Barusagar Kila, Orchha and Jhansi Ki Rani: बरूआसागर किला से क्या सम्बन्ध है झाँसी की रानी का, ओरछा से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर इस किले से झील, पहाड़, बरूआसागर कस्बा और हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है.
उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में है एक कस्बा है बरूआसागर जो झाँसी से लगभग 18 किमी की दूरी पर और ओरछा से 30 किमी दूर है। इसी कस्बे में एक शानदार किला है जो बरूआसागर तालाब के किनारे स्थित है। इसी प्राचीन तालाब के नाम पर इस कस्बे का नाम पड़ा है।
ओरछा से इतने पास होने के बावजूद बरूआसागर किले के बारे में कम लोग जानते हैं। इस वज़ह से यहां आपको लोगों को भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। इस किले को 15वीं शताब्दी में ओरछा के राजा उदित सिंह ने बनवाया था। इस किले से झील, पहाड़, बरूआसागर कस्बा और हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। तस्वीरों में देखिये यहाँ की खूबसूरती:
बुंदेली शैली में बने इस किले में लाखोरी ईंटों का प्रयोग हुआ है। किले का कुछ भाग टूटा हुआ भी है। बरूआसागर किले को झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के समर पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि जब बहुत भीषण गर्मी पड़ती थी रानी लक्ष्मी बाई कुछ महीनों के लिए बरूआसागर किले में आ जाती थीं। अगर आप ओरछा या झाँसी आते हैं तो इस किले को देखने जरूर आएँ।