पृथ्वी शॉ पर गुस्साए वीरेंद्र सहवाग, कहा इस बल्लेबाज से सीखने की है जरूरत, Virendra Sehwag on Prithvi Shaw

Virendra Sehwag on Prithvi Shaw

Virendra Sehwag on Prithvi Shaw: आई पी एल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं तथा दोनों ही मुकाबलों में टीम को हार मिली। दिल्ली कैपिटल्स के लगातार दो मुकाबलों में हार की सबसे बड़ी वजह उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा। दरअसल टीम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस दौरान टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ भी दोनों ही मुकाबलों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए।

Virendra Sehwag on Prithvi Shaw

Virendra Sehwag on Prithvi Shaw

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पृथ्वी शा 7 रन बनाकर ही मोहम्मद शमी की गेंद पर अलजारी जोसेफ को अपना कैच थमा बैठे। दरअसल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर पृथ्वी शो दूर से ही शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे जिसके कारण टाइमिंग सही नहीं हो पाई और वह मिड ऑन पर अलजारी जोसेफ के हाथों कैच आउट हो गए। वही पृथ्वी के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने नाराजगी जताई है और वीरेंद्र सहवाग ने नसीहत देते हुए कहा कि पृथ्वी शॉ को आगे बढ़ने के लिए शुभमन गिल से सीखने की आवश्यकता है।

सहवाग ने कहा पृथ्वी शॉ को अपने गलती से सीखना चाहिए

क्रिकबज से वीरेंद्र सहवाग ने बातचीत करते हुए बताया कि पृथ्वी शॉ कई बार ऐसे शॉट खेलते हुए आउट हो चुके हैं। परंतु उन्हें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि उन्हें शुभमन गिल से काफी कुछ सीखने की आवश्यकता है। जिन्होंने उनके साथ अंडर-19 क्रिकेट भी खेला था। पृथ्वी शॉ अभी भी आईपीएल में ही संघर्ष कर रहे हैं तो वही शुभमन गिल भारतीय टीम की ओर से T20, टेस्ट और वनडे खेल रहे हैं।

इसके अलावा सहवाग ने यह भी कहा कि यही समय है जब पृथ्वी शॉ को ऋतुराज गायकवाड और गिल की तरह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल के इस सीजन में अधिक से अधिक फायदा उठाते हुए उन्हें टीम के लिए रन बनाने होंगे। आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड ने 600 रन बनाए थे तो वही गिल का भी प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा है। ऐसे में पृथ्वी शॉ को उनसे सीख लेकर आईपीएल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

आप इसे भी पढ़ सकते हैं:-

IPL इतिहास के 10 सबसे यादगार पल, Most Memorable Moments in History of IPL

वीरेंद्र सहवाग के अलावा महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी पृथ्वी शा को लेकर कहा कि इस युवा खिलाड़ी में तकनीकी खामी है। वहीं कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने बताया कि एक बार फिर से पृथ्वी शॉ बैकफुट के कारण पवेलियन जाने पर मजबूर है। वह बल्लेबाजी करते हुए हिलते नहीं हैं।

पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अब तक 65 आईपीएल मुकाबलों में 147 के स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि आई पी एल 2023 में पृथ्वी शॉ शुरुआती दोनों मुकाबलों में रन बनाने में नाकामयाब रहे। पहले मुकाबले में भी पृथ्वी शॉ लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 12 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *