टीवी एक्ट्रेस Kanika Mann की Life Story और Success Story, कनिका मान की जीवनी, Kanika Man Biography in Hindi

Kanika-Mann-Biography-300x169

Kanika Man Biography: इस नए बायोग्राफिकल आर्टिकल में हम बात करेंगे actress कनिका मान के बारे जिन्हें लोग गुड्डन के नाम से जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन में कनिका को TV देखने की भी अनुमति नहीं थी और इसलिए कनिका को भी TV देखने का शौक नहीं था. तो friends क्या आप भी जानना चाहते हैं कि जिन्हें TV के बारे में कुछ पता ही नहीं था वो आज कैसे टीवी industry की एक जानी-मानी actress बन चुकी है। इस आर्टिकल में हम कनिका के बारे में सब कुछ जानेंगे।

Kanika Man Biography

7 अक्टूबर 1993 को हरियाणा के पानीपत में एक जाट family में एक cute सी बच्ची का जन्म हुआ जिसका नाम कनिका रखा गया. लेकिन लोग आजकल इन्हें कनिका के नाम से कम और गुड्डन के नाम से ज्यादा जानते हैं. कनिका की family में इनके माँ-पापा, एक भाई और एक बहन हैं. कनिका starting से ही एक intelligent student रहीं। कनिका का जन्म वहाँ हुआ था जहाँ लड़कियों को ज्यादा freedom नहीं दी जाती थी और वहाँ घूमना फिरना भी allowed नहीं था। वहीं कनिका के घरवालों ने कनिका को कभी टीवी देखने की भी अनुमति नहीं दी और बचपन से लेकर कॉलेज के दिनों तक कभी उन्होंने टीवी नहीं देखा था। कनिका पढ़ाई में अच्छी थी इसलिए वो साइंस लेकर इंजीनियरिंग करना चाहती थी. लेकिन इनके पापा को ये बात बिल्कुल गवारा नहीं थी कि कनिका इंजीनियरिंग करने के बाद कोई प्राइवेट जॉब करें और इसलिए कनिका ने इंजीनियरिंग का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दिया।

दोस्तों अपने कॉलेज टाइम में कनिका को एक लड़का पसंद आया। फिर कनिका ने सोचा कि अभी सिर्फ career बनाने की उम्र है। इसीलिए कनिका ने उस लड़के का ख्याल भी अपने दिमाग से निकाल दिया। कनिका सोचती थी कि मेरे पापा मुझे कुछ भी करने के लिए पानीपत से बाहर नहीं जाने देंगी। तो फिर मैं अपना career आगे कैसे बनाऊंगी? लेकिन कनिका का ये वहम था। फिर जब एक दिन कनिका ने हिम्मत जुटाकर अपने पापा से बोला कि मुझे एलएलबी करनी है। कनिका एलएलबी भी इसलिए करना चाहती थी क्योंकि इन्हें जज बनना था. कनिका ने अपने पापा से जिद करके चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एलएलबी में एडमिशन ले लिया। जहाँ इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कम्पलीट की.

अपने कॉलेज के दौरान साल 2015 में कनिका ने अपनी ही सिटी में हो रहे Beauty Peagent में पार्टिसिपेट किया। इन्होंने प्रेजेंट में मिस कॉन्टिनेंटल का खिताब जीता। इसके बाद कनिका को एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो के लिए ऑफर किया गया. ये म्यूजिक वीडियो सेरी मान का था। इस एल्बम का टाइटल था रूहाफजा। इसमें कनिका नजर आईं।

इसके अलावा इन्होंने और भी कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम किया। जैसे ब्याह, क्रश, तेरे नाम, पागल, दूरियां। मुसीबत में कनिका तब पड़ गई, जब इनके घरवालों के इनकी first ramp walk के बारे में पता चला। कनिका पहले ही ये बात अपनी माँ के साथ share करने वाली थी, लेकिन पापा के डर की वजह से इन्होंने सोचा कि अभी रहने देती हूँ,

फिर जब एक बार कनिका अपनी माँ से फोन पर बात कर रही होती हैं। तब वो इस बात को अपनी माँ के साथ शेयर करती है लेकिन माँ का फोन लाड पर था। और ये बात उनके पापा ने भी सुन ली और उन्होंने गुस्से में फोन छीनकर बोला कि अब तुमसे पढ़ाई नहीं होगी तुम घर पर आ जाओ तुम्हारी शादी करा देंगे लेकिन कनिका के माइंड में ये था कि शादी करने से अच्छा है कि पढ़ाई करो और कैरियर बनाओ। कनिका ने अपने पापा को बोला सॉरी पापा। मुझसे गलती हो गई अब मैं सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करूंगी।

कुछ समय बाद कनिका को एक टीवी सीरियल में ऑडिशन देने के लिए कहा गया. लेकिन बचपन से लेकर कॉलेज के दिनों तक कनिका ने कभी टीवी भी नहीं देखा था और इसलिए कनिका को नहीं पता था कि ऑडिशन कैसे दिया जाता है। फिर कनिका ने फोन में से इधर-उधर से देखकर जैसे-तैसे ऑडिशन दिया।

कनिका को यकीन था कि मेरा selection नहीं होगा क्योंकि कनिका को एक्टिंग का एबी नहीं आता था। कनिका हैरान तब हो गई जब कनिका को उनकी चुलबुली बातें और क्यूटनेस की वजह से select कर लिया गय। ये serial 2016 में आया था. जिसका नाम था बड़ी बहु, इस सीरियल में कनिका की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और इन्होंने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया।

अब टीवी इंडस्ट्री में कनिका की थोड़ी बहुत पहचान बन चुकी थी इस सीरियल के बाद कनिका ने पंजाबी म्यूजिक वीडियोज के साथ-साथ पंजाबी मूवीज में भी काम किया जैसे शूटर, रॉकी, मेंटल, दाना-पानी। साल 2018 कनिका के लिए बहुत लकी साल साबित हुआ। 2018 में मिला कनिका को इनकी लाइफ का बेस्ट और नंबर वन शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा। अभी कनिका की पहचान सिर्फ पंजाब और हरियाणा तक ही थी लेकिन “गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा” सीरियल मिलने से कनिका की जिंदगी ही बदल गई और फिर पंजाब हरियाणा के साथ-साथ कनिका इंडिया के घर-घर में गुड्डन के नाम से जानी जाने लगी।

इस शो में इनके opposite lead actor निशांत मलखानी थे। जिन्होंने अक्सर जिंदल का किरदार निभाया। निशांत मलखानी और कनिका के रोल acting और chemistry को बहुत ज्यादा पसंद किया गया. लेकिन अक्सर यही होता है। जब कोई एक्टर और एक्ट्रेस शो में काम कर रहे होते हैं तो वो काफी फ्रेंडली हो जाते हैं और फिर ऐसे ही रूमर्स फैल जाते हैं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और ऐसा ही हुआ। कनिका और निशांत के साथ इस सीरियल के चलते अफवाहें आने लगी कि कनिका और निशांत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

लेकिन क्या झूठ है, क्या सच है, ये तो कनिका ही जानती हैं, हालांकि वो ये रिश्ता अपना दोस्ती का ही बताती हैं। कनिका ने एक वेब सीरीज में भी काम किया है। फिर अपने धाकड़ अंदाज में कनिका ने entry ली खतरों के खिलाड़ी सीजन twelve में। कनिका खतरों के खिलाड़ी में एक शानदार player साबित हुई और उन्होंने करोड़ों दिल जीत लिए। दोस्तों कनिका अब बिग बॉस में भी आना चाहती है और वो कहती है कि अगर मैं Bigg Boss में गई तो जीत कर ही आउंगी। तो friends ये थी लाइफ स्टोरी कनिका मान की. उम्मीद करता हूँ आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *