Falaq Naaz Biography in Hindi: जिओ सिनेमा पर बिग बॉस OTT का सीजन 2 अपने पुरे शबाब से स्ट्रीम हो रहा है. बिग बॉस के घर में कई सारे कंटेस्टेंट लगातार अपना परफॉरमेंस और टास्क पूरा कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में झगड़े भी खूब हो रहे हैं. इन सब में से एक कंटेस्टेंट फलक नाज़ भी है जो सभी को टक्कर दे रही है. फलक मुख्य रूप से टीवी शो ससुराल सिमर का और Vish Ya Amrit Sitaara के लिए जाना जाता है. फलक नाज़, एक्टर सीजान खान और शफ़ाक़ खान की बहन है.
Falaq Naaz Biography in Hindi
फलक नाज़ मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन शो में अभिनय करती हैं। इस साल की शुरुआत में वह अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के आत्महत्या मामले के कारण लगातार लोगों की नजरों में थी क्योंकि फलक के भाई और अभिनेता शीजान खान को तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गया और वो इस समय खतरों के खिलाड़ी के तेरहवें सीजन में एक प्रतियोगी है.
फलक नाज़ की उम्र
फलक नाज़ का जन्म 2 दिसंबर 1993 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। फ़िलहाल उसकी उम्र 30 साल है। वह जन्मदिन के हिसाब से धनु राशि की है। फलक के माता-पिता का तलाक होने की वजह से उनका पालन-पोषण कोटा, राजस्थान में हुआ था. फिर कुछ समय के बाद, वह और उनकी मां और भाई-बहन दिल्ली शिफ्ट हो गए।
फलक नाज़ की शिक्षा
फलक नाज़ की प्रारंभिक स्कूली शिक्षा मेरठ में हुई। फलक ने अपनी अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए पहले अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट किया। उसके बाद एक्टिंग सीखने के लिए मेरठ में के ही भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में प्रवेश लिया। बाद में उन्होंने सरोज खान की डांसिंग अकादमी में डांसिंग कोर्स भी किया।
फलक नाज़ की फैमिली
फलक के पिता राजस्थान के रहने वाले थे. इनके माँ का नाम कहकशां फैसी है. जब फलक नाज़ 11 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। उसने एक इंटरव्यू में बताया कि उसके माता-पिता की arrange marriage हुई थी और माँ से शादी होने से पहले मेरे पिता की पहले भी एक शादी हो चुकी थी। उसके पिता के रिश्तेदारों ने यह बताया था कि उनका तलाक हो चुका है। लेकिन ये सच नहीं था.
कुछ समय बाद उनके पिता को व्यवसाय में घाटा लगा और वो उनकी पहली पत्नी के वापस लौट गए. फलक की मां कहकशां फैसी ने इसके बावजूद शादी को निभाने के प्रयास किए, लेकिन उनके पति ने अंततः कहकशां और उनके बच्चों को छोड़ने और अपनी पहली पत्नी से दोबारा शादी करने का फैसला किया।
फलक नाज़ का टेलीविजन कैरियर
फलक नाज़ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2011 में लाइफ ओके चैनल की श्रृंखला “देवों के देव महादेव” से की, जिसमें उन्होंने देवी लक्ष्मी की भूमिका निभाई। कलर्स टीवी के डेली शो “ससुराल सिमर का” में फलक ने “जान्हवी भारद्वाज मल्होत्रा” की भूमिका निभाई। कलर्स टीवी के शो महाकाली में उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
इसके अलावा उन्होंने माइथोलॉजिकल शो ‘विष या अमृत सितारा’ में छबीली की भूमिका निभाई। इसे कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया था. फलक ने बॉक्स क्रिकेट लीग में भी पार्टिसिपेट किया था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उन्होंने कैमियो भी किया था.
“रूप”, ‘लाल इश्क’, ‘राम सिया के लव कुश’ और ‘जय कन्हैया लाल की’ जैसे कुछ टेलीविजन शोज हैं जिनमें फलक नाज़ की उपस्थिति शशक्त रही। फ़िलहाल वो बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग ले रही है।
फलक नाज़ की हाइट
फलक नाज़ हमेशा से फीटनेस फ्रिक रही है. फलक नाज़ की हाइट 5 फ़ीट 3 इंच है और फिलहाल इनका वेट 52 किलो है.
फलक नाज़ का नेट वर्थ
फलक नाज़ के कमाई का मुख्य हिस्सा एक्टिंग से ही आता है और फलक नाज़्ज़ का नेटवर्थ 150 करोड़ बताया जाता है.
रिलेशनशिप स्टेटस ऑफ़ फलक नाज़
फलक नाज़ के बॉयफ्रेंड या फिर इनके डेटिंग के बारे में कोई सुचना उपलब्ध नहीं है. वो हमेशा बताती है कि उसे अपने काम से जब फुर्सत मिलेगी तब वो शादी या फिर बॉयफ्रेंड के बारे में सोचेगी. कुछ लोगों का यहाँ तक कहना है की वो अपने निजी जिंदगी के बारे में बाहरी लोगों से ज्यादा बात नहीं करती है.
फलक नाज़ का सोशल मीडिया पर उपस्थिति
फलक नाज़ के इंस्टाग्राम हैंडल @falaqnaazz पर फ़िलहाल 1.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है. वो इंस्टाग्राम पर लगातार फैंस के लिए वीडियो और फोटो पोस्ट करती रहती है.
फलक नाज़ का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसपर फिलहाल 68K से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इस पर वो अपना डेली रूटीन, व्लॉग्स वीडियोस, मेक-अप टुटोरिअल्स और व्लॉगस वीडियो अपलोड करती है.