Priya Punya Biography: राजस्थान के चुरू की रहने वाली प्रिया पुनिया इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक स्टार खिलाड़ी हैं. अक्सर ऐसा कहा जाता है कि एक कामयाब इंसान के पीछे एक महिला जरूर होती है, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस दाएं हाथ की बल्लेबाज प्रिया पुनिया की सफलता के पीछे उसके पिता सुरेंद्र पुनियां का हाथ हैं. 6 अगस्त 1996 को जन्मीं प्रिया पुनियां की सफलता आज देश और प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करता है.
प्रिया के पिता सुरेंद्र पुनियां भारतीय सर्वेक्षण विभाग में हेड क्लर्क के पद पर हैं. जिसके करना इनका तबादला कई शहरों में होता रहा, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए हर मुश्किल का सामना किया.
प्रिया पुनिया के पिता सुरेंद्र पुनियां गर्व से बताते हैं कि राजस्थान के जयपुर में प्रिया की क्रिकेट कोचिंग सही तरीके से नहीं होने के कारण उन्होंने अपना जयपुर वाला मकान 22 लाख रुपए में बेच दिया था और चौमू के पास एक बड़ा खेत खरीदा। जहां पर खेती करने की बजाए क्रिकेट पिच तैयार कराई. यहीं पर प्रिया बैटिंग की प्रैक्टिस किया करती थीं.
बेंगलुरु में संपन्न हुए सीनियर वुमन वनडे चैंपियनशिप के 8 मैचों में प्रिया ने 2 शतक की बदौलत कुल 407 रन बनाने में सफल रहे. इस चैंपियनशिप में प्रिया पुनिया को बेस्ट 3 प्लेयर में जगह मिली. इसी बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत प्रिया का न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ. प्रिया ने सीनियर नेशनल महिला T20 चैंपियनशिप में 10 मैच में 47.75 की औसत से बेहतरीन 382 रन भी बनाए.
क्रिकेट की पिच पर अपना जलवा दिखाने वाली प्रिया पुनियां अपने स्टाइलिश अंदाज और खूबसूरती के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. जहां प्रिय के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों में प्रशंसक हैं. प्रिया पुनिया अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज की फोटो और videos सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और इन पोस्ट पर इन्हे फैंस का जबरदस्त प्यार भी मिलता है. फिलहाल इंस्टाग्राम पर प्रिया के 5 लाख 42 हजार से ज्यादा फॉलोवर हो चुके हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं.
उभरती हुई क्रिकेटर प्रिया पुनियां की मां सरोज पुनियां का साल 2021 में कोरोना की वजह से निधन हो गया. ऐसे मुश्किल समय में भी प्रिया के पिता सुरेंद्र पुनियां ने उनका हौसला बढ़ाते रहे और विराट कोहली के सफलता और उनके संघर्ष का उदाहरण दिया. जिस समय प्रिया पुनियां की मां का निधन हुआ उस वक्त पुनियां इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित भारतीय क्रिकेट टीम में थीं.