Real Truth about Mainpuri Dancer Vanshika: इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं viral dancer किरण उर्फ़ आकांक्षा के बारे में। कुछ दिन पहले किरण की एक डांस वीडियो viral हुई थी. जिसमें वो काली साड़ी पहन के डांस कर रही थी.
ये video Kiran की सहेली ने shoot करके internet पर post कर दी थी. Kiran के dance step और expression सभी को बहुत पसंद आए. इसीलिए वो video बहुत तेजी से viral हो गयी और पूरे social media पर फैल गयी. उनकी video viral होने के बाद ये भी खबर viral हुई कि Kiran की मौत हो चुकी है और ये खबर भी viral हुई कि वो घर से भाग गयी है. इसके अलावा भी बहुत सी बातें चर्चा में आयी तो इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम Kiran की सारी सच्चाई आपके लिए लेकर आए है.
जैसा की हमने आपको बताया कि लड़की का नाम किरण और दूसरा नाम Akanksha है. वो Uttar Pradesh के जिला Mainpuri के एक गाँव Lalpur सागौन की रहने वाली है. Akanksha में dance का talent god gifted है. Akanksha Kunwar Ram Chandra Singh Lal Singh Girls Inter college में पढ़ती है. वो eleventh class की student है.
लगभग चार महीने पहले की बात है. जब आकांक्षा अपनी सहेलियों के साथ उनके घर में मस्ती-मस्ती में dance कर रही थी. उसी dance का video Akanksha की एक सहेली ने shoot कर लिया और उसे social media पर post कर दिया। फिर क्या था Akanksha का dance इतना प्यारा था कि जिसने भी वो dance clip देखी video को share करने से नहीं रोक पाया। कुछ ही दिनों में वो video YouTube, Facebook, Instagram, WhatsApp और साथ ही कई short video app पर भी फैल गयी. उनके उस video पर करोड़ों views आ चुके थे।
अब video viral होने की आकांक्षा को खुशी तो हुई लेकिन डर भी बहुत लगा कि उनके गाँव में ये बात पता ना चल जाए। आकांक्षा को जिसका डर था वही हुआ उनके पड़ोस वालों के through उनके dance के बारे में उनके parents को पता चल गया. घरवालों ने आकांक्षा से ऐसा behave करना शुरू कर दिया जैसे उन्होंने कितना बड़ा जुर्म किया हो। फिर आकांक्षा ने अपने पिता से बात की और YouTube join करने के लिए अपने पिता को मनाने लगी। काफी request बाद आकांक्षा के पिता ने try किया पर कोई भी मदद को तैयार नहीं हुआ.
आकांक्षा को YouTube और Instagram चलाना नहीं आता था. इसलिए वो मदद मांग रही थी. थोड़ा बहुत try करने के बाद Akanksha के पिता ने भी मना कर दिया। क्योंकि वो भी Akanksha के dance के खिलाफ ही थे. दोस्तों Akanksha में dance का talent भी था और hobby भी. इसीलिए वो dance बंद नहीं कर सकती थी. दरअसल वो एक बड़े level की dancer बनना चाहती है और अपनी कला से नाम कमाना चाहती है. लेकिन दिक्कत ये है कि परिवार की तरफ से उनको कोई support नहीं मिल रहा. उनसे dance के लिए सब मना कर रहे थे और घर में भी आए दिन क्लेश बढ़ती ही जा रही थी. इसलिए Akanksha ने तय किया कि वो अब इस घर में नहीं रुकेंगी 23 अगस्त को Akanksha school के लिए निकली तो पर वो न तो school पहुँची और ना ही वापस घर पहुँची।
school की छुट्टी होने के बाद जब Akanksha घर नहीं पहुँची तो इनके पिता ने उन्हें ढूँढना शुरू कर दिया और इसी बीच internet पर ये खबर फैल गयी आकांक्षा की मौत हो गई है। जब ये खबर आकांक्षा के घर पर पहुंची तो घर में मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।
आकांक्षा के पिता ने दन्नाहार थाने में आकांक्षा के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए Akanksha को ढूंढ निकाला। वो अपनी एक friend के यहाँ छिपी हुई थी. Akanksha ने फिर police और पत्रकारों को बताया कि वो घर से क्यों भागी।
जी हाँ आकांक्षा एक talented dancer है और वो बड़े level पर dancer बनना चाहती है लेकिन उन्हें कोई support नहीं मिल रहा था। लेकिन इस घटना के बाद आकांक्षा को परिवार से support मिलने लगा है और कुछ youtubers भी आकांक्षा की मदद कर रहे है. ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं.