सोना डे के जिंदगी का असली सच, Real Truth Behind Sona Dey MMS

Real Truth Behind Sona Dey MMS

Real Truth Behind Sona Dey MMS: सोना ने अपने डांस वीडियो और मुकुल के साथ couple वीडियो के लिए जानी जाती है. लेकिन कुछ दिन पहले वो अपने एमएमएस को लेकर भी चर्चा में रही थी. सोना को उनके couple goal वीडियो, उनकी cuteness और dance के लिए बहुत पसंद किया जाता है. सोना के साथ मुकुल भी एक बेहतरीन dancer है. इसलिए दोनों ही इंटरनेट पर काफी famous है.

हालांकि कुछ दिन पहले जब सोना के वायरल एमएमएस की खबरें आई तो उन्हें negativity का भी सामना करना पड़ा. इस story में हम उस viral MMS की पूरी सच्चाई जानेंगे सोना के popular dancer बनने की कहानी जानेंगे और जानेंगे इन दोनों की love story भी.

Real Truth Behind Sona Dey MMS

Real Truth Behind Sona Dey MMS

सोना का जन्म 20 अक्टूबर 1999 को बिलासपुर छत्तीसगढ़ में एक बंगाली फैमिली में हुआ। सोना ने अपनी स्कूली पढ़ाई बिलासपुर से ही पूरी की। स्कूल टाइम से ही सोना को डांस करने का बहुत शौक था। बात करें सोना की फैमिली की तो उनकी फैमिली में उनके पैरेंट्स हैं और उनका एक छोटा भाई है। सोना के माँ-पापा बचपन से ही सोना के लिए बहुत सपोर्टिव रहे।

उन्होंने सोना को अपनी मर्जी से जीने की आजादी दे रखी थी. सोना बचपन से ही अच्छी डांसर थी तो डांसिंग में कैरियर बनाने के लिए उन्होंने कम उम्र से ही ऑडिशन देना स्टार्ट कर दिया था. उन्होंने साउथ में कई ऑडिशन दिए और वही वो पहली बार मुकुल से मिली थी. सोना ने साल 2018 से टिक टॉक पर वीडियो बनाना स्टार्ट किया और टिक टॉक पर मुकुल सोना के वीडियो काफी वायरल रहे.

दोस्तों बात करें मुकुल गायन की तो उनकी उम्र 24 साल है. उनका जन्म Chhattisgarh के Raipur के एक town Mana में हुआ. बचपन में Mukul dancer Nitesh और Jitesh दो भाई है उनका dance देखते और उन्हें follow करते थे दस साल की उम्र में Mukul ने तय कर लिया था कि उन्हें एक बड़ा dancer बनना है. इसलिए फिर Mukul ने dance की training लेना start कर दिया.

Mukul ने ये भी सोच बना ली थी कि अगर मैं बड़ा dancer ना भी बन पाया तो भी lifetime dance ही करूँगा। कुछ time बाद Mukul ने dancing reality shows के देना शुरू कर दिया. पहले वो Chhattisgarh में ही audition देते रहे. जहाँ उन्हें कहीं भी select नहीं किया गया. फिर वो south में भी audition देने लगे और वहाँ उनका एक show में selection हो गया.

हालांकि उस show में वो ज्यादा आगे न जा सके. इसके बाद उनका south के ही दो reality shows में selection हुआ. ये show थे the ten और D for Dance. इन दोनों shows के वो finalist रहे. इसके बाद Mukul ने Zee TV के dancing reality show Dance India Dance में हिस्सा लिया और वो show के first runner up रहे. इसके बाद वो India’s best dancer में नजर आए. जहाँ उनके साथ सोना भी थी. यहाँ से इन लोगों को बहुत पॉपुलैरिटी मिली।

अब बात करते है Mukul Sona की love story पर. साल 2018 में Sona एक reality show का audition देने विशाखापट्टनम गयी हुई थी. जहाँ वो गयी थी वहाँ Mukul एक popular dancer थी. जब वहाँ Mukul ने dance किया तो Sona को Mukul बहुत अच्छे लगे.

जब मुकुल जा रहे थे तो सोना भाग कर उन्हें देखने गई फिर अगली बार जब सोना मुकुल से मिली तो उन्होंने dance में help के लिए मुकुल से उनका contact नंबर मांगा. यहाँ से वो दोनों बात करने लगे और मिलने भी लगे. कुल मिलाकर दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई. वो दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा time spend करने लगे. इसलिए जल्दी ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.

साल 2020 में मुकुल dancing reality show India’s best dancer का winner बने. जहाँ वो अपने डांस से तो फेमस हुए ही पर जब सोना इस शो में पहुंची तब से उन्हें audience और judges का और ज्यादा प्यार मिला। मुकुल सोना की जोड़ी टीवी पर काफी पॉपुलर हुई और national टीवी पर ही मुकुल ने सोना को propose कर दिया। इसका जवाब सोना ने yes में दिया।

ये proposal वाला video बहुत viral हुआ. वो दोनों कहते है कि वो हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके है और कुछ साल बाद वो शादी भी कर लेंगे.

अब बात करते है Sona Day के viral MMS पर. सितंबर 2022 में एक MMS viral हुआ जो Sona Day का बताया जा रहा था. कुछ यूट्यूबर्स और मीम पेज इसे सोना डे का बताकर share कर रहे थे. ज्यादा share हुआ तो सोना को कुछ लोग उल्टा-सीधा बोलने लगे. पहले तो सोना ने ये सब ignore किया पर जब ये सब हद से ज्यादा बढ़ा तो उन्होंने सोचा चुप रहकर कोई फायदा नहीं है. फिर सोना ने अपने यूट्यूब channel पर एक vlog के जरिए ये साबित किया कि viral video में वो नहीं है.

उन्होंने दिखाया कि यही same video एक साल पहले हैलिना देमरी नाम की एक नेपाली लड़की का भी बताया गया था. इसके अलावा सोना ने अपने tattoos भी दिखाए और बोला viral video वाली लड़की के तो कोई टैटू नहीं है. इसके अलावा उसने उस वीडियो में गैस cylinder भी दिखाया जिसमें बांग्लादेशी निशान था। तो इस सब से ये साबित हो गया कि वायरल वीडियो में सोना डे नहीं है।

ये वीडियो उनका बता के कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पर उनकी कोशिश नाकाम रही. क्योंकि सोना का उस एमएमएस पर ब्लॉक वीडियो बनाने से पहले ही सोना की support में बड़ी संख्या में उनके समर्थक और अन्य users आ चुके थे। सोना को इतने अच्छे fans उनकी cuteness और dance से मिले है साथ ही उनके अच्छे nature से भी.

चलिए दोस्तों Sona के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. Sona की height पाँच feet तीन inch है और उनका body weight लगभग 48 kg है उनका favorite place Maldives है. favorite food उनके पिज़्ज़ा और burgers है.

Sona के Instagram पर 5 million से ज्यादा followers हो चुके है और उनके YouTube channel पर 3.6 million subscribers हैं. तो friends ये थी life story dancer and social media influencer Sona De की. उम्मीद है स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *