Salim Durrani Death News: भारतीय क्रिकेट में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग चल रहा है। क्रिकेट फैंस को लगातार आईपीएल का रोमांच देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच खेल जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल रविवार की सुबह भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार सलीम दुर्रानी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सलीम दुर्रानी ने भारतीय टीम के लिए काफी सालों तक क्रिकेट खेला था। वहीं आज उन्होंने 88 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली।
जानकारी के लिए बता दें कि सलीम दुर्रानी का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। वहीं भारत के लिए सलीम दुर्रानी ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 1 जनवरी 1960 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भारत के लिए सलीम दुर्रानी ने लगभग 13 साल तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने 29 टेस्ट में 1202 रन बनाए हैं। वही टेस्ट मुकाबलों में उनके बल्ले से 7 अर्धशतक और एक शतक भी निकला।
सलीम दुर्रानी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए भी काफी नाम कमाया है। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल करियर में कुल 75 विकेट चटकाए हैं। हालांकि सलीम दुर्रानी ने भारतीय टीम की ओर से केवल टेस्ट मैच ही खेले हैं। वही सलीम दुर्रानी ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने फैंस की मांग पर छक्का लगाते थे। गौरतलब हे कि सलीम दुर्रानी ने भारतीय टीम की ओर से अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 6 फरवरी 1973 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
क्रिकेट के अलावा सलीम दुर्रानी ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। साल 1973 में सलीम दुर्रानी ने चरित्र नाम की एक फिल्म भी की थी। बता दें कि बीसीसीआई ने सलीम दुर्रानी को साल 2011 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया था।