Millind Gaba Biography: इस biographical आर्टिकल में हम बात करेंगे सिंगर, सॉन्ग राइटर, रैपर एंड म्यूजिक प्रोड्यूसर मिलिंद गावा के बारे में. Millind Gaba ने बहुत कम समय में Punjabi music industry में बड़ा नाम बना लिया है. लेकिन इसके पीछे उन्होंने बहुत मेहनत की है. पहला song viral होने के बाद वो भले ही तेजी से famous हुए. लेकिन मिलिंद के उससे पहले की जिंदगी से आज भी ज्यादातर लोग अनजान है.
Punjabi Musician, Rapper & Singer Milind Gaba’s Life Story, Love Story and Success Story
दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हम Milind Gaba की success story तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे उनकी love story, net worth और उनके बारे कई सारे interesting बातें।
Milind Gaba’s Birth & His Family
Millind Gaba का जन्म 7 दिसंबर 1990 को राजधानी दिल्ली में हुआ था. Millind Gaba के पिता का नाम Jitendra Gaba है, जो Punjabi music director है. Milind की माँ का नाम Sangeeta Gaba और बहन का नाम Pallavi Gaba है. इन लोगों के अलावा Milind की family में उनकी दादी भी है. Milind ने जब से होश संभाला तब से ही उन्हें singing में बहुत रुचि थी और उनकी voice भी काफी प्रभावित करने वाली रही.
Education of Milind Gaba
Milind ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के Ved Vyas DAV Public School से पूरी की. Millind को बचपन से singing का शौक था. इसलिए वो पढ़ाई से ज्यादा Piano के साथ अपना time spend करते थे. इसलिए वो अपने class के एक average student ही रहे. Milind ने अपनी graduation भी दिल्ली के ही एक college से complete की. Milind बताते है कि उन्होंने बारहवीं बहुत मुश्किल से कम्पलीट कर पाए थे क्योंकि उस टाइम उनका ध्यान पढ़ाई पर बहुत कम ही रहता था।
मिलिंद गाबा का सिंगिंग के लिए पागलपन
मिलिंद गावा का जरूरत से ज्यादा सिंगिंग के लिए पागल होना उनके parents को पसंद नहीं आ रहा था और एक दिन मिलिंद के माँ-पापा ने उन्हें समझाया कि singing career का क्या भरोसा। कहाँ तक जाए या कुछ हो भी पाए या नहीं। इसलिए तुम ये सब छोड़कर अच्छे से पढ़ाई करो और job की तैयारी करो। माँ-पापा की बात थोड़ी-थोड़ी मिलिंद को समझ में आ गई थी और वो job के बारे में सोचने लगे.
मिलिंद के म्यूजिकल टैलेंट पर उनके दोस्तों को भी था भरोसा
Milind के एक दोस्त जैसे भाई है जिन्हें Milind प्यार से Shetty साहब बोलते है. उन्हें Milind के talent पर बहुत भरोसा था. इसलिए उन्होंने Milind को समझाया कि job तो तुम कभी भी कर सकते हो. पर अपने talent को मत मारो। इसके बाद Milind ने तय कर लिया कि चाहे कुछ भी हो वो singing पर ही काम करेंगे।इसके बाद Milind ने music companies में काम ढूँढना start कर दिया।
मिलिंद गाबा को गाने का पहला ब्रेक
Milind ने बहुत से audition दिए लेकिन उनका selection कहीं नहीं हो रहा था. उसी दौरान Milind ने music की classes भी ली. जहां से उनकी singing में काफी सुधार आ गया और कुछ time बाद उनको एक छोटे banner की movie “Stupid Seven” में गाना गाने का मौका मिल गया. Millind को गाना गाने का मौका तो मिल गया था. लेकिन इस गाने को किसी ने पसंद नहीं किया और अभी भी Milind जहाँ के तहाँ ही थे.
मिलिंद गाबा का पहला रैप
कुछ दिन ऐसे ही चलता रहा और इसी struggle में Milind को समझ आया कि उन्हें काम मिलना मुश्किल है. क्योंकि industry में बड़े बड़े singers है और उनके पास भी ज्यादा काम नहीं है. अब Milind ने इरादा किया कि वो अपना rap song launch करेंगे। 2014 वो साल था जब Milind ने अपना एक rap song launch किया ये song था 4MenDown. ये सांग कुछ दिनों के अंदर ही फेमस हो गया और इस सॉन्ग से Milind का कॉन्फिडेंस भी काफी ऊपर आ गया. अब मिलिंद ने कुछ और सॉन्ग दिए.
मिलिंद गाबा की जिंदगी बदलने वाला सांग
साल 2015 के एन्ड में वो सॉन्ग आया जिसने Milind की जिंदगी ही बदल दी ये सॉन्ग था “दारू पार्टी”. ये song उस time बहुत famous हुआ था. शादियों में और पार्टियों में जब तक दारू party song नहीं बजता था तब तक कोई party complete नहीं होती थी. ये एक song ही काफी था Millind को star बनाने के लिए. साल 2016 से ही Milind Punjabi music industry के एक जाने माने rapper बन गए. फिर उसके बाद Milind के time time पर ऐसे song आते रहे जिन्होंने Milind का stardom कभी कम नहीं होने दिया।
मिलिंद गाबा के पॉपुलर गाने
बात करें Milind के most popular songs की तो see don’t know, दारू पार्टी, क्या करूं?, यार मोड़ दो, जिंदगी दी पौड़ी, कलेश, ये सब उनके most popular song रहे। इनके अलावा ऐसे ना देख, मैं तेरी हो गई, तेरी यारी, शादी करके नजर लग जाएगी और शांति। ये सारे song भी उनके काफी पसंद किए गए। इतना ही नहीं Milind ने Bollywood में भी अपने songs का जलवा दिखाया। Milind ने Bollywood में saddi gali, welcome back, मालामाल, नाची-नाची, आए-हाय जैसे और भी कई सांग दिए. आज मिलिंद हिंदुस्तान के एक जाने माने सिंगर और rapper है और उन्होंने ये सब अपने दम पर हासिल किया है।
मिलिंद गाबा का नेटवर्थ
दोस्तों बात करें मिलिंद गावा के networth की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक मिलिंद की net worth लगभग 20 से 30 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके साथ करोड़ों fans का प्यार है. जिसका कोई मोल नहीं। चलिए दोस्तों अब मिलिंद की love लाइफ के बारे में जान लेते है।
Milind Gaba और Priya Beniwal की लव स्टोरी
दोस्तों आप लोग Harsh Beniwal को तो जानते ही होंगे। अगर नहीं तो हम आपको बता दें Harsh Beniwal famous YouTuber है. जिनके YouTube पर लगभग 15 million से ज्यादा subscribers है. Harsh Beniwal ने students of the year 2 मूवी में भी एक्टिंग किया है. Harsh और Milind बहुत अच्छे दोस्त है और इसलिए Milind की जान पहचान भी Harsh की बहन Priya से हो गयी और धीरे धीरे इन दोनों की दोस्ती हो गयी.
Milind Gaba’s Relationship Status and Entry in Big Boss
साल 2018 में ये दोस्ती प्यार में बदल गयी और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना start कर दिया। Milind बताते है कि उन दोनों में बेहद serious प्यार वाला हो गया था. लेकिन ये बात हर्ष को नहीं पता थी. काफी time तक मिलिंद ने ये बात हर्ष को नहीं बता पाए. लेकिन 2021 के end में जब मिलिंद बिग बॉस में थे तो उन्होंने बिग बॉस से अपनी और प्रिया के relationship reveal कर दी. यहाँ से दोनों के रिश्ते के बारे में हर्ष सहित सभी को पता चल गया. हर्ष को इन दोनों के रिश्ते से कोई problem नहीं हुई. इसके बाद अप्रैल 2022 में प्रिया और मिलिंद ने शादी कर ली.
Interesting Facts About Milind Gaba
चलिए दोस्तों Milind के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. Milind एक fan moment share करते हुए बताते है कि एक बार दो लड़कियाँ उनका पीछा करते हुए उनके घर पर पहुंचती है. Milind की माँ दरवाजा खोलती है तो वो लड़कियां बोलती है हमें Millind को hug करना है. Milind hug के लिए तैयार हो जाते है. hug करने के बाद वो लड़कियां बोलती है कि उन्हें Millind को kiss करना है. Milind उन्हें समझाते है कि मेरी माँ की मौजूदगी में ये सब possible नहीं है और लड़कियों को वहाँ से भेज देते है.
Millind को gym करना काफी पसंद है ये तो आप उनकी फिजिक्स देखकर भी समझ सकते हैं. मिलिंद की हाइट पाँच फिट छह इंच और उनका बॉडी वेट लगभग 66 KG है. बात करें मिलिंद की हॉबी की तो उन्हें स्पोर्ट्स खेलना, जिम जाना और दोस्तों के साथ घूमना काफी पसंद है. मॉडर्न सिंगर और रैपर होने के साथ-साथ मिलिंद धार्मिक भी है वो माता रानी और भोलेनाथ पर बहुत श्रद्धा रखते हैं.
Milind का खुद के सारे songs में से favorite song दारू party है, क्योंकि इस song ने उनकी life बदल दी थी. Milind youngsters को सुझाव देते है कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए patience की बहुत जरूरत होती है. बिना patience एक रात में कुछ भी हासिल नहीं होता।
तो friends ये थी live story Milind Gaba की उम्मीद करता हूँ आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। Milind का कौन सा song आपका favourite है. हमें comment करके जरूर बताएं।