interesting सी बातें। लोग Jasmine या Isha की real life और TV life को जोड़ के negative comments करते है और ये सोच के Isha को feel होता था कि कहीं मैं कुछ गलत तो नहीं कर रही. कहीं मेरी audience मुझसे disconnect तो नहीं हो जाएगी।
लेकिन फिर इनके producer Ravi Sharan और Shagu mam ने समझाया कि तुम बहुत अच्छा काम कर रही हो. तुम reality में बहुत ही fun loving और lovely girl हो. ये character करना आसान नहीं है. उड़ारियां शो के चलते Isha as a guest appearance डांस के दीवाने show पर गयी थी. ये वहाँ अपने आपको रोने से नहीं रोक पाई क्योंकि इन्हें वो बचपन वाली memory याद आ गयी और इनके co-star ने इनसे पूछा कि तुम रो क्यों रही हो तो Isha ने बोला कि मैं ये stage कब से देखना चाहती थी और अब मैं finally इसे देख रही हूँ.
जहाँ कुछ लोग ईशा की acting को hate करते है वही कुछ लोग उनकी acting के दीवाने है. Isha बचपन में बहुत शरारतें किया करती थी. ये अपने grandparents से झूठ बोलती थी कि mumma ने मुझे डांटा, ऐसे बोला, वैसे बोला फिर इनके grand parents जब इनकी mummy papa की class लगाते तो Isha की माँ Isha से बोलती क्या सच में मैंने ऐसे बोला तो Isha बोलती थी कि मैं तो मस्ती कर रही थी और वहाँ से भाग जाया करती थी. Isha ने B Praak के एक Punjabi music video में भी काम किया है.
उड़ारियां show के चलते Isha और Abhi की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गयी है. वही audience का मानना है कि Isa और Abhishek एक दूसरे को date कर रहे है. लेकिन Isha और Abhishek एक दूसरे के साथ रहना और अगर एक दूसरे से एक दिन ना मिले तो एक दूसरे को बहुत miss करना। एक दूसरे की बहुत care करना।
एक दूसरे से बात ना होने पर एक दूसरे से नाराज हो जाना, यही साबित करता है कि वो दोनों काफी close है. क्योंकि एक बार serial की shooting के दौरान Abhi दो दिन shoot पर नहीं आए क्योंकि उन्हें कोई जरूरी काम था और उस दौरान shoot पर सिर्फ Isha ही थी. इन दोनों ने एक दूसरे को बहुत miss किया और Abhishek तो Isha को miss करते हुए रोए भी थे. इसके बावजूद भी Isha कहती है कि मैं अभी के साथ relationship में नहीं हूँ. मैं अभी single हूँ और single life सबसे best है.
Interesting बात तो ये है कि जब लोग सुनते है कि Isha की उम्र अभी सिर्फ 18 साल है तो उनको विश्वास नहीं होता कि Isha सिर्फ 18 साल की है। 18 साल की उम्र में Isha ने अपना एक बड़ा नाम बनाया है और अपने पहले सो से ही इतना famous हो जाना कोई आसान बात नहीं है.
Isha और अभी का एक YouTube channel भी है, जिसका नाम अभी AbhIsha है. ये channel इन दोनों के नाम से जोड़कर बना है और जब भी इन दोनों को time मिलता है तो ये reels या YouTube पर vlog video बनाते है. यहाँ इनके लगभग 3 लाख 40 हजार subscribers हो चुके है. Isha के Instagram ID Isha Malviya के नाम से है, जिस पर इनके one million followers हो चुके है.
Isha को dance करना बहुत पसंद है. इन्हें अपने माँ के हाथ के आलू के पराठे बहुत पसंद है. इनका favourite show फना है. Isha की favorite actress Deepika Padukone है. Isha का eye color black और hair color dark brown है. आप भी अगर ईशा मालवीय के फैन हैं तो कमेंट करके हमें बताएं.