Arrested Players of Indian Cricket: एक बात तो सभी कहते हैं कि भाई जिंदगी में कोई बुरा काम नहीं करना चाहिए. लेकिन फिर भी दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जिसने अपनी जिंदगी में कोई गलत काम ना किया हो.
पर असल सच ये भी है कि कोई आम इंसान कोई गलत काम करे तो या तो लोगों को वो अक्सर पता नहीं चलता और अगर पता भी चलता है तो लोग चंद दिनों में उसे भुला देते हैं. लेकिन अगर कोई खास इंसान कोई गलत काम कर दे तो वो गलत काम एक खास बन जाता है. इसलिए जब आपके पास फेम आता तो आपके पास responsibility आती है, उस fame को संभालने की जहाँ पे आ के एक गलत कदम आपको रातों-रात सुर्खियों का हिस्सा बना देता है।
इस आर्टिकल को बस end तक पढियेगा क्योंकि आज हम बात करने वाले हैं, ऐसे ही पांच क्रिकेटरों की जिनके नाम एक ऐसा कलंक जुड़ गया कि उन्हें arrest तक किया गया और यहाँ तक कि उन्हें उसके लिए जेल की हवा तक खानी पड़ी।
1. अमित मिश्रा:
सबसे पहला किस्सा है साल 2015 का. जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच series खेली जानी थी. इस सीरीज से just कुछ time पहले ही जब भारत की team बंगलौर में training के लिए मौजूद थी. तो हमेशा की तरह हर player को रहने के लिए वहाँ के होटलों में व्यवस्था कराई गई थी. भारतीय team के वहाँ मौजूद रहते हुए तो कोई खबर सामने नहीं आई. लेकिन उससे कुछ दिन बाद ही न्यूज़ आई कि बैंगलोर पुलिस ने अमित मिश्रा को arrest कर लिया है। उन पर इल्जाम लगा कि जब भारतीय team बेंगलुरु में मौजूद थी तो अमित मिश्रा ने एक महिला को assault किया और उनके साथ मारपीट की. जिसकी complaint महिला ने पुलिस स्टेशन में दर्ज भी कराई थी. महिला का कहना था कि वो अमित मिश्रा को 3 साल से जानती थी और जब अमित मिश्रा अपने होटल में मौजूद नहीं थे तो वो उनके होटल में आ गई और उसी वक्त अमित मिश्रा वहाँ आए और उन दोनों के बीच काफी तीखी बहस हुई.
जिसके बाद अमित मिश्रा ने उन्हें गालियाँ देने के साथ-साथ उनके साथ मारपीट भी की मिश्रा को सेक्शन 354 और 328 के तहत गिरफ्तार किया गया. कुछ time बाद उन्हें bail भी दे दी गई क्योंकि वो एक bailable offence था. उसके बाद महिला ने दो दिन बाद ये कहते हुए complaint को वापस ले लिया कि वो दोनों एक अच्छे दोस्त है. उनमें थोड़ी सी लड़ाई हुई थी और अब वो वापस से दोस्त बन गए है. इस तरीके से पहले complaint करना। फिर arrest करवाना फिर complaint को वापस ले लेना। किसी को भी नहीं समझ आया खैर जो भी हुआ इस incident ने अमित मिश्रा की public image को पूरे तरीके से खराब कर दिया और आज भी उनके नाम के साथ हमेशा ये किस्सा उभर आता है.
2. विनोद कांबली:
अब बड़े दूसरे नाम तो वो है Vinod Kambli जिन का cricket career तो short रहा पर उनके नाम आज भी test cricket में सबसे ज्यादा batting average होने का record है. तो जहाँ पिछला Amit Mishra का किस्सा मैंने आपको बताया जो 2015 में घटा था तो वही Vinod Kambli के साथ भी कुछ ऐसी ही घटना 2015 में ही घटी. जहाँ Kambli की maid ने Kambli और उनकी wife पे assault का इल्जाम लगाते हुए complaint दर्ज करवाई। उनकी maid ने complaint में बताया कि वो Kambli और उनकी wife के यहाँ दो साल से काम कर रही थी. लेकिन जब उन्होंने उनसे अपनी salary की मांग करी तो दोनों ने उन्हें काफी बुरे तरीके से गालियां दी.
जिस वजह से उन्हें पुलिस में एफआईआर करानी पड़ी और नतीजा ये हुआ कि विनोद कांबली को आईपीसी सेक्शन 342, 34, 506 और 504 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया अगर अभी तक आप चौके हैं तो दिल थाम के बैठिए क्योंकि बचे 3 नाम जो मैं आपको बताने वाला हूँ. वो पूरे तरीके से आपके होश उड़ा देंगे क्योंकि असल में ऐसे हादसे थे जिन्होंने उनकी career growth पे पूरे तरीके से break लगा दिया था.
3. एस श्रीसंथ:
अगला नाम जिससे आप already परिचित होंगे वो है S Sreesanth उन्होंने वाकई में एक महीना दिल्ली के तिहाड़ जेल में काटा था। जैसा कि कई लोगों को पता होगा कि IPL 2013 के वक्त Sreesanth पे bookies के साथ involved होने का इल्जाम लगा था. जिसके चलते उन्हें cricket से lifetime ban का सामना तक करना पड़ा था और उनको असल में कई और साल जेल में काटने पड़ सकते थे। पर evidences की कमी के कारण उन्हें एक ही महीना तिहाड़ जेल में काटना पड़ा और वो release कर दिए गए. श्रीसंत ने lifetime ban के खिलाफ appeal दर्ज करवाई और उनका lifetime ban से सात साल के ban के लिए reduce कर दिया गया. उनका ban जब पूरा हुआ तो उसके बाद उन्होंने कुछ domestic games भी खेले। पर इसी साल 9 मार्च को उन्होंने cricket के सभी format से पूरे तरीके से retirement घोषित कर दिया। मेरा personally मानना था कि अगर श्रीसंत के साथ वो unfortunate घटना न घटी होती तो Sreesanth के अंदर जो potential था वो भारत के लिए एक उम्दा player बन सकते थे. 2007 world cup के semifinal में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। क्योंकि उस दिन अगर Sreesanth ना होते तो भारत शायद 2007 world cup का विजेता ना होता।
4. सुरेश रैना:
अब अगला नाम जो इस list में शामिल है उस सबके लिए थोड़ा shocking हो सकता है. क्योंकि वो नाम कोई और नहीं बल्कि वो नाम है Suresh Raina. असल में जैसा कि हम सब जानते हैं कि साल 2020 में कोविड के चलते पूरे भारत में कई restrictions लगाए गए थे. जहाँ दुकानों से ले के clubs तक की timing में पाबंदी लगाई थी और ये पाबंदी strictly लगाई गई थी. मुंबई में जहां cases का नंबर काफी ज्यादा था तो दिसंबर 2020 में रैना मुंबई में ही dragonfly club में पार्टी attend कर रहे थे जो club असल में कोविड protocols का पालन न करते हुए निर्धारित घंटों के ऊपर चल रहा था. जिसके चलते पुलिस ने वहाँ अचानक रेड मारी और अचानक से ही खबर आई कि सुरेश रैना और उनके साथ 34 लोगों को arrest कर लिया गया है. जिसमें से एक नाम singer Guru Randhawa का भी था. बाद में दोनों को ही bail पे release भी कर दिया गया. ये किस्सा कुछ दिन के लिए काफी news में भी आया था और हो सकता है आप में से कई लोगों को अभी सुन के शायद याद भी आ गया हो.
5. नवजोत सिंह सिद्धू:
अब पांचवां और आखिरी नाम जो मैं आपको बताने वाला हूँ. उस नाम को पिछले कुछ महीनों में ही जेल का सामना करना पड़ा। वो भी 34 साल पुराने किस्से के लिए जो कि है नवजोत सिंह सिद्धू का. साल 1988 में सिद्धू जब महज 25 साल के थे तो पटियाला में उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क के बीचों बीच पार कर दी थी. तभी 65 साल का एक बुजुर्ग दो अन्य लोगों के साथ बैंक से पैसा निकालने जा रहा था कि उन्होंने सड़क से सिद्धू से जिप्सी हटाने को कहा पुलिस का आरोप था कि सिद्धू ने बहस के साथ-साथ पीड़ित से मारपीट भी की और मौके से फरार हो गए.
पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर dead घोषित कर दिया गया इसके बाद मामला अदालत में पहुंचा तो में निचली अदालत ने सिद्धू को बरी कर दिया था. पर 2006 में high court ने सिद्धू को गैर इरादतन हत्या के लिए दोषी ठहराते हुए 3 साल की सजा सुनाई। जिस फैसले को सिद्धू ने high court में चुनौती दी और उसके बाद 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को गैर इरादतन हत्या के आरोप से तो बरी कर दिया। पर चोट पहुँचाने के आरोप में दोषी ठहराया। जहाँ उन्हें जेल की सजा तो नहीं हुई. बस 1000 रुपए का जुर्माना लगा.
उसके बाद फिर से पीड़ित पुनर्विचार करने के लिए Supreme Court में याचिका दी. जिसके चलते इसी साल Sidhu को एक साल जेल की सजा सुनाई गयी. अब जो भी ये आर्टिकल पढ़ रहा है क्या आपको ये पाँचों ही किस्से मालूम थे. अगर हाँ तो comment में जरूर बताएं और अगर आप किसी किस्से से वाकिफ नहीं थे या उस किस्से की कहानी से वाकिफ नहीं थे तो भी comment में जरूर बताएं।