Shardul Thakur in IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का नौवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रनों से शिकस्त दी। बता दें कि यह मुकाबला ईडन गार्डन में खेला गया था। जहां पर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि जवाब में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टीम काफी ज्यादा बेबस दिखाई दी।
मैच में कोलकाता की ओर से शार्दुल ठाकुर ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया वही इस जीत के बाद कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 बनाए थे। वही जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अच्छी शुरुआत की थी।
इस दौरान कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 44 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली 21 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान डू प्लेसिस को भी वरुण चक्रवर्ती ने चलता कर दिया।
वही इसके अलावा मैच में डेविड वेली और आकाशदीप ने 27 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि इस दौरान आकाशदीप 17 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं कोलकाता की ओर से गेंदबाजी करते हुए लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 3 विकेट चटकाए तो वही वरुण चक्रवर्ती ने मैच में सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
वही सुनील नारायण को दो तथा शार्दुल ठाकुर को भी एक सफलता मिली। बता दें कि आरसीबी के कुल 9 खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजों द्वारा आउट हुए। मैच में आरसीबी की टीम 17.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 47 रनों पर ही अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे। इस बीच रहमानूल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। वही मैच में नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और मनदीप सिंह कुछ खास नहीं कर पाए।
इसके अलावा मैच में आंद्रे रसैल भी सस्ते में ही अपना विकेट देते चले। जिसके बाद कोलकाता का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 89 रन हो गया था
शार्दुल ठाकुर ने 20 गेंदों में लगाया अर्धशतक
एक समय पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रनों के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही थी। परंतु फिर मैच में रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाते हुए 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। बता दें कि आई पी एल 2023 सीजन में यह संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक रहा।
वही शार्दुल ठाकुर के साथ-साथ रिंकू सिंह ने भी मैच में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने छठे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 103 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में तीन चौके 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 68 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने भी 33 गेंदों पर 46 रन बना डाले।