Janjheli Valley and Shikari Mata Temple: देवभूमि हिमाचल प्रदेश हमारे प्यारे भारत का एक ऐसा खूबसूरत राज्य है जिसे धरती का स्वर्ग भी कहा जा सकता है. यहाँ पर हमें ज़िंदगी की भागम भाग से सुकून के दो पल बिताने को मिलते है और यहाँ के कण कण में देवी देवताओं का वास है.
आज के इस ट्रेवल स्टोरी में हम आपको बताएँगे हिमाचल प्रदेश की एक बहुत ही खूबसूरत जगह शिकारी माता मंदिर के बारे में. Shikari Mata Temple एक religious location तो है ही लेकिन उसके साथ साथ एक बहुत ही खूबसूरत tourism point भी है जो कि पूरे Himachal Pradesh के सबसे खूबसूरत locations में से एक है.
Janjheli Valley and Shikari Mata Temple
तो चलिए आज हम आपको Shikari Mata के यात्रा पर लेकर चलेंगे और उसके साथ साथ आपको Shikari Mata visit करने से लेकर हर type की information हम इस स्टोरी में देंगे। साथ ही इस end में आपको Shikari Mata से जुड़े हुए कुछ बहुत ही अनोखे facts भी जानने को मिलेंगे.
Shikari Mata Temple, Himachal Pradesh के Mandi district में समुद्र तल से लगभग 3360 metre की ऊँचाई पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत location है. Shikari Mata Temple का Janjehli नाम की जगह से distance लगभग 18 kilometre के आसपास है.
शिकारी माता मंदिर कैसे पहुंचे?
अब जानते हैं कि आप Shikari Mata Temple कैसे पहुँच सकते है और यहाँ पहुँचने के लिए आपके पास किन – किन रास्तों के options available है. Shikari Mata Temple पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले Janjehli नाम की जगह पर पहुँचना होगा। Janjehli पहुँचने के लिए आपको Himachal Pradesh के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग road options देखने को मिल जाएँगे।
अगर आप Delhi या Chandigarh की ओर से drive कर रहे है और आप Shikari Mata Temple को visit करना चाहते है तो उसके लिए Chandigarh Manali Highway पर आपके पास दो diversion के options होंगे या तो आप नरचौक से diversion लेकर Janjehli पहुँच सकते हैं या फिर Pandor Dam के पास से आप diversion लेकर Janjehli पहुँच सकते हैं.
इन दोनों road diversions को लेने के बाद आप Kandha नाम की जगह पर पहुँच जाएँगे। Kandha के बाद आप Bagsiad, Lamba, Thaj, Thunag को cross करते हुए Janjehli पहुँच सकते हैं. Shikari Mata Temple खुद तो एक बहुत खूबसूरत location है ही लेकिन उतना ही खूबसूरत है, Shikari Mata Temple तक पहुँचने का सफर.
इस सफर के दौरान आप बहुत सारे खूबसूरत points को बीच में cover कर सकते हैं. इनमें सबसे पहला point है चमौनी नाला में स्थित MGNREGA Tourism Park जहाँ पर एक बहुत ही खूबसूरत शिव स्थली भी है. चमौनी नाला में situated ये MGNREGA tourism park एक बहुत ही खूबसूरत picnic point भी है तो अपने सफर के दौरान आप यहाँ पर कुछ देर की break ले सकते है और साथ ही इस खूबसूरत शिव स्थली के दर्शन भी कर सकते है.
इस सफर के दौरान आपको Mandi ज़िला के बहुत सारे छोटे-छोटे गाँव देखने को मिलेंगे और साथ ही यहाँ के लोगों के lifestyle की एक बहुत अच्छी झलक आपको इस सफर के दौरान देखने को मिलेगी। कुछ देर और drive करने के बाद आप पहुँच जाएँगे Baksiad. Baksiad में आप अगला stop ले सकते है और visit कर सकते है बहुत ही serene location Choi Waterfall को.
