Opening Clash in IPL 2023: आई पी एल 2023 सीजन की शुरुआत कल यानी 31 मार्च से होने जा रही है। बता दे कि 16वे सीजन का पहला मुकाबला कल शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि आईपीएल दुनिया की सबसे पसंदीदा T20 लीग है। वहीं इस सीजन भी पहले ही मुकाबले से दर्शकों को दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।
Opening Clash in IPL 2023
दरअसल पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था। वहीं इस बार महेंद्र सिंह धोनी की टीम पिछले प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड मैच
हालांकि गुजरात टाइटंस टीम आईपीएल में पिछले साल ही शामिल हुई है। इस दौरान गुजरात और चेन्नई के बीच कुल 2 मैच हुए हैं। बता दे कि दोनों ही मुकाबलों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही मुकाबलो में महेंद्र सिंह धोनी की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। आंकड़ों के अनुसार हार्दिक पांड्या की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है।
पिच रिपोर्ट
गौरतलब है कि आईपीएल का पहला मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन ही रहा था। वही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादा सफल रहती है। ऐसे में कल के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। हालांकि क्रिकेट मैच में जब तक आखिरी गेंद न फेंक दी जाए तब तक उस मैच का निर्णय बताना बेहद मुश्किल रहता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिवम मावी, यश दयाल , शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, रुतुराज गायकवाड़ और बेन स्टोक्स