Saraswati Puja in Supaul: आज बसंत पंचमी है और इस दिन सभी शिक्षण संस्थानों में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की जाती है. पुरे बिहार के साथ साथ आज शनिवार को सुपौल जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की धूम-धाम रही है।
Saraswati Puja in Supaul
2021 की भांति इस बार भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित संख्या में छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और सभी ने सोशल डिस्टन्सिंग का भी पालन किया।
आज सुबह से ही पूजा को लेकर छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे और सभी ने मन से सरस्वती पूजा की तैयारी की। सुपौल जिला के रतनपुर पंचायत में स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों संग मां सरस्वती की पूजा और साधना विधि विधान के साथ की और उसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
सेंट्रल पब्लिक स्कूल रतनपुर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुपौल जिले के विभिन्न प्ले स्कूल, कोचिंग संस्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ माँ सरस्वती की पूजा हुई।
कोरोना प्रोटोकॉल के कारण दो वर्ष बाद इस बार पूजा में थोड़ा ज्यादा हर्षोउल्लास और उत्साह देखा जा रहा है.