Choi Waterfall वैसे तो एक बहुत बड़ा waterfall नहीं है. लेकिन इसकी location बहुत ही serene है और पानी बहुत ही crystal clear तो ये आपके journey के दौरान एक must visit ज़रूर बन सकता है. Choi waterfall के साथ ही आपको रानी Lakshmibai की एक बहुत खूबसूरत प्रतिमा देखने को मिलेगी। ये एक बहुत ही खूबसूरत site है और आप इस location को भी ज़रूर visit करें।
Mandi से Janjehli का distance है लगभग 85 kilometers और इस 85 kilometers की journey के लिए आपको लगभग 3 से साढ़े 3 घंटे का time लग जाएगा और साथ ही अगर आप रास्ते में कोई breaks ले तो आप इस journey को लगभग 6 घंटे के time में पूरा कर सकते है. Baksiad और लंबा ताज को cross करने के बाद आप पहुँच जाएँगे Thunag.
Thunag इस entire region का सबसे बड़ा market place है तो अगर आपको भी किसी essentials की shopping करनी है तो आप Thunag से कर सकते है. although आपको Janjehli में भी एक market देखने को मिलेगी। लेकिन इस entire region की सबसे बड़ी market Thunag ही है तो Thunag से लगभग 14 kilometre का सफर पूरा करने के बाद हम पहुँच जाएँगे Janjehli.
Janjehli एक बहुत ही खूबसूरत Himalayan town है जो कि located है 2200 metres की elevation पर और यही location Shikari Mata Temple को visit करने का gateway भी है. Janjehli एक बहुत ही खूबसूरत जगह है और Janjehli में भी आपको घूमने और visit करने के लिए बहुत सी locations देखने को मिलेंगी। इनमें सबसे पहली location है, “देव श्री बायला नारायण जी” का भव्य मंदिर जो आपको Janjehli के बाजार के बीच में ही देखने को मिलेगा।
Janjehli अपने आप में एक बहुत खूबसूरत offbeat location है जिसे ज़्यादातर travelers ने अभी तक explore नहीं किया है तो अपने Shikari Mata Temple के trip के दौरान आप Janjehli में एक night stay कर सकते हैं. यहाँ पे आपको stay की ample facilities देखने को मिल जाएँगी।
Janjehli Valley एक mini apple valley है और आपको यहाँ पर लोगों के बहुत से सेब के बगीचे देखने को मिल जाएँगे। यहाँ के लोगों का main occupation agriculture ही है और बहुत सारे इस प्रकार के fruits यहाँ पर उगाए जाते है. Janjehli में ही आपको Bayla नाम का एक खूबसूरत गाँव देखने को मिलेगा ये गाँव Himachal Pradesh modern eco village scheme के under आता है. इस scheme के under villages की sustainable development के model को अपनाया जाता है.
Environment को बिना कोई नुकसान को पहुँचाए हुए तो खूबसूरत Janjehli गाँव को visit करने के बाद आप अपना Shikari Mata Temple के सफर को शुरू कर सकते है. लगभग 18 kilometre का ये सफर सिर्फ इस region ही नहीं बल्कि पूरे Himachal Pradesh की सबसे खूबसूरत journeys में से एक है. Janjehli में शिकारी माता की journey के दौरान आपको रास्ते में एक biodiversity park देखने को मिलेगा जिसका नाम है Bullah biodiversity park.
ये Himachal Pradesh का सबसे पहला biodiversity park है. जिसका main motive है कुछ Himalayan herbs जो Extension की कगार पे है. उनको protect करना और उन पर research करना। साथ ही tourism activities को भी biodiversity के साथ link करना Shikari Devi Temple और इसके आसपास का area एक बहुत ही rich wildlife region है. यहाँ पर बहुत से प्रकार के Himalayan animals और birds पाए जाते है.
ये सारा area Shikari Devi Wildlife Sanctuary के under आता है जो की part है Kullu Forest Wildlife Division का Janjehli से Shikari Devi Temple तक की road journey के लिए आपको लगभग एक घंटे का time लग जाएगा और जैसे-जैसे आप इस elevation को climb करेंगे आप देखेंगे कि पहाड़ों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. लगभग 3360 metre की ऊँचाई पर स्थित Shikari Devi के आसपास आपको पेड़ों और फूलों की एक अलग ही variety देखने को मिलेगी.
वैसे तो Janjehli से Shikari Devi के base point तक एक road जाता है. लेकिन ये बहुत अच्छी condition में नहीं है. इसलिए आपको advice यही है कि आप Janjehli से कोई local taxi book करके ही Shikari Devi Temple को visit करें. एक पॉइंट तक ही आप अपनी गाड़ी लेकर आ सकते है. इसके बाद Shikari Devi Temple को visit करने के लिए आपको कुछ minute पैदल walk करनी होगी.
इस पॉइंट पर आपको छोटी-छोटी refreshment shops देखने को मिलेंगी। जहाँ पर आप अपना quick bite grab करके Shikari माता की पैदल चढ़ाई को शुरू कर सकते हैं. साथ ही यहाँ पे आपको locals द्वारा लगाई गयी. छोटी-छोटी दुकानें देखने को मिलेंगी। जहाँ पे आप प्रसाद और मंदिर में चढ़ाने वाला अन्य सामान भी खरीद सकते हैं और साथ ही यहाँ के local shopkeepers को भी support कर सकते हैं.
Shikari Devi Temple के भव्य और अनोखे मंदिर के दर्शन करने के लिए आपको लगभग 550 सीढ़ियों को चढ़ना होगा और उसके बाद आप पहुँच जाएँगे Shikari Devi Temple के पास.
अगर अब बात की जाए Shikari Devi Temple को visit करने के best time के बारे में तो जैसे आप जानते है कि Shikari Devi Temple बहुत ज़्यादा altitude पर located है. इसलिए यहाँ पर सर्दियों के महीने में बर्फ पड़ती है तो सर्दियों के महीनों को छोड़कर अब पूरे साल भर Shikari Devi Temple को visit कर सकते है. आपको सिर्फ check रखना है कि monsoon या बारिश वाले time पर ज़्यादा बारिश ना हो उस case में आप इस road पर travelling को avoid कर सकते है.
Shikari Devi मंदिर की पहाड़ी पूरे Mandi district की सबसे ऊँची पहाड़ी है और यहाँ से आपको बहुत खूबसूरत Himalayan ranges के view देखने को मिलेंगे।
ये है शिकारी माता का भव्य मंदिर कहा जाता है कि मारकंडे ऋषि ने यहाँ सालों तपस्या की थी. उन्हीं की तपस्या से खुश होकर माँ Durga शक्ति रूप में यहाँ पर स्थापित हुई. बाद में अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण किया था. Shikari माता का मंदिर एक बहुत खूबसूरत मंदिर है और पूरे भारतवर्ष का एक ऐसा अनोखा मंदिर है जिस पर छत नहीं डाली गयी है.
यहाँ पर आसपास बहुत बर्फ पड़ती है. लेकिन जो माँ का स्थान है, वहां माँ की मूर्तियाँ हमेशा साफ ही रहती है और यहाँ पर बर्फ नहीं टिक पाती। सबसे हैरानी की बात ये है कि आज तक माता के मंदिर में छत क्यों नहीं डाली गयी. हालांकि कई बार मंदिर committee ने इस मंदिर में छत डालने की कोशिश की. लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी ये छत को नहीं डाल पाए.
माता की शक्ति के आगे उन्होंने भी पीछे हटने का ही निर्णय लिया और इस मंदिर को बिना छत के ही रहने दिया जाता है. Shikari Mata Temple की पूरी history को पढ़ने के बाद आपको बहुत प्रसन्नता होगी कि हमारे भारतवर्ष में किस प्रकार के करिश्मे होते है और ये जगह बहुत ही pure और serene है.
तो ये थी बहुत ही खूबसूरत location Shikari Mata Temple. Shikari Mata Temple को अगर आप visit करें तो आपको best Himalayan views और कुदरत के बहुत अच्छे नजारे देखने को मिलेंगे साथ ही माँ का आशीर्वाद भी आप यहाँ पर आकर ले सकते हैं.