अपने फील्डिंग, aggressive batting और खूबसूरती से सबका होश उड़ाने वाली हरलीन देओल के जीवन की सच्ची कहानी, Women Cricketer Harleen Deol Biography in Hindi

Harleen Deol Biography

Harleen Deol Biography: अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम की पसीने छुड़ाने वाली एक ऐसी क्रिकेटर जो सुंदर होने के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाज भी है। जब वह मध्यक्रम में क्रीज पर उतरती हैं। उनसे अच्छे- अच्छे गेंदबाज भी खौफ खाते हैं। जी हां इस क्रिकेटर का नाम है हरलीन देओल। हरलीन देओल की सोशल मीडिया पर लाखों फैन फॉलोइंग है।

उनकी खेलने की टेक्निक अद्भुत है। वह अपने कलाइयों का उपयोग करके ऐसे-, ऐसे कलात्मक शार्ट मारती हैं की विपक्षी टीम के कान खड़े हो जाते हैं। उनसे गेंदबाज भी खौफ खाते हैं। आज हम हरलीन देओल की बायोग्राफी के विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे जानेंगे कि उनके कैरियर में उतार-चढ़ाव कैसे हुआ इन सब विषय में विस्तार से जाने।

Harleen Deol Biography

Women Cricketer Harleen Deol Biography in Hindi

आक्रामक महिला बल्लेबाज हरलीन देओल का जन्म कब और कहां हुआ?

हरलीन देओल का जन्म भारत के केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 21 जून 1998 को हुआ था। हरलीन देओल का क्रिकेट के प्रति रुझान 8 वर्ष की उम्र से ही हो गया था। इसका कारण यह था की जब गली में लड़के क्रिकेट खेलते थे। उनको खेलते हुए देख हरलीन देओल की भी इच्छा होती थी क्रिकेट खेलने के लिए। जिसके परिणाम स्वरूप वह गली के बच्चे के साथ आनंद पूर्वक से स्ट्रीट क्रिकेट खेलती थी।

24 वर्षीय क्रिकेटर हरलीन देओल के माता और पिता का नाम क्या है?-

महिला क्रिकेटर हरलीन देओल की माता और पिता का नाम क्रमशः चरणजीत सिंह कौर और पिता का नाम बघेल सिंह कौर है। पिता बघेल सिंह देओल एक बिजनेसमैन है और माता चरणजीत सिंह देओल एक गवर्नमेंट एम्प्लॉयी हैं।

हरलीन देओल की शिक्षा किस यूनिवर्सिटी से हुई थी?-

हरलीन देओल की प्रारंभिक शिक्षा यादविन्दर पब्लिक स्कूल मोहाली से हुई थी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई एमसीएम डीएवी कॉलेज से हुई थी।

Harleen Deol Biography

महिला क्रिकेटर हरलीन देओल की क्रिकेट करियर की शुरुआत कैसे हुई?

महिला क्रिकेटर हरलीन देओल जब 8 वर्ष की थी। तब वह अपनी उम्र के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलती थे और उस सोसाइटी में रहने वाले उनकी मां से यह शिकायत करते थे कि उनकी बेटी लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रही है। लेकिन हरलीन देओल की माता चरणजीत सिंह देवोल ने सोसाइटी की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपनी बेटी को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके परिणाम स्वरूप हरलीन देओल का चयन सब जूनियर टूर्नामेंट के लिए पंजाब टीम में चुना गया।

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

Life Story of Actress Nita Mehta, Neeta ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कर क्यों स्वामी नित्यानंद गिरी बनी, beautiful एक्ट्रेस नीता मेहता की शादी संजीव कुमार से होने वाली थी

बिग बॉस के विनर रहे स्टार्स की सफलता और असफलता के बारे में, Bigg Boss Winner List, Success & Failure of Bigg Boss Winner

जिसके बाद वह पीछे मुड़कर कभी भी नहीं देखी। वह बल्लेबाज होने के साथ-साथ कभी-कभी लेग स्पिन बॉलिंग भी करती हैं। लेकिन हर महिला क्रिकेटर का एक ड्रीम होता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले। वह दिन दूर नहीं था 22 फरवरी 2019 को हरलीन देओल ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया। जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ कि वह दूसरी महिला हो गई क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला तानिया भाटिया के बाद।

4 मार्च 2019 को हरलीन देओल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में पदार्पण की। हरलीन देओल ने भारत की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ सुपरनोवा T20 लीग में मिलकर के 100 रनों की साझेदारी की।

हरलीन देओल का क्रिकेट कैरियर

विस्फोटक बल्लेबाज महिला क्रिकेटर हरलीन देओल अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में लगभग 25 के औसत से छह मैचों में 101 रन बनाए। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में हरलीन देओल का हाईएस्ट स्कोर 58 रन का है।

वहीं दूसरी तरफ T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लगभग 16 की औसत से 14 मैचों में 142 रन बनाए हैं जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 52 है। गुजरात जायन्ट्स ने ओमेन प्रीमियर लीग के लिए महिला क्रिकेटर हरलीन देओल को ₹40 लाख में खरीदा है। हालांकि वह अपनी टीम गुजरात जेंट्स लिए कुछ विशेष योगदान नहीं दे पाई हैं।

हरलीन देओल का रिलेशनशिप स्टेटस

हरलीन देओल के यदि रिलेशनशिप स्टेटस के विषय में बात करें तो इनकी शादी अभी नहीं हुई है और रही बात बॉयफ्रेंड का तो सोशल मीडिया में उड़ी खबरों के अनुसार हरलीन देओल आजकल भारत के बैट्समैन शुभमन गिल के साथ डेट कर रही हैं। इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा अभी हरलीन देओल ने नहीं किया है।

महिला क्रिकेटर हरलीन देओल का नेटवर्थ कितना है?

हरलीन देओल का नेटवर्क लगभग 5 मिलियन है। बीसीसीआई की तरफ से उनको हर वर्ष न्यूनतम ₹2000000 से लेकर के अधिकतम 3500000 रुपए तक मिलता है यह वेतन बीसीसीआई के ग्रेड सी लिस्ट में शामिल महिला क्रिकेटर को मिलता है।

One thought on “अपने फील्डिंग, aggressive batting और खूबसूरती से सबका होश उड़ाने वाली हरलीन देओल के जीवन की सच्ची कहानी, Women Cricketer Harleen Deol Biography in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *