Sonali Phogat Biography: कुछ दिनों पहले TikTok star, actress और बीजेपी leader सोनाली फोगाट का गोवा के एक होटल में देहांत हो गया. उनकी मौत की वजह हार्ट attack बताई गई है. लेकिन इस बात से बहुत से लोग सहमत नहीं है. जिनमें उनकी family भी शामिल है.
सोनाली की बेटी सहित उनकी family और सभी चाहने वाले इस case की सीबीआई जाँच की मांग कर रहे हैं. सोनाली के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस रात सोनाली की मौत हुई उस रात सोनाली ने हम लोगों को कॉल कर बताया था कि खाना खाने के बाद मुझे बहुत अजीब लग रहा है.
Sonali के भाई ने ये भी कहा कि Sonali की हत्या की गयी है और हत्यारा Sudhir Sangwan है जो Sonali का PA था. दोस्तों Sonali ने अपने दम पर अपनी life में बहुत कुछ achieve किया। आज के इस आर्टिकल में हम Sonali के बारे में सब कुछ जानेंगे।
Sonali का पूरा नाम Sonali Phogat है और उनका nick name Desa है. Sonali का जन्म 21 सितंबर 1989 को Fatehabad, Haryana में हुआ था. दोस्तों Sonali एक Jat family से belong करती है. Sonali अपनी studies में हमेशा अच्छी रही. Sonali की स्कूली पढ़ाई Pioneer Convent School, Fatehabad, Haryana से हुई. schooling के बाद उन्होंने Maharshi Dayanand University से bachelor of arts की degree हासिल की.
अपनी पढ़ाई complete करने के बाद उन्होंने acting में career बनाने का मन बना लिया और वो TV में try करने लगी. साल 2006 में पहली बार Sonali को Doordarshan में एक anchor के तौर पर काम मिला। इसके बाद Sonali ने कुछ music videos और shows में भी काम किया। साल 2016 में Sonali ने serial “एक माँ जो लाखों के लिए बनी अम्मा” में काम किया। इस show में उन्होंने नवाब शाह की पत्नी का रोल निभाया था।
साल 2019 में सोनाली को वेब सीरीज “द स्टोरी ऑफ बदमाश घर” में देखा गया और इसी साल उन्होंने हरियाणवी “सॉन्ग बंदूक आली जाटनी” में भी काम किया। साथ ही वो हरियाणवी मूवी “छोरियां छोरों से कम नहीं होती” में नजर आई। साल 2020 में सोनाली को फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में invite किया गया. जहाँ उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई।
वैसे तो सोनाली अपने राजनीतिक करियर के लिए हाल ही में ज्यादा जानी गई. लेकिन उन्होंने राजनीति में 2008 में ही कदम रख दिया था. 2008 में Sonali ने Bharatiya Janata Party को join कर लिया था और तभी उन्हें महिला मोर्चा का vice president बना दिया गया था. साल 2019 के assembly election में Sonali BJP की तरफ से Haryana के एक Adampur विधानसभा से election लड़ी थी. हालांकि वो ये चुनाव हार गयी थी. चुनाव हार कर भी BJP के लिए उनकी सेवा जारी रही.
Sonali social media पर भी काफी famous थी. Sonali ने टिक टोक से short videos बनाने की शुरुआत की और उन्हें वहाँ बहुत popularity मिली। TikTok ban होने के बाद Sonali reels पर video upload करने लगी और वहाँ भी उनके video viral रहे. Sonali के अभी Instagram पर लगभग 900K से ज्यादा followers हैं.
Sonali का career काफी उतार चढ़ाव भरा रहा और वो कई controversies में भी शामिल रही. बात करें Sonali के marital status की तो उन्होंने Sanjay Phogat के साथ की थी. जिनका 2016 में देहांत हो गया. दोस्तों Sonali की एक बेटी है जिनका नाम Yashodhara Phogat है. इनके अलावा Sonali की family में उनके भाई, माँ, papa और दो बहने है. बात करें Sonali के networth की तो एक report के मुताबिक Sonali की net worth तीन से चार करोड़ रुपए है. जब Sonali का देहांत हुआ तब वो Goa में एक hotel में थी. Sonali की मौत की असली वजह क्या है ये शायद आने वाले time में पता चल भी सकता है और नहीं भी क्योंकि जैसी की जानकारी आ रही है उसके हिसाब से सोनाली फोगट के मर्डर के पीछे एक बड़ी कहानी छिपी हुई है.
अगर आपको हमारी ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही जानकारियों से भरी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी पसंदीदा वेबसाइट News4Life के साथ.