फिल्म 12th Fail में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाले विक्रांत मैसी को कंगना रनौत ने बताया था कॉकरोच, Vikrant Messey Biography

Vikrant Messey Biography

Vikrant Messey Biography: फिल्म 12th Fail में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाले विक्रांत मैसी को कंगना रनौत ने बताया था कॉकरोच, लोगों ने कहा था नहीं है वो हीरो मैटेरियल, फिल्मों के लिए उन्हें परफेक्ट नहीं समझा जाता था, अपने ही लोग जमकर ताने दिया करते थे। 10 सालों तक टीवी में काम करने के बाद भी माना जाता था फ्रेशर, लेकिन आज बन गए हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर। छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी दुनिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, हर जगह मचा रखी है धूम। 

सोशल मीडिया पर भी है लाखों की फैन फॉलोइंग। दोस्तों आज विक्रांत मैसी की एक्टिंग की पूरी दुनिया दीवानी है। उनके पास फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर्स की लाइन लगी हुई है। लेकिन यहां तक का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड और गॉड फादर के उन्होंने सिर्फ अपने टैलेंट के दम पर ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। 

Vikrant Messey Biography

विक्रांत का जन्म 3 अप्रैल, 1987 को मुंबई में रहने वाले एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जॉन मैसी है और मां का नाम आम्ना मैसी। विक्रांत के भाई का नाम मोहसिन है, और अपने भाई का विक्रांत का काफी सपोर्ट मिला है। अपनी स्कूल की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के सेंट एंथनी स्कूल से कंप्लीट की। स्कूल में विक्रांत एक एवरेज स्टूडेंट रहे हैं। पढ़ाई से ज्यादा उनका ध्यान एक्टिंग और डांसिंग में रहता था। स्कूल के सभी कल्चरल प्रोग्राम्स और इवेंट्स में वो पार्टिसिपेट किया करते थे। 

जब भी उन्हें पता चलता था कि आसपास शूटिंग हो रही है तो वो शूटिंग देखने पहुंच जाया करते थे। 12वीं में विक्रांत को सिर्फ 58 पर्सेंट मार्क्स मिले थे। इसके बाद उन्होंने आर. डी. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट की। 

कम उम्र में ही विक्रांत ने काम करना शुरू कर दिया था। बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि विक्रांत एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ प्रोफेशनल डांसर भी है। modern contemporary dance में उन्हें महारत हासिल है। और केवल 17 साल की उम्र में उन्होंने एक डांस एकेडमी में बतौर ट्रेनर काम करना भी शुरू किया था। एक समय पर जब उनके पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने एक कैफे में वेटर काम किया। विक्रांत वहां पर इसीलिए काम करते थे, क्योंकि उस कैफे में अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग आते रहते थे। इसका उन्हें फायदा भी मिला। 

विक्रांत पर एक प्रोड्यूसर की नजर पड़ी और उन्हें टीवी सीरियल ‘कहां हूं मैं’ में काम मिल गया। इस शो के लिए उन्हें 6 हजार रुपए एक एपिसोड के लिए मिलते थे। लेकिन ये शो कुछ लीगल पचड़ों में फंस गया और कभी ऑन एयर नहीं हो पाया। 

साल 2007 में विक्रांत ने ‘धूम मचाओ धूम’ टीवी सीरियल के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि इस शो से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। इसके बाद धर्म वीर और कुछ अन्य सीरियल में उन्होंने काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘बालिका वुध’ में श्याम सिंह के किरदार से मिली थी। साइड रोल होने के बावजूद विक्रांत की एक्टिंग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। 

विक्रांत जब फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे तो लोग अक्सर उन्हें कहा करते थे कि तू हीरो जैसा नहीं दिखता… तू कभी हीरो नहीं बन पाएगा। इन सब बातों से विक्रांत कई बार काफी निराश भी हो जाते थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। रणवीर सिंह की फिल्म ‘लूटेरा’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं। 

विक्रांत ने बताया था कि फिल्म लुटेरा के लिए वो पहली पसंद नहीं थे। बल्कि उन्हें तो पहले रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन जिस एक्टर को सिलेक्ट किया गया, उसने एंड मोमेंट पर काम करने से मना कर दिया। इस तरह विक्रांत को ये रोल मिला। आलिया भट्ट की फिल्म राजी में पहले लीड रोल विक्रांत को ही ऑफर हुआ था। लेकिन मेघना गुलजार का ये प्रोजेक्ट फ्लोर पर आ ही नहीं पा रहा था और बार-बार उसमें delay हो रहा था। इस कारण विक्रांत ने अपना नाम वापस ले लिया और ये रोल विक्की कौशल को मिला। फिल्म छपाक के लिए विक्रांत को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। 

इसके अलावा अब तक वो लिपस्टिक अंडर माई बुरखा, कार्गो, हसीन दिलरूबा, मुंबईकर, गैसलाइट जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। कुछ समय पहले आई फिल्म 12th fail से तो उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इस फिल्म के बाद उनकी गिनती इंडस्ट्री के दिग्गत एक्टर्स में की जाने लगी है। विक्रांत की एक्टिंग की सबसे अच्छी बात ये है कि वो खुद को नैचुरल रखना ही पसंद करते है। 

विक्रांत ओटीटी की दुनिया में भी एक बड़ा चेहरा माने जाते है। उन्होंने सबसे पहले साल 2017 में आई ‘राइज’ नाम की सीरीज में काम किया था। लेकिन असली पहचान उन्हें ‘मिर्जापुर’ मे बबलू पंडित के लोर से मिली थी। विक्रांत ने बताया था कि इस रोल के लिए उन्होंने द गॉड फादर फिल्म में अल पचीनो के रोल प्रेरणा ली थी। विक्रांत, इरफान खान को अपना रोल मॉडल मानते है। 

मेड इन हेवन, क्रिमिनकल जस्टिस और ब्रोकन बट ब्यूटिफुल जैसी कई सीरीज में अब तक विक्रांत नजर आ चुके हैं। सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटिफुल की शूटिंग के दौरान विक्रांत की मुलाकात शीतल ठाकुर से हुई थी। करीब 7 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 18 फरवरी 2022 को दोनों ने एक दूजे संग सात फेरे लिए और साथ में जीने मरने की कसम खाई। शीतल ठाकुर भी फिल्मी बैकग्राउंड से ही ताल्लुक रखती है और प्रोफेशनल एक्टर और मॉडल है। जल्द ही विक्रांत और शीतल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। 

एक बार विक्रांत को कंगना रनौत ने कॉकरोच बताया था। अब विक्रांत ने कंगना को शानदार सबक सिखाया। असल में 12th fail और कंगना की तेजस एक ही दिन रिलीज हुई थी। एक और जहां विक्रांत की फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला, वहीं कंगना की फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई। अब कंगना को अपनी गलती का अहसास हुआ और विक्रांत की एक्टिंग की तारीफ की। विक्रांत को खाने में आलू गोभी काफी पसंद है तो वहीं इटली उनकी फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। 

विक्रांत को महंगे परफ्यूम्स और जूतों का शौक है उनके पास एक अच्छा कलेक्शन भी है। विक्रांत के पास कई लग्जरी कार्स मौजूद है और वो एक बाइक लवर भी है। साल 2023 के आंकड़ों के मुताबिक विक्रंत की नेट वर्थ 25 करोड़ रुपए के आसपास है। इंस्टाग्राम पर विक्रांत के 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है। जल्द ही विक्रांत फिल्म यार जिग्री, सेक्टर 36 और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 

विक्रांत जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं, उसे देखते हुए यकीनन आगे चलकर वो कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम करेंगे। उनका डाउन टू अर्थ नेचर उन्हें एक अच्छा एक्टर होने के साथ साथ अच्छा इंसान भी बनाता है। 

तो दोस्तों ये थी विक्रांत मैसी की लाइफ से जुड़ी पूरी जानकारी। आपको उनकी कौन-सी फिल्म या सीरीज सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *