घर से निकाली गई गरीब लड़की कैसे बनी इतनी बड़ी स्टार, राजू दीदी और परनाज़ रंधावा की ऐसी कहानी जो आपके दिल को झकझोर देगा, Raju Didi Biography in Hindi

Raju Didi Biography: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो “राजू दीदी” का नाम सुना ही होगा. क्योंकि Raju दीदी एक बिना पढ़ी-लिखी लड़की है और साथ ही अपने पति की सताई हुई. कम उम्र में शादी और फिर कम उम्र में ही 3 बच्चे. उसके बाद इनके पति का इन्हें छोड़ देना। ये किसी गरीब महिला के लिए मरने के बराबर था. लेकिन जब social media ने Raju दीदी का हाथ थामा तो उसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गयी. तो दोस्तों कैसे बदली इनकी जिंदगी और उससे पहले ये कैसे अपना जीवन व्यतीत कर रही थी. यही सब हम आज के इस biographical article में जानेंगे।

Social Media Star Raju Didi and Parnaz Biograghy in Hindi (राजु दीदी की जीवनी)

Raju दीदी की बेहद गरीबी से social media star बनने तक की पूरी कहानी जानने के लिए इस आर्टिकल को end तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू से बात करते हैं.

राजू दीदी का जन्म (Raju Didi Age): 

राजु दीदी (Raju Didi) का पूरा नाम Rajveer Kaur है. इनका जन्म साल 1991 को Punjab की तरन तारन city में हुआ. Raju दीदी के घर के हालात हमेशा से ही बहुत ज्यादा खराब थे. इसीलिए ये अपनी पढ़ाई करने में भी असमर्थ रही. पढ़ाई तो दूर की बात रही. Raju दीदी के घर के खाने का खर्चा भी मुश्किल से ही चलता था.
 

राजू दीदी की फॅमिली (Raju Didi’s Family):

 
Raju Didi Life Story: इनकी family में अकेली इनकी माँ थी और वो दूसरों के घर में काम करके अपना घर चलाया करती थी. घर के हालात बुरे होने के कारण Raju दीदी ने भी दूसरों के घर में काम करने के बारे में सोचा। लेकिन इनकी माँ ने इनसे मना कर दिया और उन्होंने जल्द ही Raju दीदी की शादी भी कर दी. शादी के बाद इन्हें पता चला कि इनका पति शराब में डूबा रहता है. ये सब पता चलने के बाद Raju दीदी ने अपने पति को सुधारना भी चाहा। लेकिन वो राजू की एक नहीं माने। शादी के कुछ साल बीत जाने के बाद Raju दीदी 3 बच्चों की माँ बन चुकी थी. उन बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है.

राजू दीदी का शराबी पति

इनके बेटों का नाम Sonu और Monu है और इनकी बेटी का नाम Khushi है. अब Raju दीदी के ससुराल में परेशानी बढ़ती जा रही थी. क्योंकि इनके पति नशे में रहा करते थे और प्रतिदिन इनके साथ मारपीट किया करते थे. जब Raju दीदी अपने पति से बहुत ज्यादा तंग आ गयी तो ये अपने पति का घर छोड़कर अपने माँ के घर चली आयी. यहाँ आकर जब इन्होंने अपने माँ के हालात देखी तो इन्हें बहुत बुरा लगा.

जब राजू दीदी दूसरे के घर में काम करने लगी

राजू दीदी की माँ अब दूसरों के घर में काम करने जाने में असमर्थ हो चुकी थी. क्योंकि अपनी बढ़ती उम्र के चलते अब उन्हें बीमारियों ने घेर लिया था. Raju की शादी के बाद उनकी माँ अकेले तो अपना खर्चा आराम से चला लेती थी. लेकिन अब उनके पास Raju दीदी के अलावा उनके तीन बच्चे भी आ गए थे. माँ की परेशानी समझते हुए Raju भी दूसरों के घर पर काम करने जाने लगी. दोनों की मेहनत से Raju दीदी का घर आराम से चलने लगा. फिर एक दिन ऐसा आया जब राजू दीदी की माँ की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गयी और वो बहुत ज्यादा बीमार पड़ गयी. राजू की माँ जिस घर में काम करने जाया करती थी. उस घर में उन्होंने राजू को भेज दिया।

राजू दीदी और परनाज़ रंधावा की पहली मुलाकात

कुछ दिन लगातार काम पर जाने के बाद एक दिन राजू दीदी की मुलाकात उसी घर के एक सदस्य यानी परनाज रंधावा से हुई. परनाज रंधावा उस समय Tik Tok पर videos डालते थे और उनके video viral नहीं हो रहे थे. एक बार परनाज ने राजू से कहा कि तुम मेरे साथ एक video बना लो. परनाज उस घर के मालिक थे जहाँ राजू अपनी माँ की जगह काम करने जाया करती थी. लेकिन परनाज का बर्ताव राजू को इतना पसंद आया कि उन्होंने परनाज से video के लिए तुरंत हाँ कर दी. वहाँ से परनाज सहित राजू को एक अलग उड़ान मिली क्योंकि टिक टॉक पर इनकी डाली हुई पहली ही video तेजी से viral हो गई. लोग परनाज की वो video देखकर अचंभित थे और सोच रहे थे कि इन दोनों का रिश्ता क्या है? ये सवाल लोगों के मन में लगातार चलता रहा. क्योंकि परनाज लोगों को reply नहीं दे रहे थे. वो सिर्फ अपनी मेहनत पर focus कर रहे थे.

Relationship Between Raju Didi & Parnaaz Randhava

दोस्तों फिर कुछ दिनों बाद परनाज ने अपने और राजू दीदी के रिश्ते को सबके सामने रख दिया और कहा कि मैं राजू दीदी को अपनी बड़ी बहन मानता हूँ और वो मुझे अपना छोटा भाई मानती है. अपने रिश्ते को स्पष्ट रूप से सामने रखने के बाद परनाज राजू दीदी के साथ लगातार videos डालते रहे. राजू दीदी के साथ लगातार video डालने पर ये famous होते चले गए और जल्द ही इन्होंने TikTok पर millions का सफर तय कर लिया। लोगों का परनाज के लिए प्यार बरकरार था. उसकी वजह उनका राजू दीदी को respect देना था.

परनाज़ रंधावा और राजू दीदी की कामयाबी 

दोस्तों वक्त बीतता गया इधर परनाज ने TikTok पर 2 million followers complete कर लिए. परनाज अपनी कामयाबी का credit राजू दीदी को देते हैं और उनका कहना है कि मैं आज जो कुछ भी हूँ वो सिर्फ और सिर्फ राजू दीदी की वजह से हूँ. राजू दीदी का इनकी videos में आना इनके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक रहा. राजू और परनाज TikTok पर काफी famous हो गए.
टिक टोक पर परनाज और राजू अच्छा फेम हासिल कर चुके थे. लेकिन तभी इंडिया में टिक टॉक बैन हो गया. टिकटॉक के बाद परनाज को लगा कि अब उनका career खत्म हो गया है. लेकिन फिर जब इंस्टाग्राम पर रील्स का option आया तो ये रील्स पर अपनी videos डालने लगे.

परनाज़ रंधावा कौन है?

Life Story of Parnaz Randhawa (Parnaz Randhawa Biography): चलिए दोस्तों अब थोड़ा परनाज रंधावा के बारे में जान लेते हैं. परनाज रंधावा का full name परनाज प्रीत सिंह रंधावा है. इनका जन्म 24 अगस्त 2000 में Punjab के Tarntaran शहर में हुआ. इनकी family में इनकी माँ और एक बड़ी बहन है.

परनाज़ रंधावा की शिक्षा

परनाज अपनी स्कूली पढ़ाई complete कर चुके है और फिलहाल में ये अपने college की पढ़ाई कर रहे है. ये पढ़ाई में तो शुरू से ही अच्छे थे. लेकिन इनके सपने बचपन से ही थोड़े हटकर थे. ये शुरू से ही चाहते थे कि ये एक actor बने. इसीलिए ये बचपन से movies देखने के काफी ज्यादा शौकीन थे. अपने बचपन के शौक को पूरा करने के लिए परनाज ने मन बनाया था कि वो कनाडा जाकर पहले अपनी पढ़ाई complete करेंगे। उसके बाद वो पंजाब आकर थिएटर और छोटे-छोटे project से अपने career की शुरुआत करेंगे।

परनाज़ रंधावा का टिक टोक पर आगमन

परनाज़ की ये सोच की तब थी जब ये किसी भी social media platform से नहीं जुड़े थे. लेकिन जब इन्हें TikTok जैसा app viral होने को मिला। उसके बाद इनका नजरिया ही बदल गया और उस नजरिए को बदलने में इनका पूरा साथ दिया राजू दीदी ने. TikTok के बाद ये दोनों इंस्टाग्राम रील्स पर active हो गए और यहाँ भी ये तेजी से famous होते चले गए.

Raju Didi’s Husband 

राजू के viral हो जाने के बाद उनके पति भी उनके पास लौट आए और अब वो राजू दीदी के पास ही रहते है.

राजू दीदी और बलराज रंधावा का रिलेशन 

राजू और परनाज के सफर के बीच एक बलराज रंधावा नाम के creator भी आए थे. बलराज ने राजू दीदी के साथ कई सारी videos डाली लेकिन इनकी एक भी video viral नहीं हुई. बलराज सोच रहे थे कि जैसे राजू दीदी के साथ परनाज वायरल हो गए. वैसे ही वो भी viral हो जाएँगे। बलराज जब राजू दीदी के साथ viral नहीं हो पाए तो उन्होंने राजू दीदी के साथ videos बनाना बंद कर दिया। उसके बाद परनाज और राजू साथ में दोबारा videos बनाने लगे.

परनाज़ रंधावा और राजू दीदी का यूट्यूब पर सफलता

इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी fan following मिलते ही परनाज ने एक यूट्यूब channel भी बना लिया। जिस पर ये vlogs videos डालते है. राजू परनाज के vlogs शुरू से ही पसंद किए गए और fans का इस पर अच्छा response आया और यूट्यूब पर भी ये दोनों बहुत जल्दी वायरल होते चले गए.
अगर बात करें परनाज की फैन फॉलोइंग की तो परनाज के इंस्टाग्राम पर 840k से ज्यादा followers हो चुके हैं. वहीं इनके यूट्यूब चैनल पर 570K से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.

परनाज़ रंधावा का कनाडा में पढाई

परनाज रंधावा अपनी आस्था में बाबा दीप सिंह जी को बहुत मानते हैं. कुछ दिन पहले परनाज अपनी पढ़ाई के लिए कनाडा चले गए थे. वहाँ जाकर उन्होंने राजू दीदी के साथ create की गयी videos डाली और फिर बहुत दिनों तक ये राजू दीदी के साथ दिखाई नहीं दिए. लेकिन अभी कुछ दिन पहले जब परनाज़ अपने घर वापस आए तो इन्होंने राजू दीदी के साथ बहुत सारी videos डाली। YouTube पर आप लोग राजू और परनाज के लगातार vlogs देख सकते है.

राजू दीदी की जिंदगी सोशल मीडिया ने कैसे बदली

दोस्तों कुछ समय पहले राजू के पास रहने और खाने की भी ठीक से व्यवस्था नहीं थी. लेकिन आज इनके पास सब कुछ है. आज राजू अच्छे घर में रहती है और इसमें ये परनाज़ Randhawa का हाथ मानती है और इधर परनाज कहती है कि मेरे जीवन में अगर राजू दीदी नहीं आती तो मैं आज कुछ भी नहीं होता।

टिकटॉक से शुरू किए गए सफर को आज परनाज और राजू बहुत ऊपर तक ले जा चुके है और आगे भी ये दोनों social media से जुड़े रहकर एक बड़ा नाम बनाना चाहते है. राजू परनाज की जोड़ी social media पर काफी पसंद की जाती है. जब से राजू दीदी social media से जुड़ी है तभी से परनाज इनके बच्चों को अच्छी education दिला रहे है और साथ ही उनके बच्चों का birthday भी celebrate करते है. दोस्तों ये थी कहानी Raju दीदी और उनकी famous होने की. आपको राजु दीदी और परनाज़ रंधावा की जीवनी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *