CSK vs GT : हार्दिक ने जीत के साथ की आई पी एल 2023 की शुरुआत, पहले मैच में सीएसके को 5 विकेट से हराया, GT Won By 5 Wickets

CSK vs GT

CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला आज यानी 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां पर पहले टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो कि सही साबित हुआ। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में ही 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला विकेट डेवोन कानवे के रूप में गवाया डेवोन कन्वे मात्र एक रन बना कर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि मैच में ऋतुराज गायकवाड ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 92 रन बना डाले इस दौरान ऋतुराज गायकवाड ने 4 चौके और 9 छक्के भी लगाए। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए।

इसके अलावा मैच में मोइन अली ने 23, शिवम दुबे ने 19 तथा अंबाती रायडू ने 12 रनों की पारी खेली। वही सीएसके के सबसे महंगे प्लेयर बेन स्टोक्स पहले मुकाबले में 6 गेंदों पर मात्र 7 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर रिद्धिमान साहा को अपना कैच थमा बैठे। इसके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए।

CSK vs GT

बता दे कि निर्धारित 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। वही गुजरात टाइटंस की ओर से अलजारी जोसेफ, राशिद खान और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए तो वही जोशुवा लिटिल को भी एक सफलता मिली।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शुरुआत से ही अपनी मजबूत पकड़ बना रखी थी। मैच में सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 16 गेंदों पर 25 तथा शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। वहीं इंपैक्ट प्लेयर साईं सुदर्शन ने भी 17 गेंदों पर 22 रन बनाए।

हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या 11 गेंदों पर मात्र 8 रन ही बना पाए और रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके अलावा विजय शंकर ने 21 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 27 रनों की पारी खेली। वहीं मैच में राशिद खान ने नाबाद 10 रनों की पारी खेली तो वही राहुल तेवटिया ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *