Tina Munim Love Story: Ambani family की छोटी बहू Anil Ambani की पत्नी Tina Ambani के बारे में कौन नहीं जानता है. 80 के दशक में उनके नाम का डंका बॉलीवुड में बजता था. वो बॉलीवुड की मशहूर actress थी. सिर्फ 21 साल के उम्र में उन्होंने देव आनंद की फिल्म देश परदेस से बॉलीवुड में entry की थी.
धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे और मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी से इनका लंबे समय तक affair चला. इनकी शादी में काफी अड़चनें आई। लेकिन साल 1991 में दोनों एक दूसरे के हो गए। एक एक्ट्रेस के रूप में टीना मुनिम काफी सफल रही। लेकिन फिल्मों से ज्यादा वो अपने लव अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रही।
एक समय संजय दत्त के साथ उनका जोरदार अफेयर चला। 1981 में आई रॉकी में टीना मुनिम ने संजय दत्त के साथ काम किया था। ये संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ी। टीना मुनीम संजय दत्त के प्यार में पागल थी. लेकिन संजय दत्त के ड्रग्स की लत की वजह से बाद में वो उनसे दूर हो गई.
संजय दत्त के बाद टीना मुनीम का राजेश खन्ना से affair चला. राजेश खन्ना टीना मुनिम से उम्र में काफी बड़े थे. दोनों लिव इन में काफी समय तक साथ भी रहे लेकिन शादी नहीं की। राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को तलाक नहीं दिया था।
अनिल अंबानी ने पहली बार टीना मुनीम को एक शादी के फंक्शन में देखा था. अनिल अम्बानी ने एक बार कहा था कि उन्हें टीना मुनीम से पहली नजर में प्यार हुआ था. टीना शादी में ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर आई थी. अनिल अम्बानी को वो बहुत ही अट्रैक्टिव लगी. लेकिन उन दोनों के बीच शादी के फंक्शन में कोई बातचीत नहीं हुई थी. कुछ समय बाद अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अनिल अम्बानी और टीना मुनीम की मुलाकात हुई. वहाँ उनके एक जानकार शख्स ने टीना और अनिल का परिचय करवाया था. तब अनिल टीना मुनिम से कहीं घूमने का प्रस्ताव रखा उस वक्त टीना एक बड़ी स्टार थी उन्होंने अनिल अम्बानी का ये ऑफर ठुकरा दिया.
अनिल अम्बानी से टीना मुनिम की मुलाकात बाद में भी हुई. साल 1986 में टीना मुनिम की एक भतीजी ने ये मुलाकात करवाई थी. उस दौरान दोनों ने गुजराती भाषा में ही बातचीत की. इस मुलाकात के बारे में एक इंटरव्यू में टीना मुनिम ने बताया था कि वो अनिल अम्बानी की सादगी और साफगोई से काफी इंप्रेस हुई. इसकी वजह शायद ये थी कि अब तक टीना फिल्मी बैकग्राउंड के लोगों से ही ज्यादातर मिलती थी. फिर टीना मुनीम और अनिल अम्बानी के बीच affair शुरू हो गया.
अनिल और टीना शादी करना चाहते थे लेकिन अंबानी family इसके लिए तैयार नहीं थी. धीरूभाई अंबानी का परिवार परंपरागत विचारों का था. उनका मानना था कि फ़िल्मी बैकग्राउंड वाली लड़की उनके यहाँ adjust नहीं कर पाएगी। अनिल अम्बानी ने अपनी बात मनवाने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली।
इसके बाद टीना मुनीम अपनी फिल्मों का बचा काम पूरा करने के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई. दोनों के बीच करीब 4 साल तक कोई संपर्क नहीं रहा. कभी-कभी बात हो जाती थी. लेकिन टीना मुनिम इस रिश्ते के टूटने से काफी दुखी थी. अम्बानी परिवार अनिल अम्बानी की शादी करना चाहता था और इसके लिए कई रिश्ते आ रहे थे लेकिन अनिल अम्बानी ने किसी दूसरी लड़की से शादी करने से साफ इंकार कर दिया।
जब परिवार के लोगों को ये बात समझ आई कि अनिल टीना से ही शादी करेंगे तो वो रिश्ते के लिए तैयार हो गए। इसके बाद अनिल अंबानी ने टीना मुनीम को फोन करके भारत लौटने को कहा। टीना मुनीम जब भारत लौटी तो अनिल अम्बानी ने उन्हें अपने पैरेंट्स से मिलवाया। इसके बाद दोनों के परिवार आपस में मिले और उन्होंने शादी के लिए रजामंदी दे दी।
पहले सगाई हुई उसके बाद साल 1991 में दोनों की शादी बड़े धूमधाम से हुई. ये शादी परंपरागत गुजराती तरीके से हुई. इस शादी में देश भर के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई.