Liam Livingstone in IPL 2023: इस समय आईपीएल का सोलवा सीजन 14 खेला जा रहा है। जिसमें कई खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि आईपीएल में पिछले साल से कुल 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही है। यह फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों पर भी करोड़ों रुपए खर्च करती है।
परंतु कुछ खिलाड़ी अपने देश के लिए योगदान देने के लिए आगे रहते हैं तथा आईपीएल में यह खिलाड़ी कुछ देरी से शामिल होते हैं ऐसा ही पंजाब किंग्स के साथ भी हो रहा है। हालांकि पंजाब किंग्स में एक खिलाड़ी की गैर मौजूदगी से टीम को भारी नुकसान भुगतना पर सकता है।
दरअसल इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियानं लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स की मुश्किलें और बढ़ा दी है। आईपीएल से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स में जल्द शामिल होने की संभावना जताई थी। परंतु अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। बता दे कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं इन दोनों ही मुकाबलों में लियाम लिविंगस्टोन मौजूद नहीं थे।
वही रिपोर्ट की मानें तो अभी भी फ्रेंचाइजी के पास इस प्रश्न का जवाब नहीं है कि लियाम लिविंगस्टोन कब तक टीम के साथ शामिल होंगे। राजस्थान के खिलाफ हुए मैच के बाद पंजाब किंग्स के एक अधिकारी द्वारा बताया गया था कि जल्द ही लियाम लिविंगस्टोन टीम के साथ जुड़ेंगे परंतु अब माना जा रहा है कि लियम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स के साथ खेलने में अभी और 1 हफ्ते का समय लग सकता है।
गौरतलब है कि पंजाब ने 11.5 करोड़ रुपए में लियाम लीविंग स्टोन को खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि अभी तक लिविंगस्टोन टीम के साथ मौजूद नहीं हो पाए। जानकारी के लिए बता दे की आई पी एल 2023 सीजन में पंजाब किंग्स ने दो मुकाबले खेले हैं।
इन दोनों ही मुकाबलों में शिखर धवन एंड कंपनी ने जीत दर्ज की है वही पॉइंट टेबल में पंजाब किंग्स की टीम दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन की मौजूदगी से पंजाब किंग्स और भी ज्यादा मजबूत टीम हो जाएगी।