Prabh Simran Singh against Rajsthan Royals: 5 अप्रैल यानी बुधवार को आईपीएल में पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में 60 लाख के प्राइस वाले एक युवा खिलाड़ी ने बल्ले से कोहराम मचा दिया। बता दे कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसे देखकर फैंस को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई बता दे कि पंजाब किंग्स के इस युवा बल्लेबाज ने अगर इसी प्रकार अपना प्रदर्शन निरंतर जारी रखा तो वह जल्द ही भारतीय टीम में भी जगह बना सकते हैं।
Prabh Simran Singh against Rajsthan Royals
इस खिलाड़ी ने मचाया बल्ले से कोहराम
दरअसल हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के बारे में, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धुआंधार पारी खेली। जिसे देखकर सभी फैंस को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई। दरअसल पंजाब की ओर से प्रभ सिमरन सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए बुधवार को 34 गेंदों में 60 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए। प्रभ सिमरन सिंह की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने बोर्ड पर 197 लगा दिए।
सहवाग की तरह करता है बल्लेबाजी
मैच के दौरान प्रभसिमरन सिंह ने वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली। वहीं प्रभ सिमरन सिंह ने भी उनका भरपूर साथ देते हुए 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 60 रन बना डाले। इस दौरान प्रभ सिमरन ने पहले विकेट के लिए 90 तथा दूसरे विकेट के लिए जितेश शर्मा के साथ 66 रनों की पार्टनरशिप भी की।
आप इसे भी पढ़ सकते हैं:-
IPL इतिहास के 10 सबसे यादगार पल, Most Memorable Moments in History of IPL
बल्लेबाजी देख हैरान रह गए फैंस
पंजाब टीम को प्रभ सिमरन सिंह ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ही के एम आसिफ की गेंद पर छक्के के साथ अपने मंसूबे जाहिर कर दिए। वही तेज गेंदबाज के अगले ओवर में एक छक्का और 3 चौका लगाते हुए 19 रन बना डाले। इसके अतिरिक्त रविचंद्रन अश्विन को 2 चौके लगाते हुए लगाते हुए टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। बता दें कि मैच में पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए थे। इस दौरान प्रभ सिमरन सिंह ने 28 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वही जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने 5 रनों से जीत दर्ज की है।