Cricket में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में कौन प्लेयर है आगे विराट कोहली या रोहित शर्मा? Top Five Indian Batters Records vs Australia

IND-vs-Australia-300x169

Top Five Indian Batters Records vs Australia: तीन मैचों की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज 20 सितंबर से खेली जायेगी। एशिया कप के अंतिम मैच में जिस तरह से विराट कोहली का बल्ला चला है, इस एक वजह ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की चिंता तो जरूर ही बढ़ा दी होगी। इसके अलावा यहाँ पर एक और ऐसी बात है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बल्लेबाजी का रिकॉर्ड तो जबर्दस्त है। पुरे दुनिया भर में विराट कोहली इकलौते ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 700 से ज्यादा टी20 रन बना चुके हैं।

भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं शिखर धवन, वहीं तीसरे नंबर पर आता है कप्तान रोहित शर्मा का नाम। चौथे नंबर पर एमएस धोनी हैं और पांचवें नंबर पर युवराज सिंह।

Top Five Indian Batters Records vs Australia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 18 पारियों में 146.23 के स्ट्राइक रेट और 59.83 के औसत से कुल 718 रन बनाए हैं। वहीं धवन ने 13 पारियों में 139.35 के स्ट्राइक रेट और 28.91 की औसत से 347 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 पारियों में 133.61 के स्ट्राइक रेट और 22.71 की औसत से 318 रन बनाए हैं।

आकाश चोपड़ा से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज कितनी फायदेमंद होने वाली है? तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि  “टेंपलेट के हिसाब से देखे तो बहुत जयदा फायदा होने वाला है. टीम साथ में खेलेगी, खिलाड़ी अपने-अपने रोल को बेहतर से समझ पाएंगे और हमारी टीम जीतेगी तो और भी अच्छा लगेगा। लेकिन आपकी बात सही है कि ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां अलग होने वाली है। एक चीज है, ऑस्ट्रेलिया में जाकर आप प्रैक्टिस नहीं कर सकते, आपको कहीं ना कहीं तो खेलना पड़ेगा। मुझे लगता है कि दुबई में खेलना काफी सही रहता क्योंकि यहां कि पिच ऑस्ट्रेलिया से मिलती जुलती है। कम स्पिन ज्यादा बाउंस, तेज गेंदबाजों के लिए मदद। अगर भारत में क्यूरेटर ऐसी पिच बनाए तो सही रहेगा।” -आकाश चोपड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *