Live Streaming Details of IPL 2023: दुनिया की सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का सोलवा सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। बता दे कि इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आयोजित किया जाएगा। बता दें कि साल 2019 के बाद आई पी एल 2023 सीजन टीमों के घरेलू मैदान पर भी आयोजित किए जाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के सभी मैचों की आप लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं।
Live Streaming Details of IPL 2023
गौरतलब है कि आई पी एल 2023 सीजन का पहला मुकाबला आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी कि सीएसके के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इस बार सभी टीमें 7 में घरेलू मैदान पर तो वहीं 7 मैच घर से बाहर खेलेगी। वही आई पी एल 2023 का सीजन 52 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 70 मुकाबले 12 जगहों पर खेले जाएंगे। जिसमें 18 डबल हेडर मुकाबले भी खेले जाएंगे।
आईपीएल 2023 कहां देखें लाइव मैच
जानकारी के लिए बता दे कि आई पी एल 2023 के सभी मुकाबले आप जिओसिनेमा पर मुफ्त में देख सकते हैं। आप जिओ सिनेमा पर आई पी एल 2023 संस्करण के माध्यम से मल्टीलेंग्वेज और मल्टीकेम प्रेजेंटेशन के साथ 4K क्वालिटी में मैच का आनंद ले सकते हैं।
आईपीएल 2023 के लाइव मैच टेलीविजन पर कैसे देखें
गौरतलब है कि स्टार स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई की ओर से ऑफर किए गए प्रसारण के अधिकार को साल 2023 से साल 2027 के लिए खरीदा है।यानी अगले 5 साल तक भारतीय उपमहाद्वीप में स्टार नेटवर्क टीवी ब्रॉडकास्ट करेगा। अगले 5 साल के लिए जून में बोली लगाई गई थी जिसमें डिज्नी स्टार ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में टेलीविजन के आधिकारिक प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। जो कि सौदे के तहत साल 2023 – 2024 प्रत्येक में 74 मैचों और साल 2025 और 26 में 84 तथा साल 2027 में 94 मैचों का प्रसारण करेगा।