Bigg Boss 17: कौन हैं ‘बिग बॉस 17’ की मन्नारा चोपड़ा, एक Kiss से मच गया था बवाल, Mannara Chopra Biography

Mannara-Chopra-Biography

Mannara Chopra Biography: एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा, रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 में सबसे पहले घर में एंटर हुई. प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन है मन्नारा चोपड़ा। अपनी बोल्डनेस से फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली मन्नारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस एक फिल्म डायरेक्टर के साथ विवाद के चलते मन्नारा काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थीं। 

साउथ की फिल्मों में काम करने के अलावा मन्नारा हिंदी फिल्म में भी एक्टिंग कर चुकी है. कलर्स टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियल्टी शो ‘बिग बॉस 17’ शुरू हो चुका है। इस बार के सीजन में कई नामी-गिरामी कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है, जिनका नाम विवादों से जुड़ा है। मन्नारा चोपड़ा भी उन्हीं में से एक हैं। मन्नारा को लेकर उनके चाहने वाले बेहद एक्साइटेड हैं। 

Mannara Chopra Biography

Mannara Chopra Biography

हम अपनी नयी कहानी में मन्नारा चोपड़ा के बचपन, फॅमिली, एजुकेशन, बॉयफ्रेंड और एक्टिंग करियर के बारे में तो जानेंगे ही. साथ ही जानेंगे इनके नेट वर्थ के बारे में, इनसे जुड़े कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में और साथ में जानेंगे इनसे जुड़े कई सारे इन्टरेस्टिव फैक्ट्स भी। इन सब के अलावा ये भी आपको बताएँगे कि मन्नारा चोपड़ा, प्रियंका और परिणीति चोपड़ा से कैसे कनेक्टेड है.  

मन्नारा चोपड़ा के बारे में और अधिक जानने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल “Story4Life” को जल्दी से सब्सक्राइब करें.

मन्नारा चोपड़ा का जन्म 25 मार्च 1991 को अंबाला, हरियाणा में हुआ था। उनका असली नाम बार्बी हांडा है। इनके माँ का नाम कामिनी हांडा है. मन्नारा की माँ एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं और उनके पिता अशोक हांडा एक वकील हैं। उनकी एक छोटी बहन मिताली है, जो एक फैशन स्टाइलिस्ट है। मन्नारा की शिक्षा समर फील्ड्स स्कूल, नई दिल्ली में हुई और इसके बाद उन्होंने बीबीए की डिग्री हासिल की है. साथ उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया है।

मन्नारा चोपड़ा का प्रियंका चोपड़ा से क्या कनेक्शन है?

मन्नारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं। वह प्रियंका और परिणीति की बुआ कामिनी चोपड़ा की बेटी हैं।

मन्नारा चोपड़ा का एक्टिंग करियर

मन्नारा ने साल 2014 में तेलुगु फिल्म ‘प्रेमा गीमा जनथा नाई’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसी साल एक्ट्रेस ने फिल्म ‘जिद’ से बॉलीवुड में भी कदम रखा था। ज़िद फिल्म में मन्नारा करणवीर शर्मा के साथ नजर आईं. मन्नारा की इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई।

मन्नारा चोपड़ा का बॉलीवुड में उनकी बहनों प्रियंका और परिणीति की तरह सिक्का तो नहीं चला, लेकिन उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना  ली है। मन्नारा ने तेलुगु भाषा की फिल्म Jakkanna, Thikka, Rogue और सीता में नजर आ चुकी हैं। मन्नारा ने तमिल फिल्म “कावल” और “उला” में भी अभिनय किया है.

मन्नारा चोपड़ा की सबसे उल्लेखनीय फिल्म Rogue है। Rogue कन्नड़ और तेलुगु में बनी एक द्विभाषी फिल्म है, जो पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित है। मन्नारा ने इस फिल्म में अंजलि की मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म में ईशान और एंजेला क्रिस्लिनज़की की भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। फिल्म Rogue को आलोचकों और दर्शकों से मिश्रित समीक्षाएँ मिलीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह व्यावसायिक रूप से सफल रही।

पढ़ाई पूरी करने के बाद मन्नारा चोपड़ा ने एक्टिंग की ओर रुख किया, लेकिन इससे पहले उन्होंने मॉडलिंग में काफी समय काम किया। वह कई टीवी एड्स में भी नजर आ चुकी हैं.

दिल्ली में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, मन्नारा मुंबई चली गईं, जहाँ उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने 40 से ज्यादा टीवी विज्ञापन में काम किया है. सलमान खान के साथ सुजुकी, फरहान अख्तर के साथ ड्यूलेक्स पेंट्स और निर्देशक इम्तियाज अली के साथ पार्ले मैरी के अलावा Ganna.com और मिंत्रा का भी एड मन्नारा ने किये हैं. प्रियंका चोपड़ा के साथ भी उन्होंने कई सारे विज्ञापन में काम किया है. 

मन्नारा ने बताया कि डाबर आंवला हेयर ऑयल के एड ने उन्हें पहचान दिलाई और इसी की वजह से तेलुगु फिल्मों में मुझे काम करने का प्रस्ताव मिला।

फिल्म में डेब्यू करने से पहले, उन्होंने एक फैशन डिजाइनर और असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में भी काम किया था. इसके अलावा मन्नारा चोपड़ा हिप हॉप और बेली डांस फॉर्म में भी ट्रेंड डांसर है.

मन्नारा ने अपना वेब सीरीज डेब्यू साल 2021 में Haale Dil on Broken Notes सीरीज से किया था.

मन्नारा चोपड़ा की कहानी में आगे बढ़ने से पहले एक जरुरी बात – अगर आप देश-विदेश के मशहूर और सफल व्यक्तियों के जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं और उनकी तरह ही सक्सेस पाना चाहते हैं तो हमारे बायोग्राफी और सक्सेस स्टोरी पर आधारित वेबसाइट https://www.story4life.online पर विजिट करें। अब मन्नारा चोपड़ा की कहानी पर वापस आते हैं.      

मन्नारा को एक्टिंग के लिए मिले अवार्ड 

मन्नारा को उनके एक्टिंग के लिए कई अवार्ड्स मिल चुके हैं. उनमें शामिल है, साल 2015 में फिल्म “ज़िद” के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का लायंस गोल्ड अवार्ड्स, साल 2017 में फिल्म “थिक्का” के लिए “स्पेशल जूरी अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्ट्रेस” का संतोषम फिल्म अवार्ड्स और साल 2018 में फिल्म Rogue के लिए “स्पेशल जूरी अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्ट्रेस” का संतोषम फिल्म अवार्ड्स। इसके अलावा 2022 में मन्नारा को मिडडे इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर अवार्ड भी मिल चुका है. 

Mannara Chopra Biography

मन्नारा चोपड़ा की सोशल मीडिया पर उपस्थिति 

मन्नारा चोपड़ा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है और वर्तमान में मन्नारा के इंस्टग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स है. यहाँ पर वो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ जुड़े चीजें लगातार शेयर करती रहती है. साथ ही वो इंस्टाग्राम पर कई सारे ब्रांड्स को भी एंडोर्स करती है.

मन्नारा चोपड़ा का फिजिकल अपीयरेंस 

मन्नारा की हाइट 5 फ़ीट 6 इंच है. इनके आँखों का कलर डार्क ब्राउन है और इनके बालों का कलर ब्लैक है. फ़िलहाल इनका बॉडी वेट 59 kg है. 

मन्नारा चोपड़ा का बॉयफ्रेंड 

मन्नारा अपने पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करती है. फिलहाल वो सिंगल है और किसी को डेट नहीं कर रही है. इनके किसी के साथ लिंक अप की खबरे भी फ़िलहाल मीडिया में नहीं है. 

मन्नारा चोपड़ा का नेट वर्थ 

एक रिपोर्ट के मुताबिक मन्नारा चोपड़ा का नेट वर्थ 2023 में करीब 10 करोड़ रूपए से ज्यादा है. इनकी ज्यादातर कमाई एड कमर्शियल, फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिंग और ब्रांड इंडोर्समेंट से आती है.     

मन्नारा चोपड़ा से जुड़े विवाद

यूं तो मन्नारा चोपड़ा विवादों से दूर रहती हैं, लेकिन बीते दिन उनका “किस वाला कॉन्ट्रोवर्सी” काफी सुर्खियों में रहा था। दरअसल, साउथ सिनेमा के निर्देशक एस एस रवि ने फिल्म ‘थिरागबदरा सामी’ के प्रमोशन के दौरान मन्नारा के गाल पर किस कर लिया था, जिसकी वजह से काफी बवाल मचा था। बाद में एक्ट्रेस ने मीडिया में डायरेक्टर का बचाव किया था।

बिग बॉस 17 के घर में मन्नारा चोपड़ा 

हालाँकि बिग बॉस को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है. इस रियलिटी टीवी शो में मन्नारा चोपड़ा का व्यवहार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहा है, कुछ लोगों को उनका व्यवहार मनोरंजक लग रहा है तो कुछ को गुस्सा आ रहा है। जबकि कुछ सप्ताह बीतने के बाद ही बिग बॉस के सभी प्रतिभागियों का असली रंग देखने को मिलेगा।

मन्नारा चोपड़ा की कहानी में बस इतना ही. इनकी कहानी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें:

कौन हैं ऐश्‍वर्या शर्मा, Aishwarya Sharma Biography

Deepa Malik Birthday Special: An Overview Of Her Career Achievements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *