पंजाब vs कोलकाता मैच में पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनो से जीता मैच, Punjab Kings Won by 7 Wickets

Punjab-Kings-vs-Kolkata-Knight-Riders

Punjab Kings Won by 7 Wickets: आई पी एल 2023 का पहला डबल हेडर मुकाबला आज यानी 1 अप्रैल को खेला गया। जिसके पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पंजाब के होम होम ग्राउंड मोहाली में मुकाबला आयोजित किया गया। बता दें कि इस बार दोनों ही टीमों के कप्तान नए रहे है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम की कमान नीतीश राणा को सौंपी है तो वहीं पंजाब की कमान शिखर धवन संभाल रहे हैं।

मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इस दौरान भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंदों पर 40 तो वही सेम करण ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा सुनील नरेन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक सफलता ली।

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम का पहला विकेट मनदीप सिंह के रूप में गिरा। बता दें कि मनदीप सिंह मात्र 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं मैच में कप्तान नितीश राणा ने 17 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली तो वही व्यंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए।

इसके अतिरिक्त आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए। वहीं मैच में 16 ओवर के दौरान बारिश शुरु हो गई। जिसके पश्चात मैच को वही रोक दिया गया। मैच में बारिश होने से पूर्व कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे। जिसके पश्चात डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला 7 रनों से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *