Khushi Gadhvi Sachin Maan Biography: ये कहानी social media star सचिन मान और खुशी गधवी की है। इन दोनों के प्यार के चर्चे आप लोगों ने सोशल मीडिया पर active रहकर जरूर सुने होंगे। क्योंकि ये दोनों भी trending couple में से एक है और सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा famous है। दोस्तों इन दोनों के बारे में हम आज के इस आर्टिकल में वो कुछ जानेंगे जो इनके fans को जानना जरूरी है.
Social Media पर viral Sachin Judo champion है तो वहीं खुशी गढ़वी एक model है. कैसे इन दोनों की मुलाकात हुई और कैसे ये social media पर अपनी couple video की वजह से viral हुए. यही सब हम इस आर्टिकल में जानेंगे। तो आइए शुरू से बात करते हैं।
मैं सबका सचिन मान का जन्म 5 नवंबर साल 1997 को Delhi की एक जाट family में हुआ. इनकी family में इनके parents के अलावा एक बहन है. सचिन के पिता advocate हैं और वो चाहते थे कि सचिन भी एक advocate ही बने. लेकिन सचिन को स्कूल टाइम से ही sports में दिलचस्पी थी.
इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई Delhi से complete कर अपनी LLB में graduation की घरवालों की बात मानकर इन्होंने लॉ पढाई तो की लेकिन इनका इसमें interest बिलकुल भी नहीं था. sports में इन्हें judo खेलना पसंद था. judo में इनका लगाव अच्छा था. इसलिए इन्होंने judo player बनने के बारे में सोचा। इनकी इस बात पर इनके घरवालों ने भी सहमति जताई इनके पिता ने कहा कि अगर तुम्हारी दिलचस्पी judo में है तो तुम्हें judo player ही बनना चाहिए।
घरवालों का support मिलते ही Sachin Judo की अच्छी training लेने लगे. उसके बाद इन्होंने judo में अपना एक बड़ा नाम बनाया और यहाँ पर इन्होंने दो Asian और छह international medal जीते और साथ ही Sachin आठ बार national champion भी रहे.
साल 2020 में जब इंडिया में कोरोना की वजह से lockdown लगा. उस समय सचिन के पास कोई काम नहीं था. इंस्टाग्राम पर तो ये पहले से जुड़े हुए ही थे. लेकिन कोई काम ना होने की वजह से ये reels पर videos डालने लगे. रील्स पर इन्हें ज्यादा अच्छा response नहीं मिला। लेकिन जब सचिन ने खुशी गढ़वी के साथ videos डाली तो लोगों ने इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया। जब ये दोनों रील्स पर videos डालने लगे तो लोग इनका रिश्ता जानने के लिए बेताब रहने लगे थे. थोड़े दिन बीतते ही लोगों को पता चल गया कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं.
दोस्तों इनकी love story जानने से पहले जान लेते हैं Khushi Gadhvi के बारे में. Khushi Gadhvi का जन्म साल 1992 में Gujarat के Ahmedabad की एक higher middle class family में हुआ था. इनकी family में इनके mom dad, दो बहनें और एक भाई हैं. Khushi की बहनों का नाम Neha Gadhvi और Divya Gadhvi है. Khushi के पापा एक government employee हैं. जब Khushi छोटी थी तभी से इन्होंने सोच रखा था कि इन्हें एक actress बनना है.
Khushi ने अपनी स्कूली पढ़ाई Ahmedabad से complete की. उसके बाद इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई Mumbai से की. अपनी पढ़ाई complete करने के बाद ये London चली गयी और वहाँ जाकर इन्होंने fashion designing का course शुरू कर दिया। उस course को complete करने के बाद ये India आ गयी और यहाँ आकर इन्होंने modeling शुरू कर दी. बहुत सी जगह modelling के बाद इन्हें कुछ music videos में काम मिल गया. कुछ songs में काम करने के बाद इन्हें कन्नड़ा सिनेमा में एक movie करने का मौका मिला। उस फिल्म में खुशी की acting सराहनीय रही उसके बाद खुशी ने कुछ पंजाबी songs भी किए.
Khushi लगभग 8 साल से modeling कर रही है और एक दिन modeling के दौरान ही खुशी की मुलाकात Sachin मान से हुई. Sachin भी उस modeling show का हिस्सा थे. उस मुलाकात के बाद इन दोनों की बातचीत शुरू हो गयी और ये दोनों दोस्त बन गए. दोस्ती होने के कुछ दिन बाद ही सचिन और Khushi को एक दूसरे से प्यार हो गया. इनका प्यार social media पर तब viral हुआ. जब ये दोनों Instagram रील्स पर अपनी videos डालने लगे.
Instagram पर ये जोड़ी बहुत पसंद की गयी. लेकिन साथ ही कुछ लोगों ने इन्हें troll भी किया। troll करने का कारण एक और ख़ुशी की height थी. क्योंकि Sachin की height छह feet चार inch है. वहीं Khushi की height पाँच feet चार inch है और age gap भी काफी ज्यादा है. Khushi age में Sachin से बड़ी है. लेकिन इन बातों से सचिन और खुशी को कोई फर्क नहीं पड़ता। ये दोनों सोशल मीडिया पर फिलहाल trending couple में से एक हैं और अगर आप सोशल मीडिया पर trend कर रहे हो तो आपको प्यार करने वालों के साथ troll करने वाले भी काफी मिलेंगे।
अगर बात करें इन दोनों के social media followers की तो Sachin के Instagram पर one point three million से ज्यादा followers हो चुके हैं. वहीं Khushi के Instagram पर two million से ज्यादा followers हो चुके हैं. Khushi का एक YouTube channel भी है जिस पर इनके तेरह हजार से ज्यादा subscribers हो चुके हैं. वहीं Sachin के YouTube channel पर तीन लाख पचास हजार से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.
Sachin और Khushi की एक reel video तो इतनी ज्यादा वायरल है कि उस पर अब तक one fifty मिलियन से ज्यादा views आ चुके हैं. इसके बाद भी इनकी एक और वीडियो बहुत वायरल हुई वो वीडियो भी अब तक हंड्रेड मिलियन से ज्यादा व्यूज क्रॉस कर चुकी है वैसे तो इन दोनों की ज्यादातर videos viral रहती ही है. लेकिन ये दो video उन videos में से top पर है.
Khushi और Sachin एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते है और ये दोनों बहुत जल्दी शादी भी करने वाले है. दोस्तों उम्मीद करता हूँ video में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। तो दोस्तों ये थी biography love story Sachin और Khushi की.