Shreya Ghoshal Biography in Hindi: श्रेया घोषाल एक ऐसी मीठी आवाज है जिन्होंने अपनी आवाज के चलते कम उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया। आज बॉलीवुड में श्रेया सुरों की रानी है। जिनके सभी गानों को लोग पसंद करते हैं. इन्होंने ना सिर्फ romantic गाने गाए बल्कि item songs में भी अपनी आवाज देकर सबको चौंका दिया।
श्रेया ने हिंदी गानों के अलावा बंगाली, मराठी, पंजाबी और मलयालम भाषा में भी गाने गाए हैं। महज 16 साल की उम्र में ही national award जीतने वाली श्रेया घोषाल की क्या है लाइफ की असली कहानी। सच्चाई जानेंगे इस स्टोरी के माध्यम से।
12 मार्च 1984 को श्रेया का जन्म बंगाली हिंदू family में मुर्शिदाबाद, वेस्ट बंगाल में हुआ था। लेकिन इनकी परवरिश राजस्थान के रावत भाटा में हुई थी जो कोटा के पास है। इनके पिता विश्वजीत घोषाल एक electrical इंजीनियर है जो power corporation में काम किया करते थे. इनकी माता सर्वेष्ठा post graduate हैं जो कि बहुत अच्छी singer हैं.
अब चलिए बात करते हैं इनकी education के बारे में श्रेया ने अपनी स्कूल की शुरुआत रावत भाटा के atomic central स्कूल से की थी. जहाँ वे सिर्फ eighth class तक ही पढ़ी। इसके बाद ये मुंबई शिफ्ट हो गई और आगे की पढ़ाई मुंबई से ही शुरू की। श्रेया ने science की पढ़ाई के लिए atomic energy junior college को join किया था. लेकिन इन्होंने बीच में ही छोड़ एसआईईएस कॉलेज में admission लिया और आर्ट्स की पढ़ाई करने लगी। श्रेया ने बचपन से ही अपनी माँ को गाते और harmonium बजाते सुना था। इसलिए 4 साल की उम्र से ही श्रेया ने संगीत की ट्रेनिंग लेना स्टार्ट कर दिया था।
श्रेया अपना पहला गुरु अपनी माँ को ही मानती है। 6 साल की उम्र में इनकी माँ ने इनकी classical म्यूजिक की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. श्रेया ने इसकी शिक्षा पद्मश्री से सम्मानित स्वर्गीय कल्याण जी भाई स्वर्गीय मुक्ता बेदी से 18 महीनों तक ली थी. श्रेया ने पहली stage performance 6 साल की उम्र में एक club के function के दौरान दी थी. साल 1995 में श्रेया ने दिल्ली में संगम काला group द्वारा आयोजित India live vocal प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इसमें ये विजयी रही. पिता का transfer होने के कारण श्रेया की family Mumbai आकर रहने लगी थी.
पढ़ाई के साथ-साथ श्रेया singing की practice भी करती थी. इसमें श्रेया की help उनकी माँ करती थी. श्रेया ज्यादातर रियाज बंगाली गानों पर करती थी. साल 2000 में श्रेया ने जी टीवी के प्रसिद्ध music कार्यक्रम सा रे गा मा पा child special में हिस्सा लिया। जिसे उस समय the great singer सोनू निगम host किया करते थे. श्रेया ने अपनी आवाज से सबको अपना दीवाना बना लिया और वे इस शो में विजयी भी रही.
श्रेया ने सबसे पहले साल 1998 में एक बंगाली एल्बम की recording की थी. इसके साथ ही इन्होंने कई गाने भी गाए थे। श्रेया घोषाल की लाइफ में turning point तब आया जब उन्हें बॉलीवुड की महान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली द्वारा अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया गया. श्रेया उस समय सारेगामापा में प्रतियोगी थी. संजय लीला भंसाली की माँ इस शो को बहुत देखा करती थी. एक बार जब श्रेया perform कर रही थी तब उन्होंने संजय को फोन किया और श्रेया को सुनने के लिए बोला। श्रेया की performance देखकर संजय ने तुरंत मन बना लिया कि वे अपनी अगली movie में पारो की voice के लिए श्रेया को ही मौका देंगे।
श्रेया ने इस मूवी में 5 सॉन्ग गाए थे उन्होंने मूवी की मुख्य किरदार पारो के रूप में ऐश्वर्या राय को आवाज दी. श्रेया ने पहला गाना बैरी पिया रिकॉर्ड किया था. उस समय इनकी उम्र 16 साल थी. इस सॉन्ग को उन्होंने सिंगर उदित नारायण के साथ गाया था. इस गाने के लिए श्रेया को national award भी मिला। इसके साथ ही इस फिल्म के गानों के लिए उन्हें best playback singer के कई सारे awards भी मिले। इसके बाद श्रेया मूवी जिस्म के लिए “जादू है, नशा है” और “चलो तुमको लेकर” गाना गाया जिसके लिए उन्हें award भी मिला।
इसके बाद तो जैसे श्रेया के पास काम की लाइन लग गई। इन्हें धार्मिक, रीजनल और बॉलीवुड के अनेकों ऑफर आने लगे। श्रेया ने इसके बाद अनु मलिक, हिमेश रेशमिया, नदीम श्रवण, शंकर-अहसान-लॉय, प्रीतम, एआर रहमान जैसे बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम किया। साल 2005 में श्रेया ने फिल्म पहेली के लिए “धीरे चलना” गाना गाया। इसके लिए उन्हें एक बार फिर से भारत सरकार द्वारा national award मिला। इसके बाद इन्होंने रोग, जहर, परीनीता, विवाह और क्रिश जैसी कई मूवीज में अपनी आवाज दी। अब वो समय था जब श्रेया घोषाल को classic style and quality के लिए बॉलीवुड की महान playback singer अलका याग्निक के बराबर में देखा जाने लगा। साल 2007 में श्रेया ने खोया-खोया चाँद मूवी के लिए ठुमरी गाना गाया। जिसे सबने बहुत पसंद किया। इस साल इन्होंने लागा चुनरी, ओम शांति, ओम, भूल-भुलैया और जब भी मेट जैसी कई मूवीज में गाना गाए।
जब भी मेट मूवी में उनका गाना ये इश्क़ हाय के लिए श्रेया को एक बार फिर से national award से सम्मानित किया गया. श्रेया ने इन बढ़ते सालो में अपने पैर पूरी तरह से बॉलीवुड में जमा लिए हैं। हर साल श्रेया द्वारा गाया एक गाना तो नॉमिनेट होता ही है। श्रेया हिंदी के अलावा दूसरी लैंग्वेज के सोंग्स में भी अपनी आवाज देती हैं।
चलिए अब बात करते हैं इनकी लव लाइफ के बारे में. श्रेया ने 5 फरवरी 2015 को एक private ceremony में बंगाली तरीके से अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य से शादी कर ली. अपनी शादी के 6 साल पूरे होने के बाद श्रेया ने अपने पहले baby boy को जन्म दिया है. जिसका नाम उन्होंने दिव्यांग मुखोंउपाध्याय रखा है. श्रेया देश दुनिया के कई हिस्सों में live concert करती रहती है.
Shreya TV पर बतौर judge सबसे पहले 2007 में Star Voice of India में दिखाई दी थी। जिसमें उनके साथ कुणाल गांजावाला and प्रीतम थे। इसके बाद X-Factor इंडिया में संजय लीला भंसाली and सोनू निगम के साथ श्रेया जज बनी। music का महा मुकाबला शो में श्रेया captain जज थी जिसमें उनके साथ शंकर महादेवन, मीका, हिमेश और मोहित चौहान थे। साल 2013 में श्रेया Indian Idol junior के पहले सीजन में भी जज रह चुकी है.