टीवी शो मैडम सर शो की हीरोइन गुलकी जोशी के जीवन की सच्चाई, Gulki Joshi Biography

gulki-joshi-biography

Gulki Joshi Biography: आज की story में हम बात करेंगे एक्ट्रेस गुलकी जोशी के बारे में. गुलकी जोशी ने बहुत सारे टीवी shows में काम किया है. लेकिन उनको सबसे ज्यादा popularity “मैडम सर” शो से मिली. जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल किया है.

आज तो गुलकी टीवी की एक पॉपुलर सेलिब्रिटी है. लेकिन शुरुआती दिनों में उन्होंने बहुत rejection face किया और उसमें insult भी. तो कैसी रही गुलकी की success स्टोरी. कब मिला उन्हें उनका पहला शो. क्या है उनका relationship स्टेटस. क्या है उनकी net worth. इस स्टोरी में हम उनके बारे सब कुछ जानेंगे।

Gulki Joshi Biography

Gulki Joshi का जन्म 17 मई 1990 को Indore, Madhya Pradesh की एक middle class family में हुआ था. बचपन से ही Gulki नटखट सी और हर moments को celebrate करने वाली लड़की रही. वो पैदा जरूर Indore में हुई थी पर उनकी स्कूली पढ़ाई Malhar के Bombay Cambridge High School से complete हुई.

अपने स्कूली दिनों में वो एक topper student रही. साथ ही वो अपने school में होने वाले कोई सभी extra curricular activities में participate जरूर किया करती थी. वो dance, drama और sports हर field में perfect थी. जब Gulki class 8 में थी तभी उन्हें Disney के एक character की voice dubbing के लिए भी चुना गया था. उन्होंने कई एनीमेशन characters को अपनी आवाज भी दी.

Gulki जब 11th class में थी तब उन्होंने first time एक TV show के लिए audition दिया था. दोस्तों ये show था कर्म युद्ध जो DD one पर telecast किया गया था. Gulki ने उसका audition दिया और उन्हें उनके पहले ही audition में select कर लिया गया. हालांकि Gulki का role इस show में बहुत छोटा था. उन्हें केवल 2 दिन के लिए ही वो role मिला था और इस काम के उन्हें 3000 रूपए दिए गए.

वैसे तो 3000 रूपए बहुत छोटी रकम होती है, पर Gulki को उनकी पहली acting fees मिली थी. इसलिए इससे वो बहुत खुश थी और proud feel कर रही थी. इसके बाद अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हुए Gulki ने अपनी schooling complete की और उसके बाद Mithibai college join किया। Gulki ने philosophy से अपनी graduation और फिर post graduation भी complete की.

अपने college के दौरान Gulki college में होने वाले acting competition में भी हिस्सा लिया करती थी और वहाँ उन्हें हमेशा ही बहुत तारीफ मिलती। इस सबसे Gulki को ये समझ आया कि वो acting के लिए ही बनी है. अब उन्होंने तय किया कि वो acting में ही अपना career बनाएंगे। इसलिए उन्होंने post graduation के दौरान ही एक theatre group join कर लिया। theater से जुड़ने के बाद गुलकी को काफी ज्यादा plays में participate करने का मौका मिला। जिससे उनकी acting काफी improve हो गयी.

Gulki ने पुरुष नाम के एक theatre play में एक rape victim का role किया था. जिस role के लिए उन्हें बहुत सराहा गया. इसके बाद Gulki ने acting career में आगे कदम बढ़ाते हुए TV industry में audition देना start कर दिया। Gulki एक talented actor थी फिर भी उन्हें लंबे समय तक किसी show में कोई break नहीं मिला। वो जहाँ जाती उसे हर जगह से reject कर दिया जाता था.

कहीं कोई उन्हें सांवली बोलकर reject कर देता तो कभी कोई बोलता कि तुम्हें ये roll नहीं shoot करेगा। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार हुआ. एक बार तो एक casting director ने ये भी बोल दिया कि तुम क्या नौकरानी के role के लिए आयी हो. ऐसे ही बहुत से शब्द काफी थे. किसी को भी बहुत ज्यादा demotivate करने के लिए. वो rejection से परेशान तो होती थी पर हर दिन नई ऊर्जा के साथ वो नई शुरुआत करती थी और फिर से audition देने में या काम ढूंढने में लग जाती थी.

काफी time के बाद Gulki के talent को एक director ने पहचाना और फिर उन्हें साल 2011 में crime patrol में episodic role निभाने को मिले। इसके बाद Gulki को साल 2012 में पहली बार एक lead role के लिए cast किया गया. इस show के role से Gulki को काफी तारीफ मिली और इसी वजह से उन्हें और भी shows के offers आने लगे.

जैसे Nadaan Parindey Ghar Aaza, Yeh Hai Mohabbatein, Piya Rangrez व बस थोड़े से अनजाने, अदालत, एक श्रृंगार स्वाभिमान, Paramavatar Shree Krishna, Piya Albela. इन shows में उन्होंने काम किया। लेकिन इन सबके बाद साल 2020 में उन्हें जो TV show मिला। उस show में Gulki को TV की star actress बना दिया। ये show रहा madam sir, इस show में Gulki ने SHO Haseena Malik का role निभाया।

इस show में Gulki के अलावा दो और lead actress है जो है Yukti Kapoor और Bhavika Sharma. दोस्तों शो टीवी पर तो popular रहा ही साथ ही internet पर भी शो की clips काफी viral रही थी. इसी वजह से ये शो और ज्यादा famous हुआ. इसके अलावा तीनों lead actress का TikTok और reels पर short videos बनाना भी शो की टीआरपी को काफी ऊपर ले गया.

साल 2023 में Gulki ने इस show से break लिया। उनके show से अलग होने पर बहुत तरह के rumors आए. लेकिन Gulki ने clear किया कि लगातार काम करने से उनकी mental health काफी खराब हो गयी थी. वो काफी थकी हुई feel करती थी और सब boring सा लगने लगा था इसलिए उन्हें ये break लेना बहुत जरुरी हो गया था. लगातार तीन साल तक एक superhit show का हिस्सा रही Gulki एक popular actress बन गयी.

इस success पर Gulki का कहना है कि rejections या failure ही किसी की भी success असली वजह बनते हैं और ये जरूरी भी है. दोस्तों बात करें गुलकी की net worth की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी net worth लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए है. साथ ही उन्हें करोड़ों लोग पसंद करते हैं जो किसी दौलत से कम नहीं। चलिए दोस्तों गुलकी के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते हैं।

गुलकी ने नक्काश और बेखुदी नामक दो फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए हैं। साथ ही उन्होंने अग्निपंख, कालचक्र, भोकाल और सबका साईं इन वेब series में भी काम किया है। बात करें गुलकी के relationship स्टेटस की तो फिलहाल वो सिंगल है और उन्हें किसी relation में जाने की अभी जल्दी नहीं है वो एक ऐसे इंसान की तलाश में जरूर है जो उनके टाइप का हो.

बात करें गुलकी की height की तो उनकी height पांच फीट चार इंच और body weight लगभग 52 KG है। गुलकी सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम use करना पसंद करती हैं. Instagram पर उनके लगभग 9 लाख followers हैं. वो Instagram पर अपने lifestyle फोटो, फोटो शूट और reels वीडियोज पोस्ट करती हैं.

तो friends ये थी लाइफ स्टोरी actress कुलकी जोशी की. उम्मीद है वीडियो में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *