Life Story of Actress Nita Mehta, Neeta ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कर क्यों स्वामी नित्यानंद गिरी बनी, beautiful एक्ट्रेस नीता मेहता की शादी संजीव कुमार से होने वाली थी

आप ये भी पढ़ सकते हैं: Recession 2023: नौकरियों से बड़ी संख्या में लोगों को क्यों निकाला जा रहा है? Why layoffs are happening? Prem Rakshit Biography in Hindi, कौन हैं प्रेम रक्षित, जिन्होंने “नाटू नाटू” गाने को कोरियोग्राफ किया है, गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर भी जीता

Life Story of Actress Nita Mehta: बॉलीवुड में कई सारी actress रही हैं, जिसने अपने समय में फिल्मी पर्दे पर राज किया था. बाद में फिर किसी ने एक्टिंग छोड़कर अध्यात्म की राह अपनाई तो वहीं कई तो साध्वी भी बन गई। ऐसे हीरोइनों द्वारा अचानक से लिए गए ऐसे फैसले ने फैंस और उनके चाहने वाले को भी जबरदस्त झटका दिया था।

अपने समय के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना भी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर संन्यासी बनने ओशो के शरण में चले गए थे। हालांकि कुछ सालों बाद ही वो फिल्मों में लौट आए थे। लेकिन कुछ हीरोइनें ऐसी रही हैं जो अध्यात्म की तरफ जाने के बाद वापस ही नहीं लौटी और हर तरह का सांसारिक सुख, मोह-माया और परिवार का त्याग कर साध्वी बन गईं।मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के भी साध्वी बनने की ख़बरें हैं.

इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में बताएँगे, जिसने 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड में अपनी अभिनय तहलका मचा रखा था। अपने दौर में वो सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती थीं। लेकिन कई सालों बाद में वह साध्वी बन गईं। वो एक्ट्रेस है नीता मेहता, जो कभी एक्टर संजीव कुमार से शादी करने वाली थी।

आखिरकार नीता मेहता एक्टिंग को छोड़कर साध्वी क्यों बन गयी? वो एक्ट्रेस जिसने परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मों में एक्टिंग करने आई थी, बाद में उसी नीता ने सब कुछ क्यों छोड़ दिया? फ़िलहाल नीता मेहता कहां रहती है, क्या करती है और किस हाल में हैं? इन तमाम सवालों के जवाब आपको यहाँ पर मिलेगा।

Life Story of Actress Nita Mehta:अनीता मेहता की जीवनी

अपने ही परिवार से बगावत करके बनी थी हीरोइन

नीता का जन्म सन 1956 में एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता एक वकील थे जबकि उनकी मां एक डॉक्टर थी। इनके परिवार में दूर-दूर तक किसी का भी फिल्मों से जुड़ाव नहीं था और न ही कोई सदस्य इस दुनिया में कदम रखना चाहता था।

लेकिन इन सबके बावजूद भी नीता मेहता ने हीरोइन बनने का सपना देखा। नीता की दिलचस्पी पढ़ाई में कभी नहीं रही। वह तो हमेशा से ही एक एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं। इसलिए नीता ने हीरोइन बनने के अपने जुनून को पूरा करने के लिए वह अपने परिवार के खिलाफ चली गई थीं।

फिल्मों में पहला ब्रेक और यादगार फिल्में

नीता मेहता ने अपनी स्कूली पढाई मुंबई के एक स्कूल से पूरी की और उसके पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के एक्टिंग कोर्स में एडमिशन ले लिया। FTTI से 2 साल का एक्टिंग कोर्स करने के बाद नीता मेहता को बॉलीवुड के फिल्मों में बड़ी आसानी से ब्रेक मिल गया था।

उनकी डेब्यू फिल्म ‘पोंगा पंडित’ नाम से थी जो साल 1975 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में नीता मेहता के हीरो रणधीर कपूर थे। इसके बाद नीता मेहता ने ‘ईंट का जवाब पत्थर’, ‘मंगल पांडे’, ‘ये है जिंदगी’, ‘आखिरी इंसाफ’, ‘कामचोर’, ‘रिश्ता कागज का’, ‘जानी दुश्मन’, ‘हीरो’ और ‘सल्तनत’ समेत बहुत सारे फिल्मों में काम किया और अपनी अभिनय का लोहा मनवाया।

संजीव कुमार से प्यार और शादी की शर्त

नीता मेहता ने उनके दौर के सभी सुपरस्टार के साथ काम किया जिनमे विनोद खन्ना से लेकर राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और संजीव कुमार तक का नाम शामिल है। उन्होंने संजीव कुमार के साथ लगता चार-पांच फिल्में की थीं और लगातार साथ में काम करते-करते नीता मेहता और संजीव कुमार एक-दूसरे के नजदीक आ गए और प्यार करने लगे। प्यार के बाद दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन शादी से पहले संजीव कुमार द्वारा राखी गयी एक शर्त की वजह से सब कुछ ख़राब कर दिया।

मशहूर अभिनेता से संजीव कुमार से होनी थी शादी

दोनों के शादी के समय संजीव कुमार चाहते थे कि नीता शादी के बाद फिल्मों में काम न करे। लेकिन नीता मेहता को संजीव की ये शर्त मंजूर नहीं था। नीता ने तो फिल्मों में अभिनय करने के लिए अपने परिवार से भी बगावत कर दी थी, फिर भला वह संजीव कुमार की फिल्मों में काम न करने वाली बात वो कैसे सुनतीं?

नीता मेहता ने इस शर्त की वजह से संजीव कुमार के साथ शादी के लिए मना कर दिया। प्यार होने के बाद भी संजीव कुमार और नीता की शादी कभी नहीं हो पाई। इस घटना के बाद नीता मेहता ने फिर से अपने फ़िल्मी करियर पर ही फोकस करना शुरू कर दिया।

लीड रोल मिलना जब बंद हुआ तो करने लगीं थी बहन-भाभी के रोल

समय का चक्र आगे बढ़ा और 80 के दशक में धीरे-धीरे नीता को फिल्मों में लीड रोल मिलना पूरी तरीके बंद बंद हो गए। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाने शुरू कर दिए। फिल्मों में कभी नीता मेहता बड़ी बहन, दूसरी हीरोइन या फिर हीरो की भाभी के रोल में भी दिखने लगीं।

as a supporting actor नीता मेहता ने करीब 40 फिल्मों में अभिनय किया। इनमें ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘नौकर बीवी का’ और ‘स्वर्ग से सुंदर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन फिर ऐसा भी दौर आया जब नीता मेहता को सपोर्टिंग रोल भी मिलने बंद हो गए। इसके बाद हताश होकर नीता मेहता ने हमेशा के लिए फिल्मों में अभिनय करना छोड़ दिया और खुद का जूलरी बिजनेस शुरू किया।

आप ये भी पढ़ सकते हैं:
Recession 2023: नौकरियों से बड़ी संख्या में लोगों को क्यों निकाला जा रहा है? Why layoffs are happening?


Prem Rakshit Biography in Hindi, कौन हैं प्रेम रक्षित, जिन्होंने “नाटू नाटू” गाने को कोरियोग्राफ किया है, गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर भी जीता

ज्वेलरी का बिजनेस किया और बाद में साध्वी बन गईं

फिल्मों में अभिनय बंद हुआ लेकिन नीता मेहता का खुद का जूलरी बिजनेस काफी अच्छा चल पड़ा। उन्होंने काफी सालों तक इस बिजनेस से काफी कमाई की। गाढ़ी कमाई के वावजूद अचानक ही नीता मेहता को महसूस हुआ कि फिल्में या फिर बिजनेस उनकी जिंदगी का मकसद तो बिलकुल नहीं है। वह तो किसी और चीज को तलाश कर रही हैं।

वह फिर अपना सब कुछ छोड़कर एक साध्वी या कहें कि संन्यासिन बन गईं। यही नहीं, नीता मेहता ने अपना नाम बदलवा लिया। अब उनका नाम स्वामी नित्यानंद गिरी है। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह अपनी जिंदगी के अनुभव और विचार शेयर करती रहती हैं।

ऐसे बन गयी नीता, स्वामी नित्यानंद गिरी

नीता मेहता ने खुद के यूट्यूब चैनल पर बताया है कि गुरु मां आनंदमयी के कारण ही मैं साध्वी बन पायी और उन पर एक किताब भी लिखी है। नीता के मुताबिक, उन्हें साध्वी बनने में करीब 30-40 साल लग गए। वह बचपन से ही गुरु मां आनंदमयी से जुड़ी रही थी क्योंकि इनका पूरा परिवार भी गुरु मां का फॉलोअर था। वह बचपन से ही गुरु माँ के आश्रम जाया करती थी। नीता मेहता यानी स्वामी नित्यानंद गिरी अब सिर्फ सात्विक खाना ही खाती हैं और एक साध्वी का जीवन जीती है.

4 thoughts on “Life Story of Actress Nita Mehta, Neeta ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कर क्यों स्वामी नित्यानंद गिरी बनी, beautiful एक्ट्रेस नीता मेहता की शादी संजीव कुमार से होने वाली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *