Dhoni on Defeat against GT: आई पी एल 2023 टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बता दे कि पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। वहीं पहले मैच में हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान दिया है। इस बयान के दौरान में धोनी ने हार की वजह बताते हुए एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की है।
Dhoni on Defeat against GT
हार के बाद धोनी ने दिया बड़ा बयान
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि यदि उनकी टीम 15 से 20 रन और बना लेती तो वह मैच जीत सकते थे। हालांकि सभी जानते थे कि मैदान पर थोड़ी और होगी। वही मुकाबला शाम को 7:30 बजे शुरू हुआ था ऐसे में गेंद भी थोड़ी रुक कर आती थी। एमएस धोनी ने बताया की हम बीच के ओवरों में थोड़ा और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे।
एम एस धोनी ने की इस खिलाड़ी की तारीफ
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की जमकर तारीफ की है। बता दे कि मैच में ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंद में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 92 रनों की पारी खेली। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए। परंतु इस दौरान गायकवाड ने 4 चौके और 9 छक्के भी लगाए।
ऋतुराज की पारी की बदौलत सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 14 तो मोइन अली ने 23 रनों की पारी खेली। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड की तारीफ करते हुए कहा कि ऋतुराज गायकवाड को मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी ज्यादा शानदार रहता है। ऋतुराज दबाव में सही फैसला करता है।
शुभमन गिल ने खेली बेहतरीन पारी
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 179 रनों का लक्ष्य देने के पश्चात गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन ने 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत गुजरात ने 4 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। मैच में गुजरात की ओर से अलजारी जोसेफ ने 33, मोहम्मद शमी ने 29 तथा लेग स्पिनर राशिद खान ने 26 रन देकर दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में गुजरात ने लगातार यह तीसरा मुकाबला जीत लिया।
Leave a Reply