Leena Nagwanshi Death: तुनिशा शर्मा के बाद, 22 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी की मौत, सुशांत सिंह राजपूत और वैशाली ठक्कर ने भी की थी आत्महत्या

Leena Nagwanshi Death

Leena Nagwanshi Death: अभी हाल ही में इंडियन टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वैशाली ठक्कर एक इंडियन टेलीविज़न एक्ट्रेस थी और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न शो ये रिश्ता क्या कहलाता है? से की थी और इस सीरियल में वैशाली ने संजना के किरदार को बखूबी निभाया था। इस शो में काम करने के बाद वे कई सारे television सीरियल में नजर आई जैसे कि ससुराल सिमरका, मनमोहिनी, सुपर सिस्टर। वैशाली ठक्कर का जन्म 15 जुलाई 1993 को मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ था और वे उज्जैन के छोटे से कस्बे महिदपुर से ताल्लुक रखती थी. लेकिन वैशाली ठक्कर ने 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया और इसके पीछे उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी का हाथ था. राहुल पिछले ढाई साल से इन्हें परेशान कर रहा था. 

इसके बाद अभी हाल ही में टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया और बताया जा रहा है कि तुनिशा अपने co-actor शीजान खान के साथ affair में थी. तुनिशा महज 20 साल की थी. उनके पापा इस दुनिया में नहीं थे. उनकी माँ ने ही उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया था. तुनिशा शर्मा का जन्म 4 जनवरी 2002 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था और ये एक फिल्म और टीवी actress थी. तुनिशा ने भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप के साथ 2015  में चाँद कंवर के रूप में अभिनय यात्रा शुरू की थी और उन्होंने इसी सीरियल से टेलीविज़न इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद तुनिशा शर्मा फिल्म बार-बार देखो में कैटरीना कैफ के बचपन के किरदार को निभाती हुई भी नजर आई थी और दबंग 3 में भी उनका किरदार था. अभी हाल ही में वो अली बाबा दास्ताने काबुल में lead actress शहजादी मरियम के तौर पर काम कर रही थी. तुनिशा अपने अगले episode की shooting के लिए तैयार भी हो रही थी और इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर upload भी किया था. हालाँकि इस मामले में अभी और भी राज़ खुलने बाकी हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर आपको क्या लगता है. तुनिशा ने ये कदम क्यों उठाया होगा? 

नंबर 3 हम सभी के favourite एक्टर सुशांत सिंह राजपूत। सुशांत सिंह राजपूत इंडियन बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसे एक्टर थे जो कि अपनी काबिलियत के दम पर अपनी सक्सेस को हासिल करते हुए यहाँ तक पहुंचे थे. सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार में हुआ था. लेकिन बचपन में ही साल 2002 में इन्होंने अपनी माँ को खो दिया था और उनका पूरा परिवार पटना से दिल्ली आ गया था. लेकिन सुशांत सिंह ने 34 की उम्र में 14 जून 2020 को मुंबई में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत सिंह राजपूत को लेकर आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई राज दफन है। साल 2016 में आई फिल्म एमएस धोनी में सुशांत सिंह ने अच्छा किरदार निभाया था और ये फिल्म उस साल की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी. साल 2017 में सुशांत सिंह ने फिल्म राब्ता में कीर्ति सेनन के साथ ये अभिनय किया था और 2018 में उन्होंने सारा अली खान के साथ केदारनाथ फिल्म में काम किया था। सुशांत राजपुत ने Kai Po Che, Shuddh Desi Romance, PK, Detective Byomkesh Bakshy, Sonchiriya, Chhichhore, Drive और Dil Bechara जैसे फिल्मों में ही जबरदस्त अभिनय किया था. आप लोगों को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में और उनकी एक्टिंग कैसी लगती थी नीचे कमेंट करके अपनी राय हमें जरूर बताएं।

हाल ही में हुई टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत का सदमा अभी इंटस्ट्री के लोग बर्दाश्त भी नहीं कर पाए और अब एक और आत्महत्या की खबर सामने आ चुकी है। यहाँ पर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की रहने वाली 22 वर्षीय  की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने आत्महत्या कर खुद को मौत के गले लगा लिया है। लीना यूट्यूब पर और इंस्टाग्राम पर धीरे काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही थी. लीना नागवंशी के मौत का सदमा  सभी को लगा है। उनके परिवार और करीबी भी काफी डरे हुए है और सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर लीना ने इतनी काम उम्र में आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। अभी तक आत्महत्या के वजह का खुलाशा नहीं हो पाया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *