Tanu Rawat के शिवभक्त बनने की असली कहानी, सोशल मीडिया स्टार तनु रावत की जीवनी, Tanu Rawat Biography in Hindi

Tanu Rawat Biography in Hindi

Tanu Rawat Biography in Hindi: दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे social media star, Tanu Rawat के बारे में. Tanu की acting or expression बहुत ज्यादा पसंद तो किये ही जाते हैं. साथ ही उनका dance और energy भी लोगों को काफी पसंद आती है और तनु भोलेनाथ की भक्त है, तो इसलिए भी लोग उन्हें बहुत प्यार देते है. तनु अपने माथे पर हर वीडियो में तिलक लगाए नजर आती है. वो ये तिलक क्यों लगाती है, उनकी age, family, hometown, relationship, status और struggle story क्या है. वो सब हम आज के इस लेख में जानेंगे।

Tanu Rawat Biography in Hindi

Tanu पेशे से social media influencer, YouTuber, dancer, blogger और student है. Tanu का जन्म 31 दिसंबर 2004 को Delhi में हुआ था. वैसे मूल निवासी तो Tanu Uttarakhand की है. लेकिन उनके जन्म से पहले ही उनकी family दिल्ली shift हो गई थी. Tanu की family में कुल चार लोग हैं. उनकी माँ, पापा और एक बड़ी sister. इनके अलावा Tanu के मामा भी इनके साथ ही रहते हैं. Tanu के पापा इनके साथ ज्यादा नहीं रह पाते. क्योंकि वो एक foreign country में job करते हैं. Tanu family में सबसे छोटी थी. इसीलिए वो बचपन से ही अपनी family की लाड़ली रही है. Tanu को उनके parents ने हर काम में support किया है.

बात करें उनकी schooling की तो Tanu आज की date में eleventh class की student है. उन्होंने अपनी शुरुआती स्कूली पढ़ाई Delhi से की थी. Tanu एक अच्छी student तो थी ही साथ ही उन्हें dance का भी बहुत शौक था. पहले तो वो TV और phone में ही देख देख कर dance सीखा करती थी.

Tanu ने चौदह साल की उम्र में dance reality show Dance India Dance लिटिल मास्टर का audition दिया था. लेकिन वहाँ वो ज्यादा आगे नहीं जा सकी. DID Little Master में Tanu ज्यादा आगे नहीं जा सकी जिसका उन्हें काफी दुःख हुआ. लेकिन इसके कुछ time बाद ही talent reality show India’s Got Talent में उन्होंने audition दिया। पर यहाँ भी Tanu की performance को पसंद नहीं किया गया. अब Tanu को एक बात समझ में आ गयी कि कुछ तो कमी है जो मैं पूरी नहीं कर पा रही हूँ. शायद इसीलिए मैं आगे नहीं जा पा रही हूँ. Tanu का dance ही सब कुछ है तो हार के बारे में तो वो बिलकुल भी नहीं सोच रही थी.

अब Tanu ने अपने dance को improve करने के लिए dance class join करने का मन बना लिया। फिर Tanu ने अपनी family से बात की उनकी family ने permission दे दी जिसके बाद वो Rishikesh में एक Shubham नाम के dance teacher से आकर डांस की training लेने लगी.

आज भी Tanu Rishikesh में ही रहती है. साल 2019 में Tanu Rishikesh में miss GDD भी रही थी. Tanu ने dance सीखने के साथ साथ अपने dance के videos TikTok पर डालना start कर दिया। dance video के साथ साथ Tanu TikTok पर lip सिंक videos और stunt videos भी डालती थी.

तनु रावत के बायोग्राफी की पूरी वीडियो यहाँ देखिये:

तनु टिक टॉक पर बहुत effort लगाकर videos डाल रही थी. पर उनके videos पर views और likes limited ही आ रहे थे. उस समय तनु बहुत हताश हो रही थी. तनु को हताश होता देख उनकी माँ ने तनु को motivate किया और कहा कि अभी इतनी जल्दी हार मानने के बारे में बिलकुल मत सोचना। माँ की बातों से inspiration मिला और वो फिर से उसी energy के साथ videos डालने लगी.

फिर एक बार उन्होंने एक video महादेव के song पर डाला और वो video viral हो गया. Tanu को समझ आ गया कि महादेव भोलेनाथ की वजह से वो viral हुई है. फिर तब से ही वो महादेव की भक्त बन गयी और बहुत से videos में वो महादेव को लेकर videos डालने लगी. फिर उन्होंने माथे पर तिलक लगाना भी शुरू कर दिया। तनु को महादेव और fans दोनों का प्यार मिल रहा था. जिसकी वजह से वो तेजी से famous होती जा रही थी.

जब तनु ने TikTok पर one million followers complete किए. उसके दो दिन बाद ही India में TikTok ban हो गया. अब उनके पास वो ही fan following बची थी जो Instagram पर थी. तनु के पास तब कोई अच्छा platform नहीं था तो इसीलिए वो अपने dance पर ही ज्यादा ध्यान देने लगी.

फिर TikTok ban होने के दो महीने बाद Instagram ने reels launch कर दिया। अब तनु ने अपने short videos reels पर डालना start कर दिया। reels पर Tanu के video शुरू से ही पसंद किए जाने लगे. Tanu की acting, dance, stunt और माथे का टीका, उन्हें सबसे अलग बनाता था. इसलिए Tanu एक शिव भक्त के रूप में famous हो गयी. Tanu ने Instagram पर पहले one million, फिर two million followers cross कर लिए.

फिलहाल Tanu के Instagram पर two point one million plus followers हो चुके है अब Tanu के पास music videos के भी offers आने लगे जिनका कभी वो सपना देखा करती थी. Tanu ने लाइफ लाइन, रेशम की डोर, young age, रहने दो, भोलेनाथ और Mumtaz जैसे म्यूजिक वीडिओज़ में काम किया है और आगे भी उनके कई songs आने वाले हैं.

Tanu ने अपने दम पर वो मुकाम तो हासिल कर लिया है जहाँ तक पहुँचने का बहुत से लोग सपना ही देखते हैं लेकिन Tanu का सपना है कि वो एक बहुत बड़ी dancer के तौर पर famous हो और शायद इसीलिए वो Bollywood की famous dancer और actress Nora Fatehi को अपना favourite कलाकार बताती है. Tanu कहते है कि महादेव और मेरी माँ की वजह से ही मैं यहाँ तक पहुँची हूँ.

चलिए दोस्तों अब Tanu और उनके बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. Tanu और भी dance reality shows में आगे participate करेंगी जिसके लिए वो खुद को तैयार कर रही है. Tanu का dance style hip hope है.

Tanu एक fitness फ्रिक  भी है वो yoga और workout भी करती है और fitness के लिए वो social media के जरिए लोगों को जागरूक भी करती है. Tanu को travel करना बहुत पसंद है. वो India के लगभग हर tourist place पर जा चुकी है और अब वो Dubai या Disneyland जाना चाहती है.

Tanu का एक YouTube channel भी है वो dance blog travel blog और daily life से जुड़े blogs post करती है. YouTube पर भी Tanu को लोगों का बहुत प्यार मिलता है और उनके अगले vlog का fans बेसब्री से इंतजार करते है. Tanu के YouTube पर लगभग एक लाख चालीस हजार subscribers हो चुके है.

दोस्तों जब Tanu से पूछा गया कि वो तिलक क्यों लगाती है तो उन्होंने बताया कि वो महादेव जी और लड्डू Gopal जी पर बहुत श्रद्धा रखती है. इसीलिए वो ज्यादा videos में तिलक लगाती है. वो तिलक Tanu की खूबसूरती पर भी चार चाद लगा देता है.

बात करें अगर Tanu के favorite color की तो उनका favorite color black है. Tanu को dance करना, yoga करना और horse riding भी करना काफी पसंद है.

बात की जाए Tanu के relationship status की तो फिलहाल वो single है और पूरा focus वो अपने career पर कर रहे है. Tanu की height पाँच feet तीन inch है और उनका body weight फिलहाल लगभग fifty KG है.

friends ये थी life story and biography Tanu Rawat की. उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। Tanu को आप सबसे ज्यादा क्यों पसंद करते है हमें comment करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *