DC vs LSG: लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 50 रनों से हारी दिल्ली कैपिटल्स, कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताई हार की सबसे बड़ी वजह

DC vs LSG

DC vs LSG:1 अप्रैल को आईपीएल का डबल हेडर मुकाबला खेला गया। जिसके दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में मैच आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया। वही सीजन के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान डेविड वॉर्नर काफी ज्यादा दुखी दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने हार की बड़ी वजह भी बताई है।

DC vs LSG: लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 50 रनों से हारी दिल्ली

DC vs LSG

दरअसल टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। इस दौरान कायल मेंयर्स ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। वहीं 194 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और वॉर्नर ने मिलकर 41 रन बटोर लिए थे। हालांकि उनके आउट होने के बाद टीम बिखरती गई।

डेविड वार्नर ने बताई हार की वजह

लखनऊ सुपर जायट्स के खिलाफ मैच में हार के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह चुनौती थी। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के साथ हमने अच्छा खेला। परंतु फिर कुछ कैच छूटे और मैच वहीं से बदलता गया। हालांकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेला। वही खेल में मोमेंटम काफी बड़ी चीज है।

इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने मार्क वुड की सराहना करते हुए कहा कि मार्क वुड एक असाधारण गेंदबाज है। आज उन्होंने बेहतरीन प्रतिभा दिखाई। वही हमारे गेंदबाजों ने भी निश्चित रूप से अच्छी गेंदबाजी की। परंतु काईल मेयर्स को रोकना थोड़ा मुश्किल जरूर हो रहा था।

लखनऊ सुपरजाइंट्स प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (W), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (c), रिले रोसौव, सरफराज खान (w), पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया, मिशेल मार्श, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